दिल्ली डेस्कः अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर रखा है। इस बीच अंतरराष्ट्र न्यायालय की ओर से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के एक दिन बाद पुतिन क्रीमिया का औचक दौरा किया। रूसी राष्ट्रपति ने यह दौरा क्रीमिया पर रूस के कब्जे की नौवीं वर्षगांठ पर किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने बताया कि पहले राष्ट्रपति पुतिन के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन वह खुद मौके पर पहुंचे और सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
रूसी समाचार एजेंसी तास (TASS) के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन का शुक्रवार का कार्यक्रम भी आंशिक रूप से क्रीमिया की स्थिति के लिए समर्पित था और पुतिन ने क्रीमिया और सेवस्तोपोल के सामाजिक-आर्थिक विकास पर चर्चा के लिए एक बैठक भी की थी।
आपको बता दें, पुतिन हर साल 18 मार्च को क्रीमिया पर रूस के कब्जे की वर्षगांठ पर होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। उन्होंने कई बार मॉस्को के लुज़निक्की स्टेडियम में इस दिन के लिए समर्पित गाला संगीत कार्यक्रमों में भाग लिया। जनता के साथ विशेष बैठकें कीं और व्यक्तिगत रूप से क्रीमिया का दौरा किया।
पिछली बार पुतिन ने जुलाई 2020 में क्रीमिया का दौरा किया था। तब उन्होंने रूसी नौसेना के केर्च शहर में स्थित ज़ालिव शिपयार्ड का निरीक्षण किया था। दिसंबर 2022 में उन्होंने रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले पुल का दौरा किया था, जो एक आतंकी हमले में क्षतिग्रस्त हो गया था।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने शुक्रवार को यूक्रेन में युद्ध अपराध के लिए पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इससे रूसी राष्ट्रपति को यूक्रेन में अत्याचारों के लिए जिम्मेदार ठहराने के वैश्विक प्रयास का हिस्सा बताया गया है। हालांकि, रूस ने आईसीसी के वारंट को खारिज कर दिया है और कहा है कि यह उसके लिए कोई मायने नहीं रखता है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर स्टेशन का कायाकल्प…
जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…
जयपुरः यात्रियों को सुगम, तीव्र और पर्यावरण अनुकूल यातायात की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में पश्चिमत्तर रेलवे तेजी…
संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…
दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…
दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…