दिल्लीः सोशल मीडिया पर जंगल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे खूब देखा जा रहा है। इस वायरल वीडियो में बब्बर शेर एक भैंस का शिकार करता नजर आ रहा है। हालांकि, भैंस का शिकार उसके लिए इतना आसान भी नहीं होता। पहले वह भैंस के पीछे भागता है, लेकिन जैसे ही भैंस पलटकर उसका मुकाबला करने की कोशिश करती है, तो शेर उसे दबोचकर उसका काम तमाम कर देता है। इस वीडियो को ‘रणथम्बोर टाइगर सफारी’ नाम के पेज से पोस्ट किया गया था, जिसे अबतक हजारों बार देखा जा चुका है। साथ ही, यूजर्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “पहला नियम, कभी अपनी पीठ मत दिखाओ।“ वहीं अन्य यूजर्स इस दृश्य को देखकर भावुक हो गए। वैसे जंगल का तो नियम है अपनी भूख मिटाने के लिए ताकतवर शिकारी कमजोर जानवरों को निपटा देते हैं।
सोशल मीडिया में वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि बब्बर शेर एक भैंस का पीछा कर रहा है। जैसे ही दोनों खुले मैदान में पहुंचते हैं तो बब्बर शेर अपने शिकार पर हमला कर देता है। भैंस खुद को बचाने की पूरी कोशिश करती, और अंत तक ‘जंगल के राजा’ का मुकाबला करती है, लेकिन जैसे ही शेर उसे गर्दन से पकड़कर जमीन पर गिरा देता है, तो देखने वालों को यही लगता है कि अब उसका काम तमाम हो जाएगा। हालांकि, इसी प्वाइंट पर वीडियो खत्म हो जाता है और यह सवाल जस का तस बना रहता है कि आखिर कौन जीता और कौन हारा! तमाम यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी हैं। कुछ ने लिखा कि शेर ही जीता होगा, क्योंकि जब एक बार वह अपने शिकार को जमीन पर गिरा लेते हैं, तो उनका बचना मुश्किल ही नहीं।
View this post on Instagram