Subscribe for notification
ट्रेंड्स

दो महीने से कम समय में छठी बार कर्नाटक के दौरे पर आज आएंगे पीएम मोदी, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

बेंगलुरुः दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में अगले दो महीने में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और सभी राजनीतिक पार्टी राज्य की सत्ता को अपने हाथों में लेने के लिए पूरजोर कोशिश कर रही है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी पिछले दो महीने से भी कम समय में कर्नाटक में छठी बार कर्नाटक के दौरे पर आएंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान कांग्रेस-जेडीए (JDS) के गढ़ मंड्या और हुबली-धारवाड़ जिलों में लगभग 16 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वे यहां रोड शो भी करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी करीब 12 बजे मंड्या और दोपहर करीब 3:15 बजे हुबली-धारवाड़ जाएंगे। इसके बाद, वह श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म देश को समर्पित करेंगे। इसे हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई है। प्लेटफॉर्म की लंबाई 1,507 मीटर यानी करीब डेढ़ किलोमीटर है। इसे करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इसके अलावा PM होसापेट रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। इस स्टेशन को हम्पी के स्मारकों की तर्ज पर डेवलप किया गया है।

इसके बाद प्रधानमंत्री बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे (NH-275) का उद्घाटन करेंगे। 118 किलोमीटर लंबे हाइवे को करीब 8480 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इससे दोनों शहरों के बीच ट्रैवल टाइम घटकर आधा हो जाएगा। अभी बेंगलुरु से मैसुरु पहुंचने में 3 घंटे लगते हैं। यह हाईवे शुरू होने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी सिर्फ 75 मिनट में तय की जा सकेगी।

बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे बेंगलुरु के बाहरी इलाके में एनआईसीई रोड के पास से शुरू होता है। यह मैसूरु में बाहरी रिंग रोड जंक्शन के पास खत्म होता है। इसके ज्यादातर हिस्से वाहनों के लिए खोल दिए गए हैं। इस एक्सप्रेस-वे पर 8 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर, नौ बड़े पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास, चार रोड-ओवर-ब्रिज और पांच बाईपास बनाए गए हैं।

इसके अलावा पीएम मैसूर-खुशालनगर फोर लेन हाईवे का शिलान्यास भी करेंगे। 92 किलोमीटर का यह हाईवे 4,130 करोड़ में तैयार किया जाएगा। इस परियोजना से बेंगलुरु के साथ खुशालनगर की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। इसके अलावा अभी सफर में लगने वाला 5 घंटे का समय भी घटकर आधा यानी ढाई घंटे हो जाएगा।

पीएम मोदी मांड्या में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद आईआईटी धारवाड़ का उद्घाटन करने के लिए धारवाड़ जाएंगे, जिसे 850 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। फरवरी 2019 में प्रधान मंत्री द्वारा संस्थान की आधारशिला रखी गई थी।

General Desk

Recent Posts

खुल जीप में अभिवाद, राजस्थान ठाक और राजधानी बोली से मोदी ने लोगों को रिझाया

संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…

17 hours ago

चला गया तबले का एक नाद, 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए उस्ताद जाकिर हुसैन

दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…

2 days ago

नहीं रहे उस्ताद जाकिर हुसैन, 73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में ली अंतिम सांस

दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…

2 days ago

महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार का हुआ विस्तार, 33 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्रियों ली शपथ

मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…

3 days ago

नई दिल्ली से केजरीवाल, कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी आतिशी, पार्टी ने जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः AAP ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी…

3 days ago

अतुल सुभाष खुदकुशी मामलाः पत्नी, सांस और साल गिरफ्तार

दिल्लीः एआई इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पत्नी, सास और साले को गिरफ्तार…

3 days ago