मथुरा: कान्हा की नगरी उत्तर प्रदेश के मथुरा में होली का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यहां पर देश ही नहीं विदेश से भी आए श्रद्धालु भी भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि होली के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं। ‘होली आई रे’ गीत पर थिरकरते हुए विदेशी सैलानियों ने यहां पर फूलों की होली खेली खेली और ऐसा रंगे बिखेरा कि लोगों आनंदित हो गए। इसका वीडियो आपको भी श्रद्धा सागर में गोते लगाने को मजबूर कर देगा। कान्हा के ब्रज की अनूठी होली में शामिल होने के लिए देश ही नहीं बल्कि सात समंदर पार भी विदेशी श्रद्धालु लालायित रहते हैं। बरसाना और नंदगांव की लट्ठमार होली के साथ ही होली के अन्य आयोजनों में भी विदेशी श्रद्धालु रंगों के त्यौहार का खूब लुत्फ उठा रहे हैं।
वृंदावन में शनिवार को सैकड़ों विदेशी श्रद्धालुओं ने पहले कीर्तन किया उसके बाद होली के भजनों पर जमकर थिरके। इसके बाद फूलों की होली भी खेलकर खूब मस्ती की। ब्रज में 40 दिन तक होली खेली जाती है और बरसाना की लट्ठमार होली देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है। बसंत पंचमी से होली की शुरुआत होने के साथ ही विदेशी श्रद्धालुओं का भी कान्हा की नगरी में आगमन शुरू हो जाता है। शनिवार को वृंदावन के समीप कीकी नगला में सैकड़ों की संख्या विदेशी भक्तों ने पहले हरिनाम संकीर्तन किया और उसके बाद होली के भजनों पर नाचते-झूमते फूलों की होली खेली। इस दौरान विदेशी पूरी तरह होली की मस्ती में रंगे नजर आए। करीब एक घंटे तक चली फूलों की होली में विदेशी महिला श्रद्धालु एक दूसरे पर फूल फेंकने के साथ ही जमकर मस्ती करते दिखीं।
आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना काल के बाद एक बार फिर होली पर कान्हा के ब्रज सात समंदर पार से आए विदेशी श्रद्धालुओं से गुलजार नजर आ रहा है। बसंत पंचमी से ही ब्रज में विदेशी श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया। बरसाना और नंदगांव की लट्ठमार होली में भी विदेशी श्रद्धालु शामिल हुए और अब ब्रज में आयोजित होली के अन्य आयोजनों में भी शामिल होकर होली का आनंद ले रहे हैं। बता दें कि कोविड के दौरान लगी बंदिशों ने विदेशी मेहमानों के आगमन पर पाबंदी लगा दी थी। इसके चलते ब्रज में आने वाले विदेशी श्रद्धालुओं की आमद में तेजी से कमी आई थी लेकिन अब जब सब कुछ पटरी पर लौट आया है तो विदेशी श्रद्धालु और पर्यटक भी ब्रज की होली का लुत्फ लेने के लिए यहां डेरा डाले हुए हैं।
दिल्लीः मौजूदा समय में जहां टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी को आसान बना रही है, वहीं डिजिटल युग में साइबर अपराधी नए-नए…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामनवमी के मौके पर छह अप्रैल को तमिलनाडु के पंबन में बने देश के पहले वर्टिकल…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को (छह अप्रैल) को तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। वह रामनवमी के मौके पर तमिलनाडु…
दिल्लीः 12 घंटे से ज्यादा लंबी की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल गुरुवार देर रात राज्यसभा से पास हो…
वाशिंगटनः अमेरिका ने भारत के साथ जैसा को तैसा व्यवहार करने की धमकी दी है। अमेरिका ने कहा है कि…
मुंबईः बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच…