दिल्लीः इक्वाडोर में भूकंप के कारण 13 लोगों को मौत हो चुकी है तथा इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक इक्वाडोर के तटीय गुयास क्षेत्र में शनिवार को भूंकप के जोरदार झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल 6.7  मापी गई।

वहीं, न्यूज एजेंसी एपी ने बताया कि भूकंप ने देश के दूसरे सबसे बड़े शहर गुआयाकिल के आसपास के क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। भूकंप से अब तक 13 लोगों की मौत होने की सूचना है। साथ ही घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

भूकंप का केंद्र इक्वाडोर के दूसरे सबसे बड़े शहर गुआयाकिल से लगभग 50 मील (80 किलोमीटर) दक्षिण में केंद्रित था। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में लोगों को गुआयाकिल की सड़कों पर इकट्ठा होते देखा जा सकता है। भूकंप के झटके उत्तरी पेरू में भी महसूस किए गए। यहां भी भूकंप के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है।

इसस पहले, इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लास्सो (Guillermo Lasso) ने बताया कि शक्तिशाली भूकंप ने 12 लोगों की जान ले ली है। दक्षिणी इक्वाडोर और उत्तरी पेरू में आए भूकंप से इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here