दिल्लीः बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, राइटर और कॉमेडियन सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं है। 66 साल की उम्र में उनका आठ मार्च 2023 को निधन हो गया। वह होली सेलिब्रेशन के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आए थे और यहीं उनकी मौत हुई।
सतीश कौशिक को लेकर शुरुआती जांच में बताया गया कि उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। आपको बता दें कि उनकी अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। सतीश कौशिक का दिल्ली के दीन दयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ था, जिसका पुलिस को इंतजार है। अब इस केस में नया मोड़ आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को सतीश कौशिक जिस फार्महाउस में ठहरे थे वहां से कुछ दवाएं मिली हैं, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम को गुरुग्राम के पुष्पांजलि फार्महाउस से कुछ दवाएं मिली हैं। सतीश कौशिक (Satish Kaushik) मौत वाली रात यहीं ठहरे थे। दरअसल वह अपने दोस्त के निमंत्रण पर गुरुग्राम होली मनाने के लिए आए थे। यहीं देर रात सीने में दर्द उठा और फिर कथित हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हो गया।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस तहकीकात कर रही है कि फार्महाउस पर कौन कौन था। कब उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने क्या खाया पीया था से लेकर मेहमानों की लिस्ट तक, तमाम एंगल से जांच में जुटी है। अब खबरें ये हैं कि पुलिस को सतीश कौशिक के कमरे से कुछ दवाइयां मिली है जिसमें से कुछ रेगुलर दवाएं शामिल हैं, जैसे शुगर से लेकर गैस तक की, लेकिन कुछ दवाएं ऐसी हैं जिन्हें लेकर पूछताछ होगी।
आपको बता दें कि पुलिस ये साफ कर चुकी हैं कि अभी तक उन्हें जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। न ही एक्टर की बॉडी पर किसी भी प्रकार के निशान थे। फिलहाल पुलिस निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हर छोटी चीज पर बारीकी से ध्यान दे रही है। साथ ही डिटेल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।