स्पोर्ट डेस्कः सोशल मीडिया पर एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट का वीडियो वायरल रहा है, जिसमें एक खिलाडी हवा में अपना पैर उठाकर बॉउंड्री पर जाती बॉल को रोक रहा है। यह वीडियो कर्नाटक के बेलगाम में एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट का है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए कहा, “ऐसा ही होता है जब ऐसा व्यक्ति क्रिकेट खेले, जो फुटबॉल खेलना भी जानता हो।“
उछलकर किक की बॉलःइस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बल्लेबाज छक्का मारने के लिए बल्ला उठाता है। जैसे ही वह शॉट लगाता है, तो बॉउंड्री पर खड़ा फील्डर उसे रोकने की कोशिश करता है। फील्डर का बैलेंस बिगड़ने पर वह बाउंड्री के बाहर जाने लगता है, लेकिन इसी बीच वह बॉल को हवा में फेंक देता है। इसके बाद जैसे ही बॉल नीचे आती है, फील्डर हवा में उछलकर बॉल को किक करता है। इसके बाद दूसरा खिलाड़ी उसे कैच कर लेता है।
ऐसे कैच पर हुई थी कॉन्ट्रोवर्सीःआपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में जनवरी 2023 में खिलाड़ी ने तीन कोशिश में कैच पकड़ा था। प्लेयर ने बाउंड्री के अंदर बॉल को पकड़ा और बॉल को हवा में पहले उछाल दिया। बॉल बाउंड्री के बाहर गई। इसके बाद फिल्डर करीब 2-3 मीटर बाउंड्री के बाहर गए और हवा में उछलते हुए बॉल को दूसरी बार उछाल कर ग्राउंड के अंदर पहुंचा दिया। फिर वापस बाउंड्री के अंदर गए और कैच पूरा कर लिया। इसे लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स में डिबेट हुई थी।
रेन्शो के कैच पर भी मचा था बवालः बिग बैश लीग से पहले होबार्ट हरिकंस और ब्रिसबेन हीट के बीच 9 जनवरी 2020 को मैच के दौरान ऐसी ही कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। हीट के बॉलर बेन कटिंग की बॉल पर हरिकंस के मैथ्यू वेड ने स्लॉग शॉट खेला था। बॉल डीप मिड-विकेट पर गई। जहां मैथ्यू रेन्शो ने बाउंड्री के बाहर से हवा में उछलकर बॉल को साथी फील्डर टॉम बैंटन को दिया। बैंटन ने बाउंड्री के अंदर कैच पूरा किया और वेड 61 रन के स्कोर पर आउट हो गए।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…
प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर्ष मल्होत्रा ने AAP पर MCD द्वारा…