बेंगलुरुः दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में अगले दो महीने में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और सभी राजनीतिक पार्टी राज्य की सत्ता को अपने हाथों में लेने के लिए पूरजोर कोशिश कर रही है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी पिछले दो महीने से भी कम समय में कर्नाटक में छठी बार कर्नाटक के दौरे पर आएंगे। प्रधानमंत्री इस दौरान कांग्रेस-जेडीए (JDS) के गढ़ मंड्या और हुबली-धारवाड़ जिलों में लगभग 16 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वे यहां रोड शो भी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी करीब 12 बजे मंड्या और दोपहर करीब 3:15 बजे हुबली-धारवाड़ जाएंगे। इसके बाद, वह श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म देश को समर्पित करेंगे। इसे हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा मान्यता दी गई है। प्लेटफॉर्म की लंबाई 1,507 मीटर यानी करीब डेढ़ किलोमीटर है। इसे करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इसके अलावा PM होसापेट रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। इस स्टेशन को हम्पी के स्मारकों की तर्ज पर डेवलप किया गया है।
इसके बाद प्रधानमंत्री बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे (NH-275) का उद्घाटन करेंगे। 118 किलोमीटर लंबे हाइवे को करीब 8480 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इससे दोनों शहरों के बीच ट्रैवल टाइम घटकर आधा हो जाएगा। अभी बेंगलुरु से मैसुरु पहुंचने में 3 घंटे लगते हैं। यह हाईवे शुरू होने के बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी सिर्फ 75 मिनट में तय की जा सकेगी।
बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेस-वे बेंगलुरु के बाहरी इलाके में एनआईसीई रोड के पास से शुरू होता है। यह मैसूरु में बाहरी रिंग रोड जंक्शन के पास खत्म होता है। इसके ज्यादातर हिस्से वाहनों के लिए खोल दिए गए हैं। इस एक्सप्रेस-वे पर 8 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड कॉरिडोर, नौ बड़े पुल, 42 छोटे पुल, 64 अंडरपास, 11 ओवरपास, चार रोड-ओवर-ब्रिज और पांच बाईपास बनाए गए हैं।
इसके अलावा पीएम मैसूर-खुशालनगर फोर लेन हाईवे का शिलान्यास भी करेंगे। 92 किलोमीटर का यह हाईवे 4,130 करोड़ में तैयार किया जाएगा। इस परियोजना से बेंगलुरु के साथ खुशालनगर की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। इसके अलावा अभी सफर में लगने वाला 5 घंटे का समय भी घटकर आधा यानी ढाई घंटे हो जाएगा।
पीएम मोदी मांड्या में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद आईआईटी धारवाड़ का उद्घाटन करने के लिए धारवाड़ जाएंगे, जिसे 850 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। फरवरी 2019 में प्रधान मंत्री द्वारा संस्थान की आधारशिला रखी गई थी।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी नेता तथा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दावा किया है…
पुणेः पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे से बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर…
संवाददाताः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमले का नाटक करने का…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने चुनावी हलफनामे को लेकर दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हमला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी यह मानकर चल रही है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 60…
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…