Subscribe for notification
नौकरियां

जानें कैसे करें नीट यूजी 2023 के लिए आवेदन, किन-किन दस्तावेजों की है जरूरत

दिल्लीः मेडिकल पाठ्यक्रमों में ग्रेजुएशन स्तर दाखिलों के लिए नीट ((NEET UG 2023)  यानी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडर ग्रेजुएट की आवेदन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एनटीए (NTA)  यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी (NEET UG) 2023 परीक्षा सात मई, 2023 को आयोजित की जाने वाली है। उम्मीदवार खुद नीट यूजी के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर एप्लीकेशन फॉर्म भर कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

मिलिट्री नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग के लिए भी नीट जरूरीः  उम्मीदवार अब नीट यूजी फॉर्म के लिए छह अप्रैल, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। नीट यूजी के माध्यम से सरकारी, राज्य संचालित, डीम्ड और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और मिलिट्री नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग कॉलेज आदि में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिले किए जाते हैं। इसलिए मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए यह एकमात्र प्रवेश और अर्हता परीक्षा है।

कैसे करें आवेदनः

  • नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले अपने सभी दस्तावेज एकत्र कर लें। आवश्यक दस्तावेजों की सूची यहां बताई गई है।
  • इन सभी को स्कैन करके या मोबाइल से फोटो क्लिक करें और अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में एक फोल्डर बनाकर सहेज लें।
  • स्कैन किए हुए दस्तावेजों को निर्धारित साइज, और फॉर्मेट में सेट करके सेव कर लें।
  • ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए एटीएम कार्ड और यूपीआई पेमेंट एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अब इंफोर्मेशन बुलेटिन में बताए गए दिशा-निर्देश या फिर यहां समझाई गई आसान प्रक्रिया को फॉलो करें।

आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रियाः

  • आधिकारिक वेबसाइट- nta.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ‘नीट 2023 पंजीकरण’ पर क्लिक करें।
  • अपना विवरण दर्ज करें और पंजीकरण करें।
  • आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट लें।

जरूरी दस्तावेजः

  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो : साइज- 10 kb से 200 kb, jpeg फॉर्मेट में।
  • एक सितंबर, 2021 के बाद पोस्ट कार्ड साइज फोटो: साइज- 10 kb से 200 kb, jpeg फॉर्मेट में।
  • सफेद पृष्ठभूमि पर काले पेन से हस्ताक्षर : साइज- 4 kb से 30kb, jpeg फॉर्मेट में।
  • बाएं हाथ के अंगूठे का निशान : साइज- 10 kb से 200 kb, jpeg फॉर्मेट में।
  • कक्षा 10वीं की मार्क शीट : साइज- 50 kb से 300kb, पीडीएफ फॉर्मेट में।
  • कक्षा 12वीं में पढ़ रहे या परीक्षा दे रहे उम्मीदवारों के लिए अंतरिम मार्क शीट : साइज- 50 kb से 300kb, पीडीएफ फॉर्मेट में।
  • श्रेणी प्रमाण-पत्र : साइज- 50 kb से 300 kb, पीडीएफ फॉर्मेट में।
  • पीडब्ल्यूबीडी सर्टिफिकेट : साइज- 50 kb से 300 kb, पीडीएफ फॉर्मेट में।
General Desk

Recent Posts

हिमानी संग शादी के बंधन में बंधे नीरज चोपड़ा, सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीर

स्पोर्टः भारत के स्टार एथलीट तथा ओलिंपिक के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने परिणय सूत्र में बंध गए हैंय़। शादी…

59 minutes ago

मानसिक संतुलन खो चुके AAP के नेता कर रहे दिल्ली में नई उलझन पैदा करने की कोशिशः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संंतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री के मुद्दे पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण…

1 hour ago

सपनों के सौदागर केजरीवाल दिल्लीवासियों को परोस रहे हैं झूठ, कभी नहीं की है गरीबों की भलाईः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने रविवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

2 hours ago

बहकावे में न आएं दिल्लीवासी, दिल्ली के स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाने के बात कहने वाले सिसोदिया अपने बच्चों के पढ़ने के लिए भेजा है विदेश

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः रेल राज्य मंत्री एवं बीजेपी नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने AAP पर महिलाओं के साथ…

2 hours ago

बीजेपी में शामिल हुए AAP की यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल नागर, बोले…मॉडल टाउन में निश्चित करेंगे गोयल की जीत

संवाददाताः AAP की यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल नागर रविवार को बीजेपी शामिल हो गए। उनके साथ सैकड़ों उनके…

3 hours ago

अरविंद केजरीवाल पर नहीं हुआ था किसी तरह का हमलाः प्रवेश वर्मा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी नेता तथा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दावा किया है…

12 hours ago