Subscribe for notification
ट्रेंड्स

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 22.71 तथा निफ्टी में 0.40 अंक की रही बढ़त

मुंबईः शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। विदेशी बाजारों के कमजोर रुझान के बावजूद स्थानीय स्तर पर एफएमसीजी, आईटी और टेक समेत सात समूहों में हुई लिवाली हुई, जिसके कारण  आज शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन उछाल लिया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 22.71 अंक बढ़कर 59655.06 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.40 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17624.05 अंक पर सपाट रहा। वहीं, बीएसई का मिडकैप 0.36 प्रतिशत टूटकर 24,844.97 अंक और स्मॉलकैप 0.27 प्रतिशत उतरकर 28,234.26 अंक पर आ गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3599 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1913 बिकवाली जबकि 1548 में लिवाली हुई वहीं 138 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 26 कंपनियां लाल जबकि शेष 24 हरे निशान पर रही।

बीएसई के सात समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान ऊर्जा 0.11, एफएमसीजी 0.83, हेल्थकेयर 0.21, आईटी 0.61, दूरसंचार 0.59 और टेक समूह के शेयर 0.49 प्रतिशत चढ़ गए जबकि शेष समूहों में 2.07 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.36 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान जर्मनी का डैक्स 0.13, जापान का निक्केई 0.33, हांगकांग का हैंगसेंग 1.57 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.95 प्रतिशत उतर गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 94 अंक की गिरावट लेकर 59,538.79 अंक पर खुला लेकिन मजबूत लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 59,781.36 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद हुई बिकवाली के दबाव में यह लगातार गिरता हुआ दोपहर तक 59,412.81 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। संभलने की कोशिशों की बदौलत अंत में यह पिछले दिवस के 59,632.35 अंक के मुकाबले 0.04 प्रतिशत बढ़कर 59,655.06 अंक पर पहुंच गया।

वहीं, निफ्टी 15 अंक बढ़कर 17,639.75 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 17,663.20 अंक के उच्चतम जबकि 17,553.95 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,624.45 अंक की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 17,624.05 अंक पर सपाट रहा।

इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में आईटीसी 1.99, टीसीएस 1.84, विप्रो 1.42, एशियन पेंट 1.27, एचसीएल टेक 1.09, एचडीएफसी 0.64, कोटक बैंक 0.51, बजाज फाइनेंस 0.44, इंफोसिस 0.29, सन फार्मा 0.28, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.20, पावरग्रिड 0.19, रिलायंस 0.14 और एचडीएफसी बैंक 0.11 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, टेक महिंद्रा 2.26, मारुति 1.86, टाटा स्टील 1.71, अल्ट्रासिमको 1.49, टाटा मोटर्स 1.22, आईसीआईसीआई बैंक 1.13, बजाज फिनसर्व 1.12, इंडसइंड बैंक 1.11, भारती एयरटेल 0.95, एलटी 0.85, एक्सिस बैंक 0.58, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.48, एसबीआई 0.32, टाइटन 0.14, नेस्ले इंडिया 0.08 और एनटीपीसी ने 0.03 प्रतिशत का नुकसान उठाया।

General Desk

Recent Posts

कम हो सकती है EMI, RBI ने लगातार दूसरी 0.25% घटाई ब्याज दर

मुंबईः आपके होम लोन की ईएमआई कम हो सकती है। RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में…

4 hours ago

अमेरिका आज से चीन की वस्तुओं पर वसूलेगा 104% टैरिफ, डोनाल्ड ट्रम्प ने दो दिन पहले दी थी 50% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की धमकी

वाशिंगटनः अमेरिका ने चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगा दी है। बढ़ी हुईं दरें आज से प्रभावी हो गई हैं।…

9 hours ago

अमेरिका और चीन में ट्रेड वार की संभावनाः  चीन ने कहा… ट्रेड वॉर हुआ, तो हम तैयार हैं, डोनाल्ड ट्रम्प ने दी है 50% एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी

बीजिंगः टैरिफ को लेकर अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की संभावना बढ़ गई है। अमेरिका ने चीन पर…

1 day ago

शेयर बाजार में तेजीः सेंसेक्स 1200 से ज्यादा अंक चढ़ा, निफ्टी में 400 अंक की तेजी

मुंबईः घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है। कल की बड़ी गिरावट के बाद संभलकर…

1 day ago

PM मोदी ने रामेश्वरम में एशिया के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज किया उद्घाटन, 5 मिनट में 22 मीटर ऊपर उठेगा नया पम्बन ब्रिज

रामेश्वरः तमिलनाडु के रामेश्वरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एशिया के पहले वर्टिकल लिफ्ट स्पैन रेलवे ब्रिज (नए…

3 days ago