दिल्लीः मशहूर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर सेडान डिजायर टूर एस के बेहतर 2023 मॉडल लॉन्च कर दिया है। नई मारुति डिजायर टूर एस के Tour S STD (O) और Tour S STD (O) CNG जैसे दो वेरिएंट हैं और इनकी एक्स शोरूम कीमत 6.51 लाख रुपये और 7.36 लाख रुपये है। 2023 मारुति डिजायर टूर एस पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 23.15kmpl तक की और डिजायर टूर एस सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 32.12 km/kg तक है। चलिए, आपको बताते हैं कि नई डिजायर टूर एस में क्या कुछ खास है?

बात लुक की करें, तो 2023 Maruti Dzire Tour S को नए फ्रंट फेस के साथ पेश किया गया है और इसके रियर में स्टाइलिश LED टेललैंप्स के साथ ही ‘Tour S’ बैजिंग देखने को मिल रही है। कंपनी ने नई डिजायर टूर एस को इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD, ब्रेक असिस्ट, स्पीड लिमिटिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग्स समेत अन्य खूबियों के साथ पेश किया गया है।

अडवांस्ड डुअलजेट पेट्रोल इंजनः मारूति ने 2023 Maruti Dzire Tour S में सुजुकी का नया अडवांस्ड 1.2L K15 C DualJet डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 89 bhp की पावर के साथ ही 113 न्यूटन मीटर पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका सीएनजी मॉडल 77 bhp पावर और 98.5Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस कॉमर्शियल सेडान को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। यह कार आर्कटिक वाइट, मिडनाइट ब्लैक और सिल्की सिल्वर जैसे 3 कलर ऑप्शन के साथ आई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here