दिल्लीः पूरे उत्तर भारत में आज हनुमान जंयती धूमधाम से मनाई जा रही है। आज चैत्र माह का पूर्णिमा है और आपको बता दें कि हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस बार हनुमान जन्मोत्सव 6 अप्रैल 2023 को मनाया जा रहा है। हिंदू धर्म में भगवान हनुमान की पूजा-उपासना का विशेष महत्व होता है। महावीर हनुमान जी को देवाधिदेव महादेव का 11वां अवतार माना जाता है और इन्हें चिरंजीवी रहने का आशीर्वाद प्राप्त है, जिसका मतलब है कि भगवान हनुमान आज भी पृथ्वी पर मौजूद हैं। हनुमान जन्मोत्सव पर जो भक्त हनुमान जी की पूजा उपासना करते हैं उसके सभी तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं।

वैदिक शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी के प्रसन्न होने पर वह व्यक्ति के जीवन में आने वाले सभी तरह के संकटों से मुक्ति दिलाते हैं। जिन लोगों के ऊपर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है उनको शनि संबंधित किसी भी तरह का कोई दोष नहीं लगता है। ऐसी मान्यता है कि शनिदेव जिनकी द्दष्टि अशुभ मानी जाती है हनुमानजी के भक्तों पर कभी भी अपनी अशुभ छाया को नहीं रखते हैं। शनि की महादशा का शुभ प्रभाव, शनि संबंधी दोष और साढ़ेसाती का बुरा प्रभाव हनुमान जी भक्तों पर नहीं रहता है। हनुमान जन्मोत्सव के दिन अगर कुछ ज्योतिष उपाय किया जाय तो इसका शुभ फल हमेशा मिलता है। इस उपाय से हनुमानजी के साथ-साथ शनिदेव का भी आशीर्वाद हासिल होता है। आइए जानते हैं हनुमान जन्मोत्सव पर कौन-कौन से उपाय किया जा सकता है।
ज्योतिष उपायः

  • महावीर हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान जन्मोत्सव पर बजरंगबली को लौंग वाला पान का बीड़ा जरूर चढ़ना चाहिए। पान के बीड़े के साथ हनुमान जी को बादाम भी अर्पित करें। फिर इसको एक काले रंग के वस्त्र में लपेटकर घर के दक्षिण दिशा में रख दें। इस बात का ध्यान रखें कि जहां पर इसे रखें वहां पर किसी की नजर न पड़े। फिर हनुमान चालीसा के दूसरे दिन इस कपड़े को लेकर शनि मंदिर में रखे दें। इस उपाय से व्यक्ति की कुंडली में शनि साढ़ेसाती का दुष्प्रभाव दूर हो जाता है।
  • ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों के जीवन में शनि संबंधी दोष होता है उनके लिए हनुमान जन्मोत्सव बहुत खास रहता है। कुंडली से शनि साढ़ेसाती और ढैय्या के अशुभ प्रभाव से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर में जाकर हनुमानजी की प्रतिमा के सामने बैठकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • जीवन में अगर आपके ऊपर बुरी आत्माओं या नकारात्मक ऊर्जाओं का साया है तो हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी को चने और बूंदी का भोग अर्पित करें। भगवान हनुमान को बूंदी के लड्डू बहुत ही प्रिय होता है और इससे वह जल्दी प्रसन्न होते हैं।
  • जिन लोगों की कुंडली में शनि की महादशा अच्छी नहीं चल रही है तो उनको इससे छुटकारा पाने के लिए हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाकर विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए । इस उपाय से हनुमानजी जल्द प्रसन्न होते हैं साथी ही शनि देव भी। ऐसे में जातक की कुंडली से शनि का अशुभ प्रभाव कम हो जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here