मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इस साल होली को खूब मिस किया। उन्होंने बुधवार को अपने ब्लॉग में पुराने दिनों को याद किया, जब बड़े ही धूम-धाम से होली का त्योहार मनाया जाता था। साथ ही बिग बी ने अपने बाबू जी हरिवंश राय बच्चन की कुछ पंक्तियां शेयर की हैं। आपको बता दें कि बिग बी सोमवार को अपनी फिल्म ‘प्रोजेक्ट K’ की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन शूट करते हुए घायल हो गए थे। अभी वे मुंबई स्थित अपने घर पर रिकवर कर रहे हैं।
बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, “घर के माहौल में सुस्ती और सभी तरह की फिजिकल एक्टिविटी की रोक है। होली के त्योहार में भाग लेने में असमर्थता है और होली का उल्लास जो इतने जोश और इतने अच्छे ढंग से मनाया जाता था, वह खो गया है। ऐसा सालों से है। खुला घर, सभी का उत्साहपूर्ण स्वागत। संगीत और नृत्य और भाईचारे से सराबोर सैकड़ों लोग। सुबह से शुरू होकर अगली सुबह तक न खत्म होने वाला त्योहार।“
उन्होंने लिखा कि हो सकता है वह वक्त फिर कभी न आएं, फिर भी मुझे उम्मीद है कि वो आएंगे, लेकिन मुश्किल लग रहा है, कम से कम अभी के लिए तो नहीं।
अभिनेता ने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता शेयर करते हुए लिखा, “ऐसे चिंतन के समय में बाबू जी के शब्द याद आते हैं। उनकी कविता जीवन के पहिए के नीचे याद आती है।“
अमिताभ ने बाबूजी की जो कविता शेयर की है उसमें आखिरी की दो लाइन हैं- जो मुझे महाकवि लिखता है, मैं समझता हूं वह मुझ पर व्यंग्य करता है। मैंने कौन सा पाप किया है कि मुझ पर व्यंग्य किया जाए।
अमिताभ ने खुद को भी इन लाइनों से जोड़ते हुए लिखा कि पिता जी ये भावना मुझ पर भी कभी बरसी है। मुझे पसंद नहीं है कि मेरे परिचय में या किसी भी संदर्भ में गढ़े गए गौरवशाली विशेषणों में उल्लेख किया जाए। सदी के महानायक या सदी के महानतम अभिनेता मुझे कृपया ऐसा कुछ न कहें। बस एक साधारण नाम चलेगा।
आपको बता दें कि बिग बी ने मंगलवार को ट्वीट किया था, “आप सभी को बहुत सारा प्यार और आभार। आपकी चिंता और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आपकी दुआएं ही मेरे लिए इलाज हैं। मेरी सेहत में सुधार हो रहा है। इसमें समय लगेगा। डॉक्टरों ने जो भी सलाह दी है, मैं उसे पूरी तरह से फॉलो कर रहा हूं। सभी काम बंद हो गए हैं और हेल्थ में सुधार होने और डॉक्टर की परमिशन के बाद ही काम पर वापसी होगी। आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।“
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…