दिल्ली डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार के बहान विपक्षी एकता पर करारा हमला बोला है। पीएम मोदी बुधवार को कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी सरकार की कार्रवाई से कुछ लोग नाराज हैं, लेकिन वह भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद के खिलाफ इस लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे, भले ही उनके विरोधी उनके खिलाफ कितना भी बड़ा गठबंधन बना लें। उन्होंने यह बातें एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि नाराज और शोर मचाने वाले लोग पिछले नौ सालों में उनकी सरकार की बनाई गई ईमानदार व्यवस्था को नष्ट करना चाहते हैं, लेकिन वे अपनी साजिशों में सफल नहीं होंगे, क्योंकि उनकी लड़ाई उनसे नहीं, बल्कि आम लोगों से है।

प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन बनाने की विपक्षी दलों की पुरजोर कोशिशों को देखते हुए आया है। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के तकनीक के उपयोग ने सरकारी योजनाओं और अन्य व्ययों में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले को खत्म कर दिया। इससे कुछ लोगों के लिए भ्रष्टाचार के स्रोत रुक गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग गाली नहीं देंगे तो और क्या करेंगे।

उन्होंने कहा, “प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी), बिजली, पानी और शौचालय जैसी सरकारी योजनाओं ने गरीबों को सुरक्षा और सम्मान की भावना दी। इन योजनाओं से जमीनी स्तर पर बड़े बदलाव आए हैं। जिन लोगों को यह विश्वास दिलाया गया था कि वे देश के विकास पर बोझ हैं, वे आज विकास की कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं। शौचालय हो या साफ सफाई, हर वर्ग के लोगों का जीवन बेहतर बना है।“

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here