Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
Today History 01 March: पाकिस्तान के एक-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने वाले अभिनंदन वर्तमान भारत लौटे - Prakhar Prahari
Subscribe for notification
Categories: शिक्षा

Today History 01 March: पाकिस्तान के एक-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने वाले अभिनंदन वर्तमान भारत लौटे

दिल्लीः भारतीय वायुसेना के बहादुर ऑफिसर अभिनंदन वर्तमान की पाकिस्तान से स्वदेश वापसी आज ही के दिन यानी 01 मार्च 2019 को हुई थी। अभिनंदन ने 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था।

इसके बाद उनका मिग-21 फाइटर जेट क्रैश होकर पाकिस्तान में जा गिरा था, जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया था। पाकिस्तान की गिरफ्त में करीब 60 घंटे रहने के बाद 01 मार्च 2019 को अभिनंदन भारत लौटे थे।

अभिनंदन वर्तमान का जन्म 21 जून 1983 को तमिलनाडु में हुआ था। उनके पिता एयर फोर्स के रिटायर्ड ऑफिसर हैं, जबकि उनकी मां एक डॉक्टर हैं। वर्तमान नेशनल डिफेंस एकेडमी के ग्रैजुएट हैं।

इंडियन एयरफोर्स में उनकी एंट्री 2004 में फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर हुई थी। 2006 में वह फ्लाइट लेफ्टिनेंट और 2010 में स्क्वॉड्रन लीडर बने थे। जून 2017 में वह विंग कमांडर और नवंबर 2021 में ग्रुप कैप्टन बने।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हो गए थे।

इस हमले के जवाब में 26 फरवरी की रात को भारतीय वायुसेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल को पार करके पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट के पास एयर स्ट्राइक करते हुए जैश के सबसे बड़े आतंकी ठिकाने को नष्ट कर दिया था। इस बमबारी में 350-400 आतंकी मारे गए थे।

बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने 27 फरवरी की सुबह अपने 10 लड़ाकू विमान भेज दिए। इसके बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को खदेड़ने के लिए इंडियन एयरफोर्स के इंटरसेप्टर फाइटर जेट मिग-21 ने उड़ान भरी।

इनमें से एक मिग-21 को विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान उड़ा रहे थे। उन्होंने पाकिस्तानी वायुसेना के F-16 विमान को मार गिराया। बाद में अभिनंदन का मिग-21 क्रैश हो गया और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जा गिरा। अभिनंदन को पहले स्थानीय लोगों और फिर पाकिस्तानी सेना ने पकड़ा और उनके साथ मारपीट की गई।

भारत ने पाकिस्तान पर अभिनंदन को छोड़ने का दबाव बनाया। तब कहीं जाकर पाकिस्तान अभिनंदन को रिहा करने पर राजी हुआ। करीब 60 घंटे तक पाक की गिरफ्त में रहने के बाद अभिनंदन 01 मार्च को रात के करीब 9:20 बजे वाघा-अटारी बॉर्डर से भारत पहुंचे थे।

अभिनंदन ने जिस मिग-21 से पाकिस्तानी फाइटर प्लेन F-16 को मार गिराया, उसके लिए उनकी बहुत तारीफ हुई। दरअसल, F-16 एडवांस्ड फाइटर प्लेन था, जिसे अमेरिका ने बनाया है। वहीं मिग-21 रूस में बना 60 साल पुराना फाइटर प्लेन था।

इसलिए एक पुराने फाइटर प्लेन से एक आधुनिक लड़ाकू विमान को मार गिराते हुए अभिनंदन ने अदम्य वीरता और सूझबूझ का परिचय दिया। आइए एक नजर डालते हैं देश और दुनिया में 01 मार्च को घटित हुईं महत्वपूर्ण घटनाओं पर…

