Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
महावीर हनुमान जी हर लेंगे आपके सारे कष्ट, बस मंगलवार को कर लें ये उपाय - Prakhar Prahari
Subscribe for notification

महावीर हनुमान जी हर लेंगे आपके सारे कष्ट, बस मंगलवार को कर लें ये उपाय

Upay Mangalwar Ke : आज मंगलवार (Mangalwar) यानी पवन पुत्र हनुमान जी का वार है।  वैदिक मान्यता के मुताबिक मंगलवार का संबंध जहां मंगल ग्रह से है,  वहीं इसे हनुमान जी का दिन भी कहा जाता है। इतना ही नहीं मंगल  को ऊर्जा का कारक माना जाता है। हनुम्ान जी को बल, बुद्धि और विद्या का निधान कहा जाता है। प्रसन्न होने पर हनुमान जी अपने भक्तों की सारी पीड़ा पलभर में हर लेते हैं।

संकट या परेशानी के समय मनुष्य की ऊर्जा में हानि होती है। मान्यता के मुताबिक यदि संकटग्रस्त व्यक्ति मंगलवार के दिन हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए कुछ खास उपाय करें तो कुछ ही समय में उसकी परेशानी दूर हो सकती है और किस्मत भी बदल सकती है।

हनुमान जी की कृपा पाने के लिए भगवान राम का सुमिरन करना चाहिए और नित्य हनुमान चालीसा  का पाठ करना चाहिए। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन भक्त उन्हें कई तरह के प्रसाद का भोग लगाते हैं और कई प्रकार की चीजें भी भेंट करते हैं। ऐसा करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है।

आइए आपको बताते हैं मंगलवार के दिन हनुमान जी को क्या चढ़ाया जा सकता है…

  • हनुमान जी को मंगलवार को बूंदी का भोग लगाया जाता है।
  • मंगलवार के दिन हनुमान जी को बेसन के लड्डूओं का भोग लगाना चाहिए।
  • हनुमान जी को सिंदूर अति प्रिय है। मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर अर्पित किया जाता है।
  • सिंदूर में चमेली के तेल को मिलाकर हनुमान जी को लगाया जाता है, जिसे चोला चढ़ाना बोला जाता है।
  • हनुमान जी को आप किसी भी फूलों की माला अर्पित कर सकते हैं लेकिन उन्हें गेंदे के फूल बहुत पसंद हैं।
  • आप हनुमान जी को चरणों में गुलाब का फूल भी अर्पित कर सकते हैं।
  • मंगलवार और शनिवार के दिन आप हनुमान जी को लाल कपड़ा चढ़ा सकते हैं।
  • बजरंगबली को लाल रंग बहुत प्रिय है. ऐसे में आप उन्हें लाल कपड़ा या लाल ओढ़नी चढ़ा सकते हैं।

मंगलवार  (Mangalwar) को जरूर करें ये काम…

  • मंगलवार  (Mangalwar) को जरूर राम मंदिर में जाएं। हनुमान जी (Hanuman Ji) के श्री रूप के मस्तक का सिंदूर दाहिने हाथ के अंगुठे से लेकर सीता माता के श्री रूप के श्री चरणों में लगा दें और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना करें
  • शनिवार या मंगलवार  (Mangalwar) के दिन सुबह धागे में चार मिर्चें नीचे तथा तीन मिर्चें ऊपर और बीच में नीबू पिरोकर घर और व्यवसाय के दरवाजे पर लटका दें। इससे नकारात्मकता समाप्त होती है और सकारात्मकता का संचार होता है
  • काले तिल, जौ का आटा और तेल मिला कर आटा गूंथ लें। इस आटे से एक रोटी बना कर उस पर तेल और गुड़ चुपड़ कर जिस को नजर लगी हो उस पर से सात बार उवारकर भैंसे को खिलाएं। शनिवार अथवा मंगलवार (Mangalwar) को यह उपाय करें
  • छोटा बच्चा अधिक रोता हो तो रविवार अथवा मंगलवार  (Mangalwar) के दिन नीलकंठ का पंख लेकर जिस पलंग पर बच्चा सोता है उसमें लगा दें। शीघ्र ही बच्चे का रोना समाप्त हो जाएगा
  • छोटा बच्चा सोते समय डर जाता हो तो मंगलवार  (Mangalwar) अथवा रविवार के दिन फिटकरी का एक टुकड़ा बच्चे के सिरहाने रख दें
  • शनिवार के दिन हनुमान जी (Hanumanji) के मन्दिर में जाएं और उनके श्री रूप के कंधों पर से सिन्दूर लाकर नजर लगे व्यक्ति के भाल-प्रदेश पर लगाने से नजर का प्रभाव समाप्त हो जाता है
  • मंगलवार  (Mangalwar) को शाम के समय हनुमान जी (Hanumanji)  को केवड़े का इत्र व गुलाब की माला चढ़ाएं। हनुमान जी को खुश करने का यह सबसे सरल उपाय है
  • जीवन की समस्त समस्याओं के निवारण के लिए हनुमान जी (Hanumanji)  के मंदिर में जाएं और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें
  • मंगलवार  (Mangalwar) की शाम को हनुमान (Hanumanji)  मंदिर में जाएं और एक सरसों के तेल का और एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं तत्पश्चात वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • हनुमान जी (Hanumanji)  की कृपा पाने का ये कुछ अचूक उपाय है। ये खास उपाय आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं और सभी कष्टों का निवारण कर सकते हैं।
General Desk

Recent Posts

गाजा पहुंचे नेतन्याहू, इजरायल-हमास जंग के बीच सैन्य ठिकानों का दौरा किया

दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…

3 days ago

इमोशनल टेंशन से टूटा रहमान का रिश्ता, 29 साल बाद पत्नी सायरा से अलग हुए, लिखा- उम्मीद थी 30 साल पूरे कर लेंगे

मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…

3 days ago

भारत-चीन के बीस सीधी उड़ान शुरू करने पर चर्चा, मानसरोवर यात्रा फिर शुरू करने पर भी G20 में बातचीत

दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…

3 days ago

21 से 24 नवंबर तक भाग्यनगर में लोकमंथन का आयोजन, राष्ट्रपति मुर्मू 22 को करेंगी उद्घाटन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…

4 days ago