दिल्लीः लोग बजाज ऑटो की पल्सर सीरीज की पावरफुल मोटरसाइकल पल्सर एनएस200 के अपग्रेडेड मॉडल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस दमादार बाइक के दीवानों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। बजाज ऑटो 2023 बजाज पल्सर एनएस200 15 मार्च को लॉन्च कर रही है। हालांकि, इसकी प्राइस पहले ही रिवील हो गई है। जी हां, प्राप्त जानकारी के मुताबिक नई पल्सर एनएस200 को 1,47,347 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसकी वास्तिक कीमत के बारे में आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्चिंग के बाद ही पता चल पाएगा। तो जरिए अब हम इस बाइक की खूबियों के बारे में जानकारी देते हैं…
प्राप्त जानकारी के मुताबिक Bajaj Pulsar NS200 के अपडेटेड मॉडल में नया अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स दिया गया है, जो कि टेलिस्कोपिक यूनिट को रिप्लेस करके लगाया गया है। इससे बाइक के कंट्रोल और स्टैबिलिटी को बेहतर किया गया है। बजाज ऑटो ने इस बाइक में डुअल चैनल ABS दिया है। बाद बाकी इसमें पुराने मॉडल की तरह ही हैलोजन हेडलाइट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेललाइट दिए गए हैं।
ब्रेक और व्हीलः अब बात ब्रेक और व्हील के बारे में करें, तो नई बजाज पल्सर एनएस200 में 300mm का सिंगल फ्रंट डिस्क ब्रेक और 230mm रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इस रोडस्टर बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील्ज लगे हैं। 12 लीटर के फ्यूल टैंक वाले इस मोटरसाइकल का वजन 158 किलोग्राम है। इसमें स्प्लिट स्टाइल सीट के साथ ही अंडरबेली एग्जॉस्ट सेटअप दिया गया है।
इंजनः 2023 बजाज पल्सर एनएस200 में मौजूदा मॉडल की तरह ही 199.5cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है, जो कि 24.13 बीएचपी की पावर और 18.74 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटरसाइकल में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। माइलेज के मामले में यह बाइक बेहतर हो सकती है।.
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…