मुंबईः कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 175 अंक गिरकर 59,288 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 73 अंक टूट कर17,392 के स्तर पर बंद आ है। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी रही।
अमेरिकी शोध कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद से अडानी ग्रुप के शेयर में शुरू हुआ गिरावट का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज अजानी ग्रुप के 10 शेयरों में से 9 में गिरावट रही। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.74% गिरा। इसके अलावा अडाणी ट्रांसमिशन, विल्मर, पावर, टोटल गैस, ग्रीन एनर्जी, अंबुजा सीमेंट और NDTV के शेयरों में करीब 5% की गिरावट रही। ACC का शेयर 1.79% गिरा। वहीं सिर्फ अडाणी पोर्ट्स में 0.61% की तेजी रही।
वहीं, अडानी एंटरप्राइजेज, बजाज ऑटो, UPL, टाटा स्टील, इंफोसिस, आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, TCS और डिविस लैब समेत निफ्टी-50 के 33 शेयरों में गिरावट रही। ICICI बैंक, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, HDFC लाइफ, SBI, SBI लाइफ, NTPC, HDFC और BPCL समेत निफ्टी के 17 शेयरों में तेजी देखने को मिली।
NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 6 में गिरावट देखने को मिली। मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.89% की गिरावट रही। मेटल सेक्टर 2.39% गिरा। ऑटो और IT सेक्टर 1% से ज्यादा गिरे। FMCG और फार्मा सेक्टर में भी मामूली गिरावट रही। रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.18% की तेजी रही। बैंक सेक्टर में 1% की तेजी आई। फाइनेंशियल सर्विसेज, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक सेक्टर में भी मामूली तेजी रही।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 175.58 अंक का गोता लगाकर 59288.35 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 73.10 अंक की गिरावट लेकर 17392.70 अंक पर आ गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.69 प्रतिशत टूटकर 24,013.01 अंक और स्मॉलकैप 1.28 प्रतिशत लुढ़ककर 27,232.39 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 3735 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2591 में बिकवाली जबकि 958 में लिवाली हुई वहीं 186 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 33 कंपनियां लुढ़क गईं जबकि शेष 17 में तेजी दर्ज की गई।
बीएसई में वित्तीय सेवाएं, बैंकिंग और रियल्टी में 2.18 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर 17 समूह गिरावट पर रहे। इस दौरान कमोडिटीज 1.75, सीडी 0.95, ऊर्जा 0.49, एफएमसीजी 0.76, हेल्थकेयर 0.87, इंडस्ट्रियल्स 1.02, आईटी 1.96, दूरसंचार 1.56, यूटिलिटीज 0.45, ऑटो 1.51, कैपिटल गुड्स 0.95, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.48, धातु 1.39, तेल एवं गैस 0.34, पावर 0.57, टेक 2.00 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.74 प्रतिशत उतर गए।
एशियाई बाजारों में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान जापान का निक्केई 0.11, हांगकांग का हैंगसेंग 0.33 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.28 टूट गया जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.79 और जर्मनी का डैक्स 1.46 प्रतिशत की तेजी पर रहा।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 133 अंक की गिरावट के साथ 59,331.31 अंक पर खुला लेकिन लिवाली होने से यह थोड़ी देर बाद ही 59,441.13 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके तुरंत बाद हुई भारी बिकवाली के दबाव में यह 58,937.64 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 59,463.93 अंक के मुकाबले 0.30 अंक उतरकर 59,288.35 अंक पर रहा।
इसी तरह निफ्टी 37 अंक फिसलकर 17,428.60 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 17,451.60 अंक के उच्चतम जबकि 17,299.00 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 17,465.80 अंक की तुलना में 0.42 प्रतिशत कमजोर होकर 17,392.70 पर रह गया।
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में टाटा स्टील 3.37, इंफोसिस 2.71, टाटा मोटर्स 2.29, टीसीएस 2.01, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.81, एचसीएल टेक 1.00, एलटी 0.96, भारती एयरटेल 0.77, विप्रो 0.76, रिलायंस 0.70 और मारुति 0.25 प्रतिशत शामिल रही। वहीं, पावरग्रिड 2.02, आईसीआईसीआई बैंक 1.99, एसबीआई 1.34, एचडीएफसी 0.83, एनटीपीसी 0.79, एक्सिस बैंक 0.39 और एचडीएफसी बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों ने 0.26 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।
आपको बता दें कि अमेरिकी बाजारों पर शुक्रवार को बिकवाली देखने को मिली थी। निवेशकों को आगे भी यूएस फेड के एग्रेसिव तरीके से रेट हाइक किए जाने का डर है। डाउ जोन्स में 337 अंकों की गिरावट रही और यह 32,816.92 के लेवल पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स 42.28 अंक टूटकर 3,970.04 के लेवल पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट में 195.46 अंकों या 1.69% की कमजोरी देखने को मिली और यह 11,394.94 के लेवल पर बंद हुआ था।
वहीं, भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार (24 फरवरी 23) को गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 141 अंक गिरकर 59,463 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 45 अंक टूटकर 17,465 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 में तेजी रही थी।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…
दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…