पटनाः ईडी (ED) यानी प्रवर्तन निदेशालय के बाद सीबीआई (CBI) यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो भी नौकरी के बदले जमीन केस में सक्रिय हो गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए समन भेजा और आज ऑफिस आने के लिए कहा। इससे पहले सीबीआई ने 04 फरवरी को भेजा गया था।
प्राप्त रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस्वी पत्नी की तबीयत खराब होने की वजह से सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने वक्त मांगा है। ईडी की रेड के बाद उनकी पत्नी को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था। वे गर्भवती हैं और 12 घंटे की पूछताछ के बाद ब्लड प्रेशर की वजह से वे बेहोश हो गई थीं।
उधर, ED ने लालू यादब के करीबियों और रिश्तेदारों के ठिकानों पर रेड में 53 लाख रुपए, 1,900 अमेरिकी डॉलर, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं। ED ने शुक्रवार को लालू यादव के करीबियों के दिल्ली, मुंबई, नोएडा और पटना में 15 जगहों पर छापेमारी की थी। इनमें दिल्ली के तेजस्वी यादव के घर, लालू की तीन बेटियों हेमा, रागिनी और चंदा का घर भी शामिल था। इनके अलावा, लालू के समधी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद स्थित आवास पर भी छापा डाला गया था।
आरजेड़ी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद (UP) स्थित आवास पर ED की कार्रवाई 16 घंटे तक चली। ईडी अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह 8 बजे जांच-पड़ताल शुरू की, जो रात 12 बजे तक चली। जांच एजेंसी यहां से 03 बड़े बॉक्स में डॉक्यूमेंट्स भरकर अपने साथ ले गई है।
ED के 10 से ज्यादा अफसरों ने जांच की। शुक्रवार सुबह घर का मुख्य गेट बंद कर दिया गया। किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर आने या घर के सदस्य को बाहर जाने पर पाबंदी थी। सूत्रों ने बताया, परिवार के सभी सदस्यों के फोन बंद करा दिए गए। जितेंद्र यादव सपा के पूर्व MLC हैं और गाजियाबाद के आरडीसी राजनगर इलाके में रहते हैं।
वहीं लालू यादव के करीबी और आरजेडी के पूर्व विधायक अबू दोजाना के घर पर भी ED ने रेड डाली थी। इस दौरान ED की टीम ने सेप्टिक टैंक की खुदाई भी की है। इसे लेकर लालू की बेटी रोहिणी आचार्या ने ED की कार्रवाई का वीडियो शेयर कर ट्वीट कर लिखा है, ‘सेप्टिक टैंक की खुदाई से गैस मिली। चाय बनाने के लिए मोदी साहब के लिए भर-भर ट्रक लेके गए हैं जमाई।
आपको बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 27 फरवरी को लालू यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, लालू यादव की बड़ी बेटी एवं राज्यसभा सांसद मीसा भारती को समन जारी किया। जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में CBI की चार्जशीट पर कोर्ट ने समन जारी किया था। जिसमें 15 मार्च को कोर्ट में सभी को पेश होने के आदेश दिए गए हैं।
इससे पहले CBI ने मई 2022 में लालू, राबड़ी देवी, उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव समेत 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी। CBI ने इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव और हेमा यादव के अलावा नौकरी के बदले में कम कीमत पर जमीन देने वाले कुछ अयोग्य उम्मीदवारों समेत 16 लोगों पर FIR दर्ज की थी। CBI ने 24 अगस्त 2022 को एक बार फिर से RJD नेताओं के यहां छापेमारी की थी।