Subscribe for notification
ट्रेंड्स

हिंसा करने वाले छात्रा का रद्द हो सकता है दाखिला, जेएनयू ने लागू किया नया नियम

दिल्लीः देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय जेएनयू यानी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में अब  प्रदर्शन और धरना करने वाले स्टूडेंट को 20 हजार रुपए जुर्माना देना होगा। वहीं, किसी भी तरह की हिंसा करने पर 30 हजार रुपए जुर्माना लगाया जा सकता है या दाखिला रद्द किया जा सकता है। विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए यूनिवर्सिटी ने नई गाइडलाइन बनाई है, जिसका विरोध भी शुरू हो गया है।

नया नियम 03 फरवरी से ही लागू कर दिए गए हैं। ये रेगुलर और पार्ट-टाइम दोनों स्टूडेंट्स पर लागू होंगे। दरअसल, BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर यूनिवर्सिटी में लगातार कई प्रदर्शन हुए थे। इन्हें रोकने के लिए यूनिवर्सिटी ने ये कदम उठाया है।

रूल्स ऑफ डिसीप्लिन एंड प्रॉपर कंडटक्ट ऑफ स्टूडेंट्स ऑफ JNU नाम की इस 10 पेज की किताब में प्रोटेस्ट, धोखाधड़ी जैसे कारनामों के लिए अलग-अलग तरह की सजा बताई है। साथ ही यूनिवर्सिटी में किसी तरह की इंक्वायरी और बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया भी समझाई है।

नए डॉक्यूमेंट में 17 अपराधों के लिए सजा बताई गई है। इनमें यूनिवर्सिटी में किसी जगह को ब्लॉक करना, जुआ खेलना, हॉस्टल के कमरों पर अवैध कब्जा करना, अभद्र और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना और धोखाधड़ी जैसे अपराध शामिल हैं। नियमों के मुताबिक, शिकायत की एक कॉपी आरोपी छात्र के पेरेंट्स के पास भी भेजी जाएगी।

इस रूल बुक में लिखा है कि सारे नियमों को यूनिवर्सिटी की सबसे बड़ी डिसीजन मेकिंग बॉडी एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने अप्रूव किया है। हालांकि इस काउंसिल के सदस्यों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि इस मुद्दे को एजेंडा आइटम बताते हुए पेश किया किया गया था और कहा गया था कि यह दस्तावेज सिर्फ कोर्ट के काम के लिए तैयार किया गया है।

एबीवीपी (ABVP) यानी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के JNU सेक्रेटरी विकास पटेल ने नए नियमों को तुगलकी फरमान बताया है। उन्होंने कहा कि पुराना कोड ऑफ कंडक्ट काफी था। उन्होंने इन नियमों को क्रूर बताते हुए इन्हें वापस लिए जाने की मांग की है।

ऐसे मामले जिनमें छात्रों के साथ टीचर्स भी शामिल हैं, उनकी सुनवाई यूनिवर्सिटी, स्कूल और सेंटर लेवल पर शिकायत निवारण समिति करेगी। सेक्शुअल अब्यूज, लड़कियों से छेड़छाड़, रैगिंग और सांप्रदायिक सौहार्द्र को भंग करने के मामलों की सुनवाई यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर ऑफिस में होगी।

चीफ प्रॉक्टर रजनीश मिश्र ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि नए नियम प्रॉक्टोरियल इन्क्वायरी के बाद लागू किए गए हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि प्रॉक्टोरियल इन्क्वायरी कब शुरू हुई। जब उनसे ये पूछा गया कि क्या पुराने नियमों में ही बदलाव किया गया है, तो उन्होंने हां में जवाब दिया।

आपको बता दें कि 05 जनवरी 2020 की रात में JNU में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर 50 से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया था। उन्होंने डंडे और लोहे की रॉड से स्टूडेंट्स और टीचर्स को पीटा थाा। हमले में छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत 35 लोग जख्मी हुए थे। इन्हें दिल्ली एम्स और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बदमाशों ने हॉस्टलों में तोड़फोड़ की थी। इस घटना में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

General Desk

Recent Posts

पानी पारस के समान, जहां भी स्पर्श करे नई ऊर्जा और शक्ति को जन्म देता हैः मोदी

जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…

16 hours ago

खुली जीप में अभिवाद, राजस्थानी पगड़ी और बोली से मोदी ने लोगों को रिझाया

संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…

21 hours ago

चला गया तबले का एक नाद, 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए उस्ताद जाकिर हुसैन

दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…

2 days ago

नहीं रहे उस्ताद जाकिर हुसैन, 73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में ली अंतिम सांस

दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…

2 days ago

महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार का हुआ विस्तार, 33 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्रियों ली शपथ

मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…

3 days ago

नई दिल्ली से केजरीवाल, कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी आतिशी, पार्टी ने जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः AAP ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी…

3 days ago