स्पोर्ट्स डेस्कः कोच्च राहुल द्रविड़ का बचाव काम नहीं आया और लगातार खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल पर बीसीसीआई ने बिना कुछ कहे बड़ी कार्रवाई कर दी है। दरअसल राहुल को टेस्ट टीम की उप कप्तानी से हटा दिया गया है। बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। हालांकि टीम में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें कि सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए राहुल को उप कप्तान के तौर पर टीम शामिल किया गया था। अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए भी राहुल को टीम में रखा गया हैस लेकिन उप कप्तान कौन है इसकी घोषणा नहीं की गई है।
बीसीसीआई ने अंतिम दो टेस्ट के लिए जिस टीम की घोषणा की है उसमें रोहित शर्मा कप्तान हैं। वहीं टीम में केएल राहुल का नाम सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर शामिल किया गया है। ऐसे में यह साफ जाहिर होता है कि लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के कारण केएल राहुल पर बीसीसीआई की यह गाज गिरी है।
ऐसे में यह साफ है कि उप कप्तानी से हटाए जाने के बाद राहुल टीम के अंतिम 15 में तो रहेंगे लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनके नाम पर अब विचार होगा। वहीं ये भी हो सकता है कि इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं।
आपको बता दें कि केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के लिए दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में सिर्फ 38 रन बना सके हैं। हालांकि कोच राहुल द्रविड़ ने उनका बचाव किया है और कहा उन्हें कुछ मैचों के खराब प्रदर्शन से नहीं आंक सकते हैं। शायद यही कारण है कि अंतिम दो टेस्ट मैचों में उन्हें टीम में रखा गया है।
केएल राहुल के टेस्ट में प्रदर्शन को देखें तो वह 47 टेस्ट मैच में सिर्फ 33.44 की औसत से 2642 रन ही बना सके हैं। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 13 बार अर्धशतकीय पारी खेली। ऐसे में 50 करीब के टेस्ट मैच खेल चुके राहुल के लिए टीम में अब खतरे की घंटी बज चुकी है क्योंकि उन्होंने लगातार मौके दिए जा रहे लेकिन वह उस पर खड़े नहीं उतर पाए हैं
उनकी जगह लेने के लिए टीम में सरफराज खान, पृथ्वी साव, शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल जैसे लाइन में खड़े हैं जो कि घरेलू क्रिकेट में लगातार अपने बल्ले से आग बरसा रहे हैं। ऐसे में उन्हें उप कप्तानी से हटाया जाना यह इशारा हो सकता है कि यह उनके लिए टीम में बने रहने के लिए आखिरी चेतावनी है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, एस गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, आर जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।