दिल्लीः अगर आप एक पारिवारिक कार खरीदना चाहते हैं, तो  फोर्स सिटीलाइन आपके लिए बेहत ऑप्शन हो सकती है। इस कार में आपका पूरा परिवार सफर कर सकता है। आपको बता दें कि फोर्स मोटर्स इंडियन मार्केट में अपनी ऑफ-रोड एसयूवी गुरखा के साथ ही कॉमर्शियल पैसेंजर गाड़ियों के लिए जानी जाती है। मौजूदा समय में पैसेंजर वीइकल सेगमेंट में फोर्स सिटीलाइन एमयूवी का अलग ही क्रेज है, क्योंकि यह सबसे बड़ी पैसेंजर गाड़ी मानी जाती है। फोर्स मोटर्स ने इस साल सिटीलाइन को अपग्रेड कर दिया है, जिसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें अब ड्राइवर लगाकर कुल 10 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। ऐसे में जो लोग बड़ी फैमिली कार लेने की सोचते हैं, उनके लिए 2023 फोर्स सिटीलाइन बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। तो चलिए अब हम आपको नई फोर्स सिटीलाइन मल्टी यूटिलिटी वीइकल की कीमत और खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं।

कीमतः 2023 फोर्स सिटीलाइन को सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 15,93,953 रुपये है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस प्राइस रेंज में क्रेटा के कई मॉडल आ जाते हैं और यहां तक क्रेटा के टॉप वैरिएंट से यह 3 लाख रुपये से ज्यादा सस्ती है।

कंफर्टेबल सीटिंगः फोर्स सिटीलाइन के लुक-फीचर्स और सीटिंग पोजिशन की बात करें तो इसका फ्रंट फेसिया पुराने मॉडल के मुकाबले बिल्कुल नया है, जिसमें अपमार्केट ग्रिल्स लगे हैं। देखने में यह एमयूवी अच्छी लगती है। बाद बाकी इसमें सभी फ्रंट फेसिया सीट्स लगे हैं, जिनका लेआउट 2+3+2+3 है। इस एमयूवी के सेकेंड रो में 60:40 स्प्लिट बकेट सीट्स लगे हैं, इसकी वजह से पैसेंजर को सीट पकड़ने में आसानी होती है।

फीचर्स और पावर2023 फोर्स सिटीलाइन के फीचर्स की बात करें तो इसमें सभी 4 पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, रियर ऑक्यूपेंट्स के लिए भी एसी, एबीएस, ईबीडी समेत अन्य खूबियां थीं। वहीं, इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 2.6 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो डीजल इंजन लगा है, जो कि 91 bhp की पावर और 250 Nm पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। सिटीलाइन में 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here