मुंबईः अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर तो आपने देखी ही होगी और इस फिल्म में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ रे भी आपको भली-भांति याद होंगे। फिल्म ‘बाजीगर’ में मन ही मन काजोल यानी प्रिया से प्यार कर बैठे पुलिस इंस्पेक्टर करण सक्सेना यानी सिद्धार्थ रे तो आपको याद होंगे ही। फिल्म के इस सीन को सिद्धार्थ ने इतनी खूबसूरती से निभाया था कि बिना बोले ही जैसे सारी बातें दर्शकों के दिलों में उतरती चली गई थी। निर्माता-निर्देशक एवं अभिनेता रहे वी शांताराम के नाती सिद्धार्थ रे में एक्टिंग को लेकर बचपन से ही वह कीड़ा था जिसे नाना ने पहले ही भांप लिया था। हालांकि सिद्धार्थ को वक्त ने वह मौका ही नहीं दिया कि वे अपने फिल्मी सफर पर आगे बढ़ सकें। महज 40 साल की उम्र काल में उनको हमसब से छीन लिया।
आपतो बता दें कि सिद्धार्थ रे का असली नाम सुशांत रे था और उनका जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ जहां बचपन से ही फिल्मों को लेकर वो सबकुछ सुनते और देखते आए थे। निर्माता-निर्देशक वी शांताराम की पहली वाइफ विमला शांताराम की बेटी चारूशीला रे के बेटे थे सिद्धार्थ। सिद्धार्थ के पापा सुब्रतो रे बंगाली इकॉनॉमिस्ट थे। सुब्रतो रे शानदार गिटार भी बजाया करते थे और चारूशीला से उनकी मुलाकात एक रेकॉर्डिंग सेशन के दौरान हुई थी। खैर, सिद्धार्थ का जन्म एक ऐसी फैमिली में हुआ जहां एशो आराम का सबकुछ था। वे दादर के एक अच्छे घर में रहा करते थे। सिद्धार्थ के पापा बॉम्बे पोर्ट ट्रस्ट में चीफ इकॉनॉमिक एडवाइजर हुआ करते थे।
अभिनेता सिद्धार्थ ने बतौर चाइल्ड एक्टर ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था और पहली फिल्म Chaani थी। इस फिल्म को उनके नाना वी शांताराम ने ही डायरेक्ट किया था। सिद्धार्थ अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘थोड़ी सी बेवफाई’ में नजर आए जिसमें टीनेज कपल के रूप में उनके ऑपोजिट लीड रोल में पद्मिनी कोल्हापुरे थीं। इसके बाद वह ‘वंश’ में दिखे, जिसके लिए उन्हें काफी तारीफें भी मिलीं। शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘बाजीगर’ में सिद्धार्थ का रोल छोटा जरूर था, लेकिन जितना था वह अपने किरदार में पूरी तरह दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे। इस फिल्म से सिद्धार्थ का ये गाना ‘छुपाना भी नहीं आता’ काफी फेमस रहा था। फिल्म के कई सीन में शाहरुख पर भारी पड़ते दिखे थे सिद्धार्थ। इसके अलावा सिद्धार्थ कई और हिन्दी फिल्मों में नजर आए जिसमें ‘परवाने’, ‘पहचान’, ‘गंगा का वचन’, ‘तिलक’ और ‘मिलिट्री राज’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं।
अभिनेता सिद्धार्थ मराठी फिल्म इंडस्ट्री में सुशांत रे के ही नाम से जाने जाते हैं। मराठी फिल्म Ashi Hi Banwa Banwi उनकी सफल मराठी फिल्मों में से एक मानी जाती है। सिद्धार्थ टॉप मराठी एक्टर्स लक्ष्मीकांत बेरडे, अशोक सराफ और सचिन जैसे सितारों की लिस्ट में गिने जाते हैं। उनकी आखिरी फिल्म थी ‘चरस: अ ज्वॉइंट ऑपरेशन’ जो उसी साल 2004 में रिलीज हुई जब एक्टर का निधन हुआ था।
एक्टर सिद्धार्थ ने साल 1999 में साउथ इंडियन एक्ट्रेस शांतिप्रिया से शादी रचाई जो मशहूर एक्ट्रेस भानुप्रिया की बहन हैं। 5 साल के भीतर दोनों दो बच्चों के पैरेंट भी बने। रे की मौत हार्ट से हुई थी और तब वह केवल 41 साल के थे।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…
प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर्ष मल्होत्रा ने AAP पर MCD द्वारा…