दिल्लीः बेहतरीन लुक से बाइक प्रेमियों का दिल जातने वाली करिज्मा अब नए अवतार में अपने चाहने वालों को रिझाने के लिए आ रहा है। एक जमाने में भारतीय युवाओं की फेवरेट बाइक मानी जाने वाली हीरो करिज्मा को इस साल नई हीरो करिज्मा को इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है। नई करिज्मा अपने पुराने मॉडल के मुकाबले बेहतर लुक-फीचर्स और नए इंजन से लैस होगी। हीरो मोटोकॉर्प अपनी दो और पॉपुलर मोटरसाइकल पर काम कर रही है, जो कि हीरो एक्सपल्स 400 (Hero XPulse 400) और हीरो एक्सट्रीम 400एस (Hero Xtreme 400S) है। चलिए, आपको बताते हैं कि नेक्स्ट जेनरेशन हीरो करिज्मा कब लॉन्च हो सकती है और इसमें क्या कुछ खास देखने को मिलेंगे?
नई हीरो करिज्मा (New Hero Karizma) को ब्रैंड न्यू इंजन और नए प्लैटफॉर्म के साथ पेश किया जाएगा। पुरानी करिज्मा में 223cc का एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलता था, जो कि 20bhp की पावर जेनरेट करता था। वहीं, नई हीरो करिज्मा में ज्यादा पावरफुल 210cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा और यह 25bhp पावर के साथ ही 30Nm का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इस मोटरसाइकल में 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे।
नई हीरो करिज्मा के लुक और फीचर्स की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देखने में यह पुरानी करिज्मा से काफी मिलती-जुलती होगी। दरअसल, अपने फेयरी लुक की वजह से हीरो की यह मोटरसाइकल युवाओं में काफी लोकप्रिय थी। अब नई करिज्मा के जरिये कंपनी प्रीमियम मोटरसाइकल सेगमेंट में बजाज और सुजुकी के साथ ही टीवीएस और यामाहा जैसी कंपनियों से मुकाबला करेगी।
आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प प्रीमियम और ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकल सेगमेंट में अच्छा नहीं कर पा रही है। वहीं, कम्यूटर सेगमेंट में यह देश-दुनिया में अपना जलवा बिखेर रही है। आने वाले समय में कंपनी अपनी प्रीमियम बाइक में लुक और फीचर्स के साथ ही पावर पर काफी काम करने जा रही है, जिसके कि वह युवाओं को बेहतर विकल्प दे सके और बाकी टू-व्हीलर कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सके।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर स्टेशन का कायाकल्प…
जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…
जयपुरः यात्रियों को सुगम, तीव्र और पर्यावरण अनुकूल यातायात की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में पश्चिमत्तर रेलवे तेजी…
संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…
दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…
दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…