लखनऊ: ‘यूपी में का बा’ बाबा क दरबार बा, ढहत घर बार बा…माई-बेटी के आग में झोंकत यूपी सरकार बा…का बा, यूपी में का बा। आपने इस गाने को जरूर सुना होगा। ठेठ अंदाज साड़ी पहनी प्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने इस गाने के जरिए काफी सुर्खिया बटोरी थीं। वहीं नेहा एक बार इस गाने को लेकर चर्चा में है। दरअसल नेहा सिंह के नए गाने ‘यूपी में का बा’- पार्ट 2 के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजा है और 7 सवालों के जवाब मांगे हैं। गायिका नेहा पर आरोप है कि वह अपने गाने से समाज में नफरत फैला रही हैं। यूपी पुलिस ने 03 दिन के अंदर नेहा को जवाब देने को कहा है।
नेहा सिंह राठौर को नोटिस दिए जाने की खबर जैसे ही सामने आई, समाजवादी पार्टी से लेकर आम आदमी पार्टी के नेता योगी सरकार पर बरस पड़े। अखिलेश यादव ने तो पूरी कविता लिखकर ट्वीट कर दी। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि क्या एक लोक गायिका की आवाज से इतना डर गई बीजेपी? उधर, नेहा ने कहा कि कानपुर देहात में मां-बेटी को जिंदा जला दिया जाता है, प्रशासन की बर्बरता, आग लगी, बुलडोजर… ये सारी चीजें हुईं। मैंने हमेशा से घटनाओं और मुद्दों पर गीत लिखा है। यूपी चुनाव के समय भी जब गाया था तो अभद्र टिप्पणियां की गई थीं। कानपुर देहात वाले कांड पर मैंने सीजन 2 रिलीज किया तो इनको ये बात काफी चुभ गई। सबसे पहले जानिए यूपी पुलिस की नोटिस में क्या है और नेहा ने क्या-क्या बताया।
आपको बता दें कि अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान कानपुर देहात के एक गांव में मां-बेटी की जलकर मौत होने के बाद नेहा ने अपने ट्विटर हैंडल, फेसबुक और यूट्यूब चैनल से यूपी में का बा… गाना पोस्ट कर योगी सरकार पर कटाक्ष किया था। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने नोटिस दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्पष्टीकरण नहीं देने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य आरोप यही लगाए गए हैं कि नेहा के गाने समाज में भेदभाव और वैमनस्य फैला रहे हैं।
अब आपको बताते हैं कि यूपी पुलिस ने नेहा से किन-किन सवालों का जवाब मांगा है….
उधर, नेहा ने बताया कि अंबेडकर नगर में उनके ससुराल में पुलिसवाले जीप में भरकर पहुंच गए थे, जैसे किसी क्रिमिनल को पकड़ने जा रहे हों। मेरे ससुर जी को नोटिस थमाया लेकिन वहां से बात नहीं बनी क्योंकि मैं दिल्ली में रहती हूं। कल शाम 8 बजे फिर से पूरी फौज लेकर ये दिल्ली चले आए। यहां मैं जिस सोसाइटी में रहती हूं, लोग मुझे संदिग्ध नजरों से देख रहे थे। ये लोग डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं।
‘का बा’ की कौन सी लाइन पुलिस को चुभ रही?
नेहा का कहना है कि लोगों को खुद यह गाना सुनना चाहिए तब पता चलेगा कि क्या इससे समाज में कोई वैमनस्यता फैल रही है। आगे पढ़िए पूरा गीत-
बाबा क दरबार बा, ढहत घर बार बा
माई-बेटी के आग में झोंकत यूपी सरकार बा
का बा, यूपी में का बा
अरे बाबा की डीएम त बड़ी रंगबाज बा
कानपुर देहात में ले आइल रामराज बा
बुलडोजर से रौंदत दीक्षित के घरवा आज बा
यही बुलडोजरवा पे बाबा के नाज बा
का बा, यूपी में का बा
वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पेश होने से पहले ही नेहा को नोटिस का मामला गरमा गया। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ‘यूपी में का बा, यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा, यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा, यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा, यूपी में कारोबार का बंटाधार बा।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा, यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा, यूपी में अगले चुनाव का इंतजार बा, यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा।’ भाजपा की उप्र इकाई के मीडिया सह-संपर्क प्रमुख नवीन श्रीवास्तव ने भी ट्वीट कर अखिलेश पर पलटवार किया। उन्होंने अखिलेश के अंदा में लिखा, ‘यूपी में उद्योगपतियन खातिर बढ़िया माहौल बा, यूपी में भ्रष्टाचारियन पर लगाम बा, यूपी में अगड़ा पिछड़ा दलित सबकर सम्मान बा, यूपी में अगले कई चुनाव में कोई का मौका न बा।’
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…