Subscribe for notification
ट्रेंड्स

BJP Foundation Day Live:पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद जैसी बुराइयों से देश को मुक्ति दिलाने का संकल्प दोहराया

दिल्ली: आज छह अप्रैल यानी बीजेपा का स्थापना दिवस है। पार्टी आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर देशभर में पार्टी मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दीनदयाल मार्ग पर स्थित पार्टी मुख्यालय में मुख्य समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के तमाम आला नेता मौजूद रहे। इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को हनुमान जयंती की बधाई दी और कहा कि भारत हनुमान जी की तरह शक्तिशाली है, लेकिन 2014 से पहले उसे अपने समार्थ्य का अहसास ही नहीं था। उन्होंने कहा कि आज भारत अपनी ताकत जानता है, पहचानता है। प्रधानमंत्री ने हनुमान जयंती और बीजेपी के स्थापना दिवस के संयोग से ऐसा चित्र उकेरा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के दिल बाग-बाग हो गए। उन्होंने बजरंगबलि की शक्तियों की याद दिलाकर कहा कि भारत भी वही हनुमान है जिसे 2014 से पहले अपनी ताकत का आभास ही नहीं था। आज भारत अपने शक्तियों को पहचानकर सफलता को सीढ़ियां चढ़ रहा है। उन्होंने हनुमान जी के जीवन चरित को भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी सरकार के अभियान से भी जोड़ दिया। पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचारियों की राक्षसों से करते हुए कहा कि हनुमान वक्त पड़ने पर उतने ही कठोर भी हो जाते थे।

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद जैसी बुराइयों से देश को मुक्ति दिलाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि देश को लूटने वालों के खिलाफ जितना भी कठोर होने की जरूरत पड़े, होना चाहिए और होंगे। उन्होंने कहा, ‘हनुमान जी की एक और बात से प्रेरणा मिलती रहती है हमें। जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था, तब वो उतने ही कठोर भी हो गए थे। इसी तरह जब भ्रष्टाचार की बात आती है, परिवारवाद की बात आती है, कानून-व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है- मां भारती को इन बुराइयों से मुक्ति दिलाने के लिए। कठोर होना पड़े तो कठोर भी हों।’

उन्होंने कहा कि वर्चुअल संबोधन में कहा, ‘हनुमान जी के पास असीम शक्ति है, लेकिन इस शक्ति का इस्तेमाल वो तभी कर पाते हैं जब स्वयं पर से उनका संदेह समाप्त होता है। 2014 से पहले भारत की भी तो यही स्थिति थी। अथाह समार्थ्य से भरपूर, लेकिन संदेहों से घिरा हुआ देश का नागरिक। आज भारत उस बजरंगबलि की महाशक्ति की तरह अपने अंदर सुप्त शक्तियों का आभास कर चुका है।’ पीएम ने कहा कि आज का भारत बड़ी से बड़ी और कठिन से कठिन चुनौतियों से घबराता नहीं बल्कि उसका सामना करता है और उन चुनौतियों पर विजय पाता है। मोदी ने कहा, ‘आज भारत समंदर जैसी विशाल चुनौतियों को पार करने, उनका मुकाबला करने में पहले से कहीं ज्यादा सक्षम है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि बीजेपी कार्यकर्ता भी हनुमान जी के जीवन-आदर्शों से ही प्रेरित होकर काम करते हैं। उन्होंने कहा कि एक-एक बीजेपी कार्यकर्ता के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है, इसलिए वो राष्ट्र के लिए सबकुछ करते हैं और अपने लिए कुछ नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हनुमान जी के ऐसे ही गुणों से हम सभी भाजपा कार्यकर्ता, हमारी पार्टी प्रेरणा पाते हैं। हनुमान जी सबकुछ कर सकते हैं, सबके लिए करते हैं, लेकिन अपने लिए कुछ नहीं करते। इदम् रामाय, इदम नमम। यही तो भाजपा की प्रेरण है। इदम राष्ट्राय, इदम नमम।’

उन्होंने कहा कि हमारे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा क्या है- आज की आधुनिक परिभाषा में जिन बातों का बार-बार जिक्र किया जाता है। वो है- कैन डू एटिट्यूड। अगर हनुमान जी का पूरा जीवन देखें तो डगर-डगर पर, पल-पल हनुमान जी के भीतर की कैन डू एटिट्यूट, कैन डू संकल्पशक्ति उनको हर प्रकार की सफलता लाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करती है। कहा भी गया है- कवन सो काज कठिन जग मांही, जो नहीं होई तात तुम्हीं पाई। यानी, ऐसा कोई भी काम नहीं है जो पवन पुत्र हनुमान कर नहीं सकते।’

पार्टी की स्थापना दिवस के मौक पर आयोजित समारोह में पीएम मोदी ने अपने संबोधन की की शुरुआत में कहा कि भारत की सफलता में हनुमान जी का आशीर्वाद भी प्राप्त है। उन्होंने कहा, ‘आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुान जी की जयंती मना रहे हैं। बजरंगबलि के नाम का घोष चारों तरफ गूंजा रहा है। हनुमान जी का जीवन, उनके जीवन के प्रमुख प्रसंग आज भी हमें भारत की विकास यात्रा में प्रेरणा देते हैं, पुरुषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं और हमारी सफलता में कहीं-कहीं उन महान शक्ति के आशीर्वाद प्रतिबिंबित होते हैं।’

General Desk

Recent Posts

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

4 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

4 hours ago

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

17 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

18 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

18 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago