दिल्ली डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार के बहान विपक्षी एकता पर करारा हमला बोला है। पीएम मोदी बुधवार को कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी सरकार की कार्रवाई से कुछ लोग नाराज हैं, लेकिन वह भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद के खिलाफ इस लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे, भले ही उनके विरोधी उनके खिलाफ कितना भी बड़ा गठबंधन बना लें। उन्होंने यह बातें एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि नाराज और शोर मचाने वाले लोग पिछले नौ सालों में उनकी सरकार की बनाई गई ईमानदार व्यवस्था को नष्ट करना चाहते हैं, लेकिन वे अपनी साजिशों में सफल नहीं होंगे, क्योंकि उनकी लड़ाई उनसे नहीं, बल्कि आम लोगों से है।
प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनाने की विपक्षी दलों की पुरजोर कोशिशों को देखते हुए आया है। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के तकनीक के उपयोग ने सरकारी योजनाओं और अन्य व्ययों में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले को खत्म कर दिया। इससे कुछ लोगों के लिए भ्रष्टाचार के स्रोत रुक गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग गाली नहीं देंगे तो और क्या करेंगे।
उन्होंने कहा, “प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी), बिजली, पानी और शौचालय जैसी सरकारी योजनाओं ने गरीबों को सुरक्षा और सम्मान की भावना दी। इन योजनाओं से जमीनी स्तर पर बड़े बदलाव आए हैं। जिन लोगों को यह विश्वास दिलाया गया था कि वे देश के विकास पर बोझ हैं, वे आज विकास की कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं। शौचालय हो या साफ सफाई, हर वर्ग के लोगों का जीवन बेहतर बना है।“
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…