मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस सिलसिले में वह हाल ही में चंडीगढ़ पहुंचे थे। यहां पर उनसे पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने के उनके बयान के बारे में पूछा गया। इस सवाल का जवाब देते हुए रणबीर ने मीडिया से कहा, “मुझे लगता है कि इसे थोड़ा गलत समझा गया था। मैं एक फिल्म फेस्टिवल में गया था और बहुत सारे पाकिस्तानी फिल्म मेकर्स मुझसे ये सवाल पूछ रहे थे, ‘अगर आपको एक अच्छा सब्जेक्ट मिलता है तो आप इसे करेंगे?’ इसलिए, मैं नहीं चाहता था कि ये किसी भी तरह से विवादास्पद हो।“
40 वर्षीय Ranbir Kapoor ने आगे कहा,”मुझे नहीं लगता कि इतना भी बड़ा विवाद हुआ है। लेकिन, मेरे लिए फिल्में फिल्में हैं, कला कला है। मैंने ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में फवाद (खान) के साथ काम किया है। मैं पाकिस्तान के बहुत सारे कलाकारों को जानता हूं। राहत (फतेह अली खान) और आतिफ असलम ऐसे महान सिंगर्स हैं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में योगदान दिया था। इसलिए, सिनेमा सिनेमा है। मुझे नहीं लगता कि सिनेमा सीमाएं देखता है।“
उन्होंने कहा, “बेशक, आपको कला का सम्मान करना होगा, लेकिन साथ ही कला आपके देश से बड़ी नहीं है। इसलिए, कोई भी जो आपके देश के साथ अच्छे टर्म्स पर नहीं है, आपकी पहली प्राथमिकता हमेशा आपका देश होगा।’”
आपको बता दें कि जेद्दाह में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जब एक पाकिस्तानी फिल्म मेकर ने रणबीर से पूछा कि क्या वो पाकिस्तानी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं, तो उन्होंने जवाब दिया था, ‘बिल्कुल, सर। मुझे लगता है कि कलाकारों के लिए, विशेष रूप से कला के लिए कोई सीमा नहीं है। (द लेजेंड ऑफ) मौला जट्ट के लिए पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री को बहुत-बहुत बधाई। ये पिछले कुछ सालों में देखी गई सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। बेशक, मुझे अच्छा लगेगा।’
अब बात वर्कफ्रंट की करें तो रणबीर कपूर इन दिनों ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस मूवी में श्रद्धा कपूर भी हैं। लव रंजन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म होली के मौके पर 8 मार्च को थिएटर्स में रिलीज हो रही है। इसके अलावा रणबीर के पास ‘एनिमल’ मूवी भी है, जिसमें रश्मिका मंदाना है। इसे संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है। ये मूवी 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी।
दिल्लीः हथियार खरीदने वाले देशों को भारत सस्ते और लंबे समय तक के लिए कर्ज देने की पेशकश कर रहा…
दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…
दिल्लीः कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…
दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…