दिल्लीः मेडिकल पाठ्यक्रमों में ग्रेजुएशन स्तर दाखिलों के लिए नीट ((NEET UG 2023) यानी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडर ग्रेजुएट की आवेदन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एनटीए (NTA) यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी (NEET UG) 2023 परीक्षा सात मई, 2023 को आयोजित की जाने वाली है। उम्मीदवार खुद नीट यूजी के लिए आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर एप्लीकेशन फॉर्म भर कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
मिलिट्री नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग के लिए भी नीट जरूरीः उम्मीदवार अब नीट यूजी फॉर्म के लिए छह अप्रैल, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। नीट यूजी के माध्यम से सरकारी, राज्य संचालित, डीम्ड और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और मिलिट्री नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग कॉलेज आदि में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिले किए जाते हैं। इसलिए मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए यह एकमात्र प्रवेश और अर्हता परीक्षा है।
कैसे करें आवेदनः
- नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले अपने सभी दस्तावेज एकत्र कर लें। आवश्यक दस्तावेजों की सूची यहां बताई गई है।
- इन सभी को स्कैन करके या मोबाइल से फोटो क्लिक करें और अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में एक फोल्डर बनाकर सहेज लें।
- स्कैन किए हुए दस्तावेजों को निर्धारित साइज, और फॉर्मेट में सेट करके सेव कर लें।
- ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए एटीएम कार्ड और यूपीआई पेमेंट एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अब इंफोर्मेशन बुलेटिन में बताए गए दिशा-निर्देश या फिर यहां समझाई गई आसान प्रक्रिया को फॉलो करें।
आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रियाः
- आधिकारिक वेबसाइट- nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर ‘नीट 2023 पंजीकरण’ पर क्लिक करें।
- अपना विवरण दर्ज करें और पंजीकरण करें।
- आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट लें।
जरूरी दस्तावेजः
- नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो : साइज- 10 kb से 200 kb, jpeg फॉर्मेट में।
- एक सितंबर, 2021 के बाद पोस्ट कार्ड साइज फोटो: साइज- 10 kb से 200 kb, jpeg फॉर्मेट में।
- सफेद पृष्ठभूमि पर काले पेन से हस्ताक्षर : साइज- 4 kb से 30kb, jpeg फॉर्मेट में।
- बाएं हाथ के अंगूठे का निशान : साइज- 10 kb से 200 kb, jpeg फॉर्मेट में।
- कक्षा 10वीं की मार्क शीट : साइज- 50 kb से 300kb, पीडीएफ फॉर्मेट में।
- कक्षा 12वीं में पढ़ रहे या परीक्षा दे रहे उम्मीदवारों के लिए अंतरिम मार्क शीट : साइज- 50 kb से 300kb, पीडीएफ फॉर्मेट में।
- श्रेणी प्रमाण-पत्र : साइज- 50 kb से 300 kb, पीडीएफ फॉर्मेट में।
- पीडब्ल्यूबीडी सर्टिफिकेट : साइज- 50 kb से 300 kb, पीडीएफ फॉर्मेट में।