Subscribe for notification
ट्रेंड्स

Stock Market LIVE Update: अडानी ग्रुप के 10 में से सात स्टॉक्स में गिरावट

मुंबईः सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस सोमवार यानी 20 फरवरी  को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। आज सेंसेक्स 311 अंक गिरकर 60,691 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 99 अंक टूट कर 17,844 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में गिरावट और 10 में तेजी रही।

सोमवार को अडानी ग्रुप के 10 में से 7 स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज में सबसे ज्यादा 6.37% की गिरावट रही। ट्रांसमिशन, टोटल गैस और ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 5-5% की गिरावट आई है।

वहीं एनडीटीवी (NDTV) में 3.75%, विल्मर में 2.38% और अंबुजा सीमेंट में 1.09% की गिरावट देखने को मिली। वहीं पावर में 5.00%, पोर्ट्स में 0.24% और ACC में 0.087% की तेजी रही।

अडानी एंटरप्राइजेज, सिप्ला, ब्रिटानिया, BPCL, UPL, HDFC, मारुति और कोटक बैंक समेत निफ्टी-50 के 30 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं डिविस लैब, अल्ट्रा-टेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, हिंडाल्को और इंफोसिस समेत निफ्टी के 20 शेयरों में तेजी रही।

NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 9 में गिरावट देखने को मिली। PSU बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.11% की गिरावट रही। निफ्टी बैंक सेक्टर में 1.05% की गिरावट नजर आई। फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, मीडिया, मेटल, फार्मा, प्राइवेट बैंक और रियल्टी सेक्टर में भी गिरावट रही। सिर्फ ऑटो और IT सेक्टर में तेजी देखने को मिली।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.05 और जर्मनी का डैक्स 0.10 प्रतिशत गिर गया। वहीं, जापान का निक्केई 0.07, हांगकांग का हैंगसेंग 0.81 और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.06 प्रतिशत चढ़ गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 110 अंक की तेजी लेकर 61,112.84 अंक पर खुला और लिवाली की बदौलत थोड़ी देर बाद ही 61,290.19 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद शुरू हुई बिकवाली से यह लगातार गिरता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 60,607.02 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 61,002.57 अंक के मुकाबले 0.51 प्रतिशत टूटकर 60,691.54 अंक पर रहा।

इसी तरह निफ्टी 21 अंक बढ़कर 17,965.55 अंक पर खुला। सत्र के दौरान यह 18,004.35 अंक के उच्चतम जबकि 17,818.40 अंक के निचले स्तर पर भी रहा। अंत में यह पिछले सत्र के 17,944.20 अंक की तुलना में 0.56 प्रतिशत गिरकर 17,844.60 अंक पर आ गया।

इस दौरान सेंसेक्स की 18 कंपनियों में बिकवाली हुई। नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में एचडीएफसी 1.33, मारुति 1.33, कोटक बैंक 1.26, आईसीआईसीआई बैंक 1.18, एसबीआई 1.09, टाइटन 1.05, नेस्ले इंडिया 1.02, रिलायंस 1.01, एचडीएफसी बैंक 1.00, एक्सिस बैंक 0.94, बजाज फाइनेंस 0.92, बजाज फिनसर्व 0.63, टीसीएस 0.39, इंडसइंड बैंक 0.33, एशियन पेंट 0.28, एनटीपीसी 0.27, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.17 और एलटी 0.07 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, अल्ट्रासिमको 1.75, टेक महिंद्रा 1.35, पावरग्रिड 0.91, टाटा मोटर्स 0.67, इंफोसिस 0.62, एचसीएल टेक 0.47, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.43, भारती एयरटेल 0.34, आईटीसी 0.20, विप्रो 0.18, सन फार्मा 0.16 और टाटा स्टील ने 0.04 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।

ब्रेंट क्रूड में गिरावट आई है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 2.5% टूटकर 83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 2.7% गिरकर 76.34 डॉलर प्रति बैरल पर है।

शेयर बाजार में हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन, यानी शुक्रवार (17 फरवरी 23) को गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स करीब 316 अंक गिरकर 61,002 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 91 अंक की गिरावट रही। यह 17,944 के स्तर पर बंद हुआ था।

General Desk

Recent Posts

पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने, केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के राज्यपाल बदले

दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…

14 hours ago

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

16 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

17 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

17 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

18 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

1 day ago