Subscribe for notification
मनोरंजन

जो अभिनेता बाजीगर में शाहरुख पर पड़ा था भारी, उसे जिंदगी ने वक्त से पहले ही दे दिया धोखा

मुंबईः अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर तो आपने देखी ही होगी और इस फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ रे भी आपको भली-भांति याद होंगे। फिल्म ‘बाजीगर’ में मन ही मन काजोल यानी प्रिया से प्यार कर बैठे पुलिस इंस्पेक्टर करण सक्सेना यानी सिद्धार्थ रे तो आपको याद होंगे ही। फिल्म के इस सीन को सिद्धार्थ ने इतनी खूबसूरती से निभाया था कि बिना बोले ही जैसे सारी बातें दर्शकों के दिलों में उतरती चली गई थी। निर्माता-निर्देशक एवं अभिनेता रहे वी शांताराम के नाती सिद्धार्थ रे में एक्टिंग को लेकर बचपन से ही वह कीड़ा था जिसे नाना ने पहले ही भांप लिया था। हालांकि सिद्धार्थ को वक्त ने वह मौका ही नहीं दिया कि वे अपने फिल्मी सफर पर आगे बढ़ सकें। महज 40 साल की उम्र काल में उनको हमसब से छीन लिया।

आपतो बता दें कि सिद्धार्थ रे का असली नाम सुशांत रे था और उनका जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ जहां बचपन से ही फिल्मों को लेकर वो सबकुछ सुनते और देखते आए थे। निर्माता-निर्देशक वी शांताराम की पहली वाइफ विमला शांताराम की बेटी चारूशीला रे के बेटे थे सिद्धार्थ। सिद्धार्थ के पापा सुब्रतो रे बंगाली इकॉनॉमिस्ट थे। सुब्रतो रे शानदार गिटार भी बजाया करते थे और चारूशीला से उनकी मुलाकात एक रेकॉर्डिंग सेशन के दौरान हुई थी। खैर, सिद्धार्थ का जन्म एक ऐसी फैमिली में हुआ जहां एशो आराम का सबकुछ था। वे दादर के एक अच्छे घर में रहा करते थे। सिद्धार्थ के पापा बॉम्बे पोर्ट ट्रस्ट में चीफ इकॉनॉमिक एडवाइजर हुआ करते थे।

अभिनेता सिद्धार्थ ने बतौर चाइल्ड एक्टर ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था और पहली फिल्म Chaani थी। इस फिल्म को उनके नाना वी शांताराम ने ही डायरेक्ट किया था। सिद्धार्थ अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘थोड़ी सी बेवफाई’ में नजर आए जिसमें टीनेज कपल के रूप में उनके ऑपोजिट लीड रोल में पद्मिनी कोल्हापुरे थीं। इसके बाद वह ‘वंश’ में दिखे, जिसके लिए उन्हें काफी तारीफें भी मिलीं। शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘बाजीगर’ में सिद्धार्थ का रोल छोटा जरूर था, लेकिन जितना था वह अपने किरदार में पूरी तरह दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे। इस फिल्म से सिद्धार्थ का ये गाना ‘छुपाना भी नहीं आता’ काफी फेमस रहा था। फिल्म के कई सीन में शाहरुख पर भारी पड़ते दिखे थे सिद्धार्थ। इसके अलावा सिद्धार्थ कई और हिन्दी फिल्मों में नजर आए जिसमें ‘परवाने’, ‘पहचान’, ‘गंगा का वचन’, ‘तिलक’ और ‘मिलिट्री राज’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं।

अभिनेता सिद्धार्थ मराठी फिल्म इंडस्ट्री में सुशांत रे के ही नाम से जाने जाते हैं। मराठी फिल्म Ashi Hi Banwa Banwi उनकी सफल मराठी फिल्मों में से एक मानी जाती है। सिद्धार्थ टॉप मराठी एक्टर्स लक्ष्मीकांत बेरडे, अशोक सराफ और सचिन जैसे सितारों की लिस्ट में गिने जाते हैं। उनकी आखिरी फिल्म थी ‘चरस: अ ज्वॉइंट ऑपरेशन’ जो उसी साल 2004 में रिलीज हुई जब एक्टर का निधन हुआ था।

एक्टर सिद्धार्थ ने साल 1999 में साउथ इंडियन एक्ट्रेस शांतिप्रिया से शादी रचाई जो मशहूर एक्ट्रेस भानुप्रिया की बहन हैं। 5 साल के भीतर दोनों दो बच्चों के पैरेंट भी बने। रे की मौत हार्ट से हुई थी और तब वह केवल 41 साल के थे।

AddThis Website Tools
General Desk

Recent Posts

कौन बनेगा बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम आवास पर हुई बैठक, एक हफ्ते में हो सकता है नड्डा के उत्तराधिकार का फैसला

दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

9 hours ago

कंबल ओढ़ने पर हो जाएंगे मजबूर, बस फॉलो करें ये टिप्स, आपका कुलर देगा AC को टक्कर

दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…

4 days ago

‘एक सभ्य समाज की क्या है पहचान, जानिये ‘ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दमदार विचार

दिल्लीः  कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…

4 days ago

जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसीः बॉलीवुड की इन फिल्मों ने रुपहले पर्दे पर इतिहास के इस दर्दनाक दृश्य को उकेरा

दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…

4 days ago

कोलकाता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का दिया आदेश, वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना

कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…

5 days ago