Aaj ka Rashifal 19 March 2023: आज दिन रविवार तथा दिनांक 19 सितंबर 2023 है। आइए जानते हैं कि आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा ? किसे खुशियां मिलेंगी और किस राशि वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है?
ग्रहों की दशा- मेष राशि में शुक्र तथा राहु हैं। वहीं मंगल मिथुन राशि में, केतु तुला राशि में, चंद्रमा शाम तक मकर राशि में हैं। इसके बाद कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। वहां पर शनि के साथ विषयोग का निर्माण करेंगे। शनि कुंभ राशि में, गुरु बुध और सूर्य मीन राशि के गोचर में चल रहे हैं।
मेषः वैवाहिक लोगों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. खान-पान पर संयम रखकर आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर रख सकते हैं। पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। आपके मन में नये-नये विचार आयेंगे।
वृषभः आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। जिस काम को भी आप करने की सोचेंगे, उसे पूरा करके ही दम लेंगे और उससे आप को फायदा होगा। भाग्य का सितारा आज मजबूत रहेगा। स्वास्थ्य के मामले में दिन कमजोर रहेगा।
मिथुनः ऑफिस में आज काम का बोझ अधिक होगा। साथ ही काम पूरा करने में आपको किसी सहकर्मी की मदद भी मिलेगी। आपके करियर में अचानक कुछ बदलाव आयेंगे। आज आपको धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा, लेकिन खर्चों को लेकर थोड़ी सावधानी जरूर बरते।
कर्कः आप अपने भविष्य के लक्ष्यों पर चर्चा कर सकते हैं। पारिवारिक एवं सामाजिक संबंध मजबूत होंगें। क्रोध एवं आवेश की अधिकता रहेगी। आज किसी बुजुर्ग महिला के साथ भी झगड़ा हो सकता है। जीवनसाथी के द्वारा उनके मायके पर अधिक ध्यान देने से आपके मन में तनाव रहेगा।
सिंहः आज का दिन आपके लिए मिलाजुला असर देने वाला रहेगा। काम के सिलसिले में अधिक मेहनत करने का समय है। मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में खुशी आएगी। जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं उनके प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव भरा दिन रहने वाला है।
कन्याः आज आपको अचानक धन लाभ के अवसर मिलेंगे। आज आपकी कोई खास इच्छा पूरी होने के योग बन रहे हैं। अगर आप बहुत दिनों से घर का कोई जरूरी काम पूरा करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आज वो काम पूरा होगा।
तुलाः आज प्रेम सम्बन्ध यथावत रहेंगे। फिजूलखर्ची पर लगाम लगाकर वित्तीय स्थिति को नियंत्रण में रखने में कामयाब रहेंगे। पारिवारिक जीवन बढ़िया रहेगा। आपको परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग और स्नेह मिलेगा।
वृश्चिकः आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा यात्राएं होंगी जो आपको खुशी देंगे। आपकी सेहत बढ़िया रहेगी और आपकी इनकम में भी बढ़ोतरी होगी जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
धनुः आज आप अपने कार्यों को जल्दी पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे, जिसमें आप सफल भी होंगे। परिवार के सब लोग आपसे खुश रहेंगे। ऑफिस में भी काम के प्रति माहौल अच्छा रहेगा।
मकरः पारिवारिक जीवन श्रेष्ठ बीतेगा. विद्यार्थी अपने अध्ययन क्षेत्र में अच्छा कर पाएंगे. प्रत्यक्ष टकराव के बजाय आप कूटनीति और चतुराई का प्रयोग कर चीजों को नियंत्रित करने का प्रयास करें.
कुंभः आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा और आत्मबल में बढ़ोतरी होगी. आज के दिन काम के सिलसिले में आपको मजबूत सफलता मिलने के योग हैं. आप की छवि भी मजबूत होगी.आपके जीवनसाथी का सहयोग आपको प्राप्त होगा.
मीनः आज अधिकारी वर्ग से आपको पॉजीटिव रिस्पॉन्स प्राप्त होगा. आपको अपने काम में जीवनसाथी का पूरी मदद मिलेगी. अगर आप कोई नया रोजगार शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपका जीवनसाथी आपकी आर्थिक रूप से मदद के लिये भी तैयार रहेगा।
संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…
दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…
दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…
मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः AAP ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी…
दिल्लीः एआई इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पत्नी, सास और साले को गिरफ्तार…