दिल्ली: दिल्ली शराब नीति मामले में सीबीआई के बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम ने दिल्ली की शराब नीति मामले में गुरुवार को सिसोदिया को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले मंगलवार को भी ईडी की टीम ने करीब 6 घंटे तक जेल में ही सिसोदिया से सवाल जवाब किया था। आपको बता दें कि शराब नीति में घोटाले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है। सिसोदिया को सीबीआई ने शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं।

उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया और कहा कि ‘मनीष को पहले CBI ने गिरफ्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ्तार कर लिया। इनका एक ही मकसद है- मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज नए फर्जी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी’।

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई के बाद अब ईडी ने सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई की है। ईडी की टीम तिहाड़ जेल में औपचारिक तौर पर गिरफ्तारी के लिए दस्तावेजी कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here