Subscribe for notification
ट्रेंड्स

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 22.71 तथा निफ्टी में 0.40 अंक की रही बढ़त

मुंबईः शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। विदेशी बाजारों के कमजोर रुझान के बावजूद स्थानीय स्तर पर एफएमसीजी, आईटी और टेक समेत सात समूहों में हुई लिवाली हुई, जिसके कारण  आज शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन उछाल लिया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 22.71 अंक बढ़कर 59655.06 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.40 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17624.05 अंक पर सपाट रहा। वहीं, बीएसई का मिडकैप 0.36 प्रतिशत टूटकर 24,844.97 अंक और स्मॉलकैप 0.27 प्रतिशत उतरकर 28,234.26 अंक पर आ गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3599 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1913 बिकवाली जबकि 1548 में लिवाली हुई वहीं 138 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 26 कंपनियां लाल जबकि शेष 24 हरे निशान पर रही।

बीएसई के सात समूहों में तेजी का रुख रहा। इस दौरान ऊर्जा 0.11, एफएमसीजी 0.83, हेल्थकेयर 0.21, आईटी 0.61, दूरसंचार 0.59 और टेक समूह के शेयर 0.49 प्रतिशत चढ़ गए जबकि शेष समूहों में 2.07 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.36 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर शेष में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान जर्मनी का डैक्स 0.13, जापान का निक्केई 0.33, हांगकांग का हैंगसेंग 1.57 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.95 प्रतिशत उतर गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 94 अंक की गिरावट लेकर 59,538.79 अंक पर खुला लेकिन मजबूत लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 59,781.36 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद हुई बिकवाली के दबाव में यह लगातार गिरता हुआ दोपहर तक 59,412.81 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। संभलने की कोशिशों की बदौलत अंत में यह पिछले दिवस के 59,632.35 अंक के मुकाबले 0.04 प्रतिशत बढ़कर 59,655.06 अंक पर पहुंच गया।

वहीं, निफ्टी 15 अंक बढ़कर 17,639.75 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 17,663.20 अंक के उच्चतम जबकि 17,553.95 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,624.45 अंक की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 17,624.05 अंक पर सपाट रहा।

इस दौरान सेंसेक्स की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में आईटीसी 1.99, टीसीएस 1.84, विप्रो 1.42, एशियन पेंट 1.27, एचसीएल टेक 1.09, एचडीएफसी 0.64, कोटक बैंक 0.51, बजाज फाइनेंस 0.44, इंफोसिस 0.29, सन फार्मा 0.28, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.20, पावरग्रिड 0.19, रिलायंस 0.14 और एचडीएफसी बैंक 0.11 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, टेक महिंद्रा 2.26, मारुति 1.86, टाटा स्टील 1.71, अल्ट्रासिमको 1.49, टाटा मोटर्स 1.22, आईसीआईसीआई बैंक 1.13, बजाज फिनसर्व 1.12, इंडसइंड बैंक 1.11, भारती एयरटेल 0.95, एलटी 0.85, एक्सिस बैंक 0.58, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.48, एसबीआई 0.32, टाइटन 0.14, नेस्ले इंडिया 0.08 और एनटीपीसी ने 0.03 प्रतिशत का नुकसान उठाया।

General Desk

Recent Posts

रविवार से शुरू होगा हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम, इजरायल कैबिनेट ने दी मंजूरी, पहले फेज में 33 बंधकों को रिहा करेगा हमास

यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…

20 hours ago

महाकुंभ में यूपी के हर जिले पर बरस रही हैं ‘लक्ष्मी’, हर छोटे-बड़े कारीगरों को मिला काम, 10 हजार करोड़ रुपये के ज्यादा का आर्डर

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…

20 hours ago

केजरीवाल सरकार ने विश्वविद्यालय विशेष बस सेवा बंद की, कभी भी छात्रों को सुविधाएं देने पर नहीं किया विचारः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…

1 day ago

बीजेपी का संकल्प पत्रः पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर, होली-दिवाली में एक-एक सिलेंडर मुफ्त में देने का वादा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…

1 day ago

पूरी तरह कामयाब नहीं हुई SpaceX के स्टारशिप की 7वीं टेस्टिंग, बूस्टर लॉन्चपैड पर वापस आयास लेकिन स्पेसशिप में ऑक्सीजन लीक, आसमान में हुआ ब्लास्ट

विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…

2 days ago

बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज जारी करेगी संकल्प पत्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…

2 days ago