1640: ब्रिटेन को मद्रास में बिजनेस सेंटर बनाने की इजाजत मिली।
1775: अंग्रेज हुकूमत और नाना फड़नवीस के बीच पुरंधर की संधि पर हस्ताक्षर किए गए।
1872: अमेरिका में दुनिया का पहला राष्ट्रीय पार्क स्थापित किया गया। पश्चिमी अमेरिका में स्थित येलोस्टोन नेशनल पार्क को 1978 में युनेस्को ने विश्व धरोहर का दर्जा दिया।
1896: वैज्ञानिक ऑनरी बेकेरल के एक प्रयोग के कारण रेडियोधर्मिता के बारे में जानकारी मिली।
1909: टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी की स्थापना।
1919: महात्मा गांधी ने रॉलट ऐक्ट के खिलाफ सत्याग्रह शुरू करने की इच्छा जाहिर की।
1944: ग्यारह वर्ष तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का जन्म हुआ।
1947: अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने अपना वित्‍तीय कामकाज शुरू किया था।
1951: बिहार के समाजवादी आंदोलन से निकलकर मुख्‍यमंत्री पद संभालने वाले नीतीश कुमार का जन्‍म हुआ था।
1953: द्रमुक नेता एम.के.स्टालिन का जन्म हुआ
1954: अमेरिका ने प्रशांत क्षेत्र में स्थित मार्शल द्वीपों के बिकिनी द्वीपसमूह में सबसे बड़ा विस्फोट किया। ये माना जाता है कि वह हाइड्रोजन बम हिरोशिमा को नष्ट करने वाले परमाणु बम से भी हजार गुना ज्यादा शक्तिशाली था।
1962: पाकिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अयूब खान ने नया संविधान अंगीकार करने का ऐलान किया, जिसमें देश में राष्ट्रपति के नेतृत्व वाली शासन प्रणाली की हिमायत की गई।
1966: ब्रिटेन की मुद्रा प्रणाली पाउंड और शिलिंग में परिवर्तन की घोषणा की गई। तब तक एक पाउंड में 20 शिलिंग और हर शिलिंग में 12 पेंस होते थे। नई व्यवस्था में एक पाउंड में 100 पेंस रखे गए।
1968: भारतीय क्रिकेटर सलिल अंकोला का जन्म हुआ।
1969: पहली सुपरफास्ट ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली और कलकत्ता (अब कोलकाता) के बीच चलाई गई।
1973: फिलिस्तीन के सशस्त्र समूह ‘ब्लैक सेप्टेंबर’ ने खारतूम में सऊदी अरब के दूतावास पर कब्जा कर लिया और वहां मौजूद राजनयिकों को बंधक बना लिया।
1983: ओलंपिक और कॉमनवेल्‍थ खेलों में पदक जीत कर देश को गौरवान्वित करने वाली मुक्केबाज मैरी कॉम का जन्‍म हुआ।
1994: हिंदी सिनेमा के जाने माने निर्माता-निर्देशक मनमोहन देसाई का निधन हुआ।
1994: कनाडाई गायक जस्टिन बीबर का जन्म। बीबर ने बहुत छोटी उम्र में ही अपनी गायकी से दुनियाभर में अपने करोड़ों प्रशंसक बना लिए।
1998: नवीं पंचवर्षीय योजना का खाका जारी किया गया।
2000: तिब्बती सूचना तंत्र ने बताया कि जनवरी में भारत चले गए करमापा लामा के अभिभावकों को चीन के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है और करमापा लामा के ऐतिहासिक स्थल को बंद कर दिया गया है हालांकि चीन ने इन दोनों बातों का खंडन किया।
2000: वेस्टइंडीज के कोर्टनी वाल्स ने 435 विकेट लेकर कपिल देव का रिकार्ड तोड़ा।
2003: पाकिस्तान में अधिकारियों ने अल कायदा के कमांडर खालिद शेख मोहम्मद को गिरफ्तार किया, जिसने अमेरिका पर 2001 में 11 सितंबर को हुए आतंकी हमले की योजना बनाई थी।
2007: अमूल्य नाथ शर्मा नेपाल के पहले बिशप बने।
2008: देश के सबसे बड़े निजी बैंक ICICI ने न्यूयॉर्क में अपनी ब्रांच खोली।
2013: इंटरनेट पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला हुआ।
2019: अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान से भारत लौटे।

General Desk

Recent Posts

खालिस्तानी पन्नू की हत्या की साजिश का आरोपी विकास ने बताया जान को खतरा, अदालत से लगाई पेशी से छूट देने की गुजारिश

दिल्लीः खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में आरोपी विकास यादव ने अपनी जान को खतरा बताया…

23 hours ago

शोध पर लालफीताशाही भारी, आजकल सारा उद्देश्य पेट भरने का, चार प्रतिशत जनसंख्या वालों को 80 प्रतिशत संसाधन चाहिएः डॉ. भागवत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे गुरुग्रामः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि  आज कर…

3 days ago

PoK में नहीं होगा चैंपियंस ट्रॉफी का टूर, ICC ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मना किया

स्पोर्ट्स डेस्क8 ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर…

3 days ago

अब छात्र दो साल में ही पूरा कर सकेंगे ग्रेजुएशन, UGC अगले साल तक ला सकता है नई पॉलिसी; कमजोर विद्यार्थी 05 साल तक बढ़ा सकेंगे कोर्स ड्यूरेशन

दिल्लीः अब विद्यार्थी दो साल में ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकेंगे। UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन अगले अकादमिक…

3 days ago

अहिल्याबाई होलकर ने नष्ट हो चुके राष्ट्र के सम्मान एवं गौरव को स्थापित करने का काम कियाः कृष्ण गोपाल

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने गुरुवार को कहा है कि पुण्यश्लोक…

4 days ago