Old compass on vintage map with rope closeup. Retro stale

दिल्लीः 02 नवंबर 1931 को ब्लैकलीथ XI और लीथगो XI के बीच फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच हो रहा था। इस मुकाबले में ब्लैकलीथ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर सर डॉन ब्रैडमैन और ऑस्कर वेंडेल बिल मैदान पर उतरे। क्रीज पर मौजूद डॉन ब्रैडमैन ने पहली ही बॉल पर छक्का जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने महज 03 ओवर में ही शतक लगा दिया। आपको बता दें कि यह वह समय था, जब एक ओवर में 8 बॉल फेंकी जाती थी।

इस मुकाबले में सर डॉन ब्रैडमैन ने पहले ओवर में 33 रन, दूसरे ओवर में 40 और तीसरे ओवर में 27 रन बनाए। इन तीन ओवरों में उन्होंने 10 छक्के और 09 चौके लगाए जबकि उस दौरान वेंडेल बिल सिर्फ दो रन ही बना सके थे। इस मैच में डॉन ब्रैडमैन ने कुल 256 रन बनाए थे। इस पारी में ब्रैडमैन ने 14 छक्के और 29 चौके लगाए थे। वेंडेल बिल 68 रन बनाकर आउट हुए थे। मैच के बाद डॉन ब्रैडमैन ने कहा था कि ये पारी सोची-समझी नहीं थी। सबकुछ अचानक हुआ, जिसे देखकर हर कोई हैरान था, यहां तक कि मैं भी।

अपने पूरे क्रिकेट करियर में 234 फर्स्ट क्लास और 52 टेस्ट मैच खेलने वाले डॉन ब्रैडमैन का आज ही के दिन 2001 में निधन हो गया था। वो निमोनिया से पीड़ित थे। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को न्यू साउथ वेल्स में हुआ था।

सर डॉन ब्रैडमैन  ने अपने करियर में 146 सेंचुरी और 82 हाफ-सेंचुरी लगाई थीं। 52 टेस्ट मैच की 80 पारियों में उन्होंने 6,996 और 234 फर्स्ट क्लास मैच की 338 पारियों में 28,067 रन बनाए थे। उनके नाम 38 विकेट भी हैं।

सर डॉन ब्रैडमैन ने अपना पहला टेस्ट मैच दिसंबर 1928 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उस मैच में ब्रैडमैन ने पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में 1 रन बनाए थे। जबकि आखिरी मैच अगस्त 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था। उस मैच में ब्रैडमैन 0 पर आउट हो गए थे। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया एक पारी से जीत गया था। टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन का एवरेज 99.94 का था, जो आज तक एक रिकॉर्ड ही है। आइए एक नजर डालते हैं देश और दुनिया में 25 फरवरी को घटित हुईं महत्वपूर्ण घटनाओं पर…

1586 : मुगल बादशाह अकबर के दरबार के नवरत्नों में से एक राजा बीरबल एक बागी कबीले के साथ लड़ाई में मारे गए।
1760 : लॉर्ड क्लाइव ने पहली बार भारत छोड़ा और 1765 में वापस आया। भारत में अंग्रेजों की हुकूमत कायम करने में अहम भूमिका निभाने वाला रॉबर्ट क्लाइव ईस्ट इंडिया कम्पनी द्वारा भारत में नियुक्त प्रथम गवर्नर था। सन 1757 में क्लाइव के नेतृत्व में प्लासी का युद्ध लड़ा गया, जिसने भारत में अंग्रेजी शासन की जड़ें जमाने का काम किया।
1894 : आध्यात्मिक गुरु, सूफी, वेदांत और रहस्यवादी दर्शन से प्रभावित मेहर बाबा का जन्म।
1956 : सोवियत राष्ट्रपति निकिता क्रुशचेव ने कम्युनिस्ट पार्टी में एक सनसनीखेज भाषण में जोसेफ स्तालिन की निंदा करते हुए उन्हें बर्बर तानाशाह बताया।
1962: देश के तीसरे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई। जवाहरलाल नेहरू तीसरी बार प्रधानमंत्री बने।
1964 : विश्व प्रसिद्ध मुक्केबाज मोहम्मद अली, जिन्हें उस समय कैसियस क्ले के नाम से जाना जाता था, ने सोनी लिस्टन को सातवें राउंड में हराकर विश्व हैवीवेट खिताब अपने नाम किया।
1981: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर का जन्म।
1986 : फिलीपीन में 20 बरस तक तानाशाही शासन करने वाले राष्ट्रपति फर्डिनाड मार्कोस सत्ता और देश छोड़कर अमेरिका भाग गए। उनकी जगह कोराजोन अकीनो ने शासन की बागडोर संभाली।
1988 : भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाले देश में बने पहले प्रक्षेपास्त्र पृथ्वी का सफल परीक्षण किया।
1995 : असम में ट्रेन में दो बम फटने से सेना के कम से कम 22 जवान और पांच असैनिकों की मौत
2001 : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन का निधन।
2010 : नवंबर 2008 के मुंबई आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रुका बातचीत का सिलसिला दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बातचीत से फिर शुरू हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here