Subscribe for notification
ट्रेंड्स

बिहार हिंसाः शाह ने राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर से की बात, अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बल भेजने का फैसला

पटनाः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार के दौरे पर है। यहां वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस बीच बिहार के नालंदा में हालात गंभीर बने हुए हैं। आपको बता दें कि बिहार शरीफ (Bihar Sharif News) में शनिवार को एक बार फिर स्थिति बिगड़ने के बाद इलाके में धारा-144 हटाकर कर्फ्यू (Curfew in Bihar Sharif) लगा दिया गया। यही नहीं इंटरनेट भी बंद रखा गया है। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर से बात की। इस दौरान शाह ने हालात का जायजा लिया और बिहार की कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की। बताया जाता है कि गृहमंत्रालय ने बिहार में अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बल भेजने का फैसला लिया है। इसके लिए बिहार सरकार ने भी अनुरोध किया था।

उधर, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे। इस संबंध में बिहार पुलिस की ओर से लगातार कई ट्वीट कर जानकारी दी जा रही है और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की जा रही है। डीएम-एसपी खुद क्षेत्र में कैंप कर रहे। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही है। वहीं बात करें रोहतास जिले के सासाराम की तो वहां बम ब्लास्ट (Sasaram Bomb Blast) की सूचना से हड़कंप मच गया। करीब 5 से 6 लोग इस धमाके में घायल हुए हैं। एक स्कूटी भी बरामद हुई है। एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। यहां भी पुलिस ने लोगों को घरों में रहने, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और शांति की अपील की है।

दरअसल, बिहार के सासाराम और नालंदा स्थित बिहार शरीफ में गुरुवार को रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प हुई। इस दौरान भारी पत्थरबाजी और बवाल हुआ था। हालांकि, प्रशासन की ओर से जल्द ही स्थिति को संभालने की कोशिशें हुई। जिसके चलते शुक्रवार को हालात सामान्य रहे। राज्य पुलिस मुख्यालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया कि सासाराम और बिहार शरीफ में ‘सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई है।’ पुलिस की ओर से ये भी बताया गया कि सासाराम में हिंसा और आगजनी के सिलसिले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं नालंदा के बिहार शरीफ में हुई हिंसा के मामले में 27 लोगों को पकड़ा गया। अभी ये जानकारी आई ही थी कि शनिवार देर शाम नालंदा और सासाराम दोनों जगह से बड़े अपडेट सामने आए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार शरीफ में एक शख्स गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद तुरंत ही उसे पटना रेफर कर दिया। दो और लोगों के सामान्य रूप से घायल होने की सूचना है। जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा। वहीं बिहार शरीफ में हालात बिगड़ने लगे तो प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लागू कर दिया। लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। पूरे मामले को लेकर बिहार पुलिस की ओर से शनिवार देर रात में बैक-टू-बैक कई ट्वीट किए गए। इसमें बताया गया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती संवेदनशील जगहों पर की गई है। वरिष्ठ अधिकारी, महिला पुलिस को भी तैनात किया गया है। निरंतर पुलिस टीम गश्त कर रही है। यही नहीं हालात के नियंत्रण को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल भी भेजी जा रही है।

बिहार पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में ऐहतियातन डेरा डाले हुए हैं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक नालंदा घटनास्थल पर कैम्प कर रहे। आयुक्त पटना प्रमंडल और पुलिस महानिरीक्षक, पटना भी नालंदा में हैं। वहां प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा, शांति स्थापित करना और सामजिक समरसता बनाए रखना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है। सभी लोगों से अपील की गई है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में, सौहार्द के लिए और कानून व्यवस्था के नियंत्रण में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

कोई भी कठिनाई होने पर और बिगड़े हालात की स्थिति पर तत्काल स्थानीय थानाध्यक्ष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक या जिलाधिकारी से सम्पर्क कर सूचित करें। धारा-144 लागू है। जिसमें भीड़ लगाकर उपद्रव करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इंटरनेट की सेवाएं भी बंद कर दी गई है। सोशल मीडिया पर कमेंट करने से बचने की सलाह दी गई है। पुलिस ने कहा कि अफवाहों पर कृपया ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

वहीं,  रोहतास के सासाराम में बम ब्लास्ट से 6 लोगों के घायल होने की सूचना है। एक स्कूटी भी मिली है। एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है। हालांकि बिहार पुलिस ने कहा कि पहली नजर में यह साम्प्रदायिक घटना प्रतीत नहीं हो रही। दूसरी ओर, पुलिस ने बताया कि सासाराम में स्थिति पूर्णतः सामान्य है। आम लोगों से अपील की गई है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने पर गंभीर कार्रवाई की जायेगी। पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती इलाके में है। लगातार गश्ती भी की जा रही है।

General Desk

Recent Posts

रूसी हथियारों का बाजार हथिया रहा भारत, सस्ता कर्ज और लंबे समय तक के लिए दे रहा है कर्ज, ब्राजील-अर्जेंटीना समेत 20 देशों में भेजे डिप्लोमैट

दिल्लीः हथियार खरीदने वाले देशों को भारत सस्ते और लंबे समय तक के लिए कर्ज देने की पेशकश कर रहा…

15 hours ago

कौन बनेगा बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम आवास पर हुई बैठक, एक हफ्ते में हो सकता है नड्डा के उत्तराधिकार का फैसला

दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

16 hours ago

कंबल ओढ़ने पर हो जाएंगे मजबूर, बस फॉलो करें ये टिप्स, आपका कुलर देगा AC को टक्कर

दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…

4 days ago

‘एक सभ्य समाज की क्या है पहचान, जानिये ‘ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दमदार विचार

दिल्लीः  कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…

4 days ago

जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसीः बॉलीवुड की इन फिल्मों ने रुपहले पर्दे पर इतिहास के इस दर्दनाक दृश्य को उकेरा

दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…

4 days ago

कोलकाता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का दिया आदेश, वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना

कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…

5 days ago