स्पोर्ट्स डेस्कः भारतीय खेल प्रेमी रविवार का दिन भूलकर भी याद नहीं रखना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को दूसरे वनडे में भारत को 19 विकेट से पराजित कर दिया। शाखापट्टनम में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजों के प्रदर्शन से काफी निराश नजर आए। उन्होंने कहा यह विकेट 10 विकेट से हार वाली नहीं थी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 117 रन पर सिमट गई। जवाब में कंगारू टीम ने 11 ओवर में 121 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। विराट कोहली और अक्षर पटेल ही 25 रन के आंकड़े को पार कर पाए।
रोहित ने भारतीय बल्लेबाजों को हार का कसूरवार बताया है और कहा कि अगर नियमित अंतराल पर विकेट नहीं गिरते तो ज्यादा रन बन सकते थे। लगातार विकेट गिरने से ही टीम इंडिया मुकाबले में वापसी नहीं कर पाई।
हिटमैन ने क्या-क्या कहाः हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने बताया कि कैसे शुभमन गिल और उनके आउट होने से मेजबान टीम शुरुआती ओवरों में मुश्किल में आ गई। भारतीय कप्तान ने कहा, ”यदि आप मैच हारते हैं तो वह काफी निराशाजनक होता है। हमने बल्ले से मेहनत नहीं की। बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाए। यह 117 रन वाली पिच नहीं थी। हमने लगातार विकेट गंवाए और इससे हमें वह रन नहीं मिल रहे थे जो हम चाहते थे।”
उन्होंने आगे कहा, ”हमने शुभमन का विकेट पहले ओवर में गंवा दिया। इसके बाद मैंने और विराट ने तेजी से 30-35 रन बना लिए, लेकिन फिर मैंने अपना विकेट खो दिया। इसके बाद हमने लगातार दो विकेट गंवा दिए। इससे हम बैक फुट पर आ गए। उस स्थिति से वापस आना हमेशा कठिन होता है।”
कप्तान रोहित ने मिचेल स्टार्क के साथ-साथ ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी की भी प्रशंसा की। मार्श और हेड की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को 10 विकेट से आसान जीत दिलाई। रोहित ने कहा, ”आज का दिन हमारे लिए नहीं था। स्टार्क एक स्तरीय गेंदबाज हैं। वह नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा कर रहे हैं। वह अपनी ताकत के हिसाब से गेंदबाजी करते रहे। नई गेंद को स्विंग कराया।”
उन्होंने कहा, ”जब पावर हिटिंग की बात आती है तो मार्श को शीर्ष खिलाड़ियों में से एक होना चाहिए। वह हर बार ऐसा करने के लिए खुद को तैयार करते हैं। जब पावर हिटिंग की बात आती है तो निश्चित तौर पर शीर्ष तीन और चार में उनका नाम होता है।
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…