दिल्ली डेस्क: समेधा सक्सेना…यह नाम है दुनिया की सबसे प्रतिभाशाली छात्रा का। भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक समेधा सक्सेना को दुनिया की सबसे प्रतिभाशाली स्टूडेंट के खिताब से नवाजा गया है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (सीटीवाई) ने समेधा को यह सम्मान दिया है। नौ वर्षीय समेधा अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में रहती हैं और बैटरी पार्क सिटी स्कूल में वह चौथी ग्रेड की स्टूडेंट हैं। जॉन हॉपकिन्स ने एक टेस्ट के आधार पर समेधा को ‘वर्ल्ड्स ब्राइटेस्ट’ स्टूडेंट में से एक करार दिया। इस टेस्ट में 76 देशों के 15,000 से ज्यादा स्टूडेंट शामिल हुए। समेधा ने टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया।
अमेरिकी यूनिवर्सिटी जॉन हॉपकिन्स ने बताया कि समेधा का परफॉरमेंस बेहतरीन रहा है। वह CTY ग्लोबल टैलेंट सर्च प्रोग्राम क्वालिफाई करने वाली सबसे युवा स्टूडेंट में हैं। समेधा की उम्र सिर्फ 8 साल की है। SAT, ACT, स्कूल और कॉलेज एबिलिटी टेस्ट के आधार पर इसमें छात्रों का मूल्यांकन किया जाता है।
वहीं, CTY की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ ऐमी शेल्टन ने समेधा को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि यह सिर्फ मेधावी बच्चों को पहचान देने का तरीकाभर नहीं है। यह कम उम्र में उनके जुटाए ज्ञान का सम्मान भी है। यह दिखाता है कि ये बच्चे सीखने और जानने के लिए किस हद तक दिलचस्पी रखते हैं। इतनी कम उम्र में उनका जुटाया ज्ञान काबिले तारीफ है।
आपको बता दें कि सीटीवाई बेहतरीन बच्चों की पहचान के लिए अबव-ग्रेड-लेवल टेस्टिंग का इस्तेमाल करता है। इस टेस्ट के जरिये दुनियाभर से शानदार छात्रों की पहचान की जाती है। यह उनकी अकादमिक क्षमताओं के बारे में पता लगाने में मदद करता है। 76 देशों के 15,300 छात्रों ने 2021-22 के टैलेंट सर्च में हिस्सा लिया था। समेधा उनमें से एक थीं। बहुत कम छात्र इसमें क्वालिफाई कर पाए।
समेधा के अलावा 13 साल की भारतीय अमेरिकी नताशा पेरियानयगम ने ‘वर्ल्ड्स ब्राइटेस्ट’ स्टूडेंट की लिस्ट में टॉप किया। दिल्ली के रहने वाले 9 साल के आर्यवीर कोचर ने भी इस लिस्ट में जगह बनाई।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…
दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…