Subscribe for notification
मनोरंजन

अंधा डॉन के रूप में रुपहले पर्दे पर नजर आएंगे संजय दत्त, अक्षय, सुनील और परेश रावल के संग हेरा-फेरी 3 में मचाएंगे धमाल

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता संजत दत्त रुपहले पर्देश पर अंधा डॉन के रूप में नजर आएंगे। जी हां संजय तक ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा बन गए हैं। आपको बता दें कि जब से यह घोषणा हुई है कि हेरा-फेरी 3 बन रही है और इसमें वही पुरानी तिकड़ी यानी सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल साथ नजर आएंगे, तब से फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। अब तो ‘हेरा फेरी 3’ में संजय दत्त की एंट्री भी हो चुकी है। यानी अब बाबू भैया, राजू और श्याम के साथ संजय दत्त भी धमाल मचाएंगे। संजय दत्त ने हाल ही कन्फर्म किया कि वह ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म में उनका रोल क्या होगा।

आपको बता दें कि Akshay Kumar ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं थे। मेकर्स के साथ स्क्रिप्ट को लेकर हुए कुछ मतभेदों के कारण अक्षय ने Hera Pheri 3 से हाथ पीछे खींच लिए थे। अक्षय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह स्क्रिप्ट से खुश नहीं थे और कुछ बदलाव चाहते थे। जब बात नहीं बनी तो अक्षय ने फिल्म से नाम हटवा लिया। हालांकि बाद में सुनील शेट्टी और मेकर्स द्वारा मनाए जाने के बाद अक्षय ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा बन गए। ‘हेरा फेरी 3’ को फरहाद सामजी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में संजय दत्त के अलावा कार्तिक आर्यन भी नई एंट्री हुई है।

Sanjay Dutt से जब हमारे सहयोगी ईटाइम्स ने पूछा कि क्या वह ‘हेरा फेरी 3’ में अंधे डॉन का रोल प्ले कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हां मैं यह रोल कर रहा हूं। संजय ने यह भी कहा कि जैसे ही एक बार पूरी कास्ट की डेट कन्फर्म हो जाएगी तो ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी। वहीं एक सोर्स ने बताया कि संजय दत्त का रोल ‘हेरा फेरी 3’ के लिए बहुत अहम है। यह कुछ वैसा ही है जैसा ‘वेलकम’ में फिरोज खान का आरडीएक्स का रोल था।

इससे पहले एक्टर ने ईटाइम्स से कहा था, “हां, मैं फिल्म कर रहा हूं। मैं पूरी टीम के साथ शूट करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। यह बहुत ही बड़ी और कमाल की फ्रैंचाइज है, जिसका हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं। फिरोज और मेरा रिश्ता भी बहुत पुराना है। अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ एक बार फिर साथ आकर अच्छा लग रहा है।“

आपको बता दें कि ‘हेरा फेरी 3’ को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं। पहली फिल्म को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था, जबकि दूसरे पार्ट यानी ‘फिर हेरा फेरी’ को नीरज वोहरा ने लिखा और डायरेक्ट किया था। दोनों ही फिल्मों में अक्षय, सुनील शेट्टी और परेश रावल नजर आए थे। अब यही तिकड़ी ‘हेरा फेरी 3’ में है। परेश रावल ने इस फिल्म को लेकर ‘मिड डे’ को बताया था कि तीसरे पार्ट में अब इंटरनैशनल स्कैम होगा। तीनों जाकर विदेश में हेरा फेरी करेंगे।

Shobha Ojha

Recent Posts

पानी पारस के समान, जहां भी स्पर्श करे नई ऊर्जा और शक्ति को जन्म देता हैः मोदी

जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…

15 hours ago

खुली जीप में अभिवाद, राजस्थानी पगड़ी और बोली से मोदी ने लोगों को रिझाया

संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…

21 hours ago

चला गया तबले का एक नाद, 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए उस्ताद जाकिर हुसैन

दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…

2 days ago

नहीं रहे उस्ताद जाकिर हुसैन, 73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में ली अंतिम सांस

दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…

2 days ago

महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार का हुआ विस्तार, 33 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्रियों ली शपथ

मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…

3 days ago

नई दिल्ली से केजरीवाल, कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी आतिशी, पार्टी ने जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः AAP ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी…

3 days ago