मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शनिवार को मुंबई पहुंचे। यहां पहुंचने पर दोनों मीडिया के सामने आए। इस दौरान कियारा जहां यलो शूट में थीं, वहीं सिद्धार्थ ऑफ व्हाइट कुर्ते में नजर आए। दोनों साथ में काफी खूबसूरत नजर आ रहे थे। अब कल यानी 12 फरवरी को दोनों मुंबई के सेंट रेजिस होटल में रिसेप्शन देने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी रात 8:30 बजे से पार्टी शुरू हो जाएगी। रिसेप्शन का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इसमें रिसेप्शन की जगह और डेट से रिलेटेड सभी जानकारियां हैं। पार्टी में कई बड़े स्टार्स के पहुंचने की संभावना है। जाहिर है कि बीते 9 फरवरी को सिद्धार्थ- कियारा ने दिल्ली में शादी का पहला रिसेप्शन दिया था। सिद्धार्थ से जुड़े फैमिली मेंबर्स और दोस्त इस रिसेप्शन में शामिल हुए थे।
अभिनेता सिद्धार्थ और अभिनेत्री कियारा का ये वेडिंग रिसेप्शन कई मायनों में खास होने वाला है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स से लेकर कई बिजनेसमैन शिरकत करेंगे। पार्टी में शाहरुख खान. अक्षय कुमार, अनिल कपूर, अजय देवगन, परिणीति चोपड़ा, जूही चावला, करण जौहर, शाहिद कपूर और मनीष मल्होत्रा के पहुंचने की संभावना है। वहीं, सलमान खान, रणबीर- आलिया, वरुण धवन और भूषण कुमार की भी पहुंचने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 07 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी और अगले दिन यानी 08 फरवरी को दिल्ली पहुंचे थे, जहां सिद्धार्थ का अपना घर है। अब दोनों वापस मायानगरी मुंबई पहुंच चुके हैं। सिद्धार्थ और कियारा के कुछ लेटेस्ट वीडियोज़ सामने आए हैं, जिसमें ये जोड़ी खूब जंच रही है। मुंबई एयरपोर्ट पर कियारा और सिद्धार्थ इंडियल लुक में अपने फैन्स का दिल जीत रहे हैं।
इसके बाद कियारा और सिद्धार्थ ने वहां मौजूद सभी लोगों को मिठाइयों के डिब्बे बांटे। सिद्धार्थ और कियारा एक वीडियो में बेहद खुश दिख रहे हैं और यूजर्स उनकी इस जोड़ी पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं।
सिद्धार्थ -कियारा की शादी में शामिल हुए ये मेहमानः
समारोह में अलग-अलग थीमः
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…
प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…