स्पोर्ट्स डेस्कः साउथ अफ्रीका ने टी-20 क्रिकेट में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। दक्षिण अफ्रीका ने रविवार शाम सेंचुरियन मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर चेज कर लिया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 258 रन का पहाड़ स्कोर खड़ा किया। अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों ने 259 रन के टारगेट को 7 गेंद रहते हासिल कर लिया। इस जीत से सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया। टीम के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े रन चेज का रिकॉर्ड भी दर्ज है। इस ऐतिहासिक जीत में रीजा हैनरिक और क्विंटन डीकॉक ने अहम भूमिका निभाई। हैनरिक ने 28 गेंदों पर 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि डी कॉक ने 44 गेंदों पर शतक जड़ दिया। यह उनका पहली सेंचुरी है।
साउथ अफ्रीका ने बुल्गारिका का रिकॉर्ड तोड़ा है। जो बुल्गारिया ने 26 जून 2022 को सोफिया में बनाया था। टीम ने 246/4 का स्कोर चेज किया था। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 12 मार्च 2006 को वनडे में भी सबसे बड़ा स्कोर चेज किया था। तब टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराया था। जोहानसवर्ग में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 454 रन बनाए थे, जवाब में अफ्रीका ने एक गेंद रहते 438 रन बनाते हुए कीर्तिमान स्थापित किया था।
दूसरे टी-20 में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते उतरी वेस्टइंडीज के टॉप आर्डर बैटर जोनसन चार्ल्स ने भी आतिशी शतक जमाया। उन्होंने 46 गेंदों पर 118 रन की शतकीय पारी खेली। यह चार्ल्स का भी पहला शतक है। चार्ल्स के अलावा, ओपनर काइल मेयर्स ने 27 गेंदों पर 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के बाद रोमारियो शेफर्ड ने 18 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए। मार्को जॉनसन को तीन और वार्ने परनेल ने दो विकेट लिए।