दिल्लीः आज राजस्थान को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल माध्यम से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर में उपस्थित रहेंगे। हालांकि इस ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी। यह जयपुर, अलवर और गुड़गांव होते हुए राजस्थान के अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच दौड़ेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, 12 अप्रैल को गाड़ी संख्या 09617, जयपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा जयपुर से 11 बजे रवाना होकर 16.00 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। उद्घाटन स्पेशल रेलसेवा मार्ग में गांधीनगर जयपुर, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू और गुड़गांव स्टेशनों पर रुकेगी।

उन्होंने बताया कि अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत रेलसेवा का नियमित संचालन 13 अप्रैल से किया जाएगा। गाड़ी संख्या 20977, अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा 13 अप्रैल से सप्ताह में छह दिन (बुधवार को छोड़कर) अजमेर से 06.20 बजे रवाना होकर जयपुर 07.50 बजे पहुंचेगी और 07.55 बजे प्रस्थान करेगी। फिर अलवर 09.35 बजे पहुंचेगी और 09.37 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद गुडगांव 11.15 बजे पहुंचेगी और 11.17 बजे प्रस्थान कर 11.35 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20978, दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा 13 अप्रैल से सप्ताह में छह दिन (बुधवार को छोड़कर) दिल्ली कैंट से 18.40 बजे रवाना होकर गुडगांव 18.51 बजे पहुंचेगी और 18.53 बजे प्रस्थान करेगी। फिर अलवर 20.17 बजे पहुंचेगी और 20.19 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद जयपुर 22.05 बजे पहुंचेगी और 22.10 बजे प्रस्थान कर 23.55 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 12 वातानुकुलित चेयरकार, दो वातानुकुलित एक्जीक्यिूटिव चेयरकार और दो ड्राइविंग कार श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here