नागपुरः टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला जीत लिया है। भारत ने नागरपुर के जामथा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से पराजित किया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खेला जाएगा।
नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 177 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 91 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 91 रनों पर ऑलआउट कर दिया। यह टेस्ट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। आपको बता दें कि 1981 में मेलबर्न में कंगारू टीम 81 रनों पर भारत के खिलाफ आउट हो गई थी। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए थे। इस जीत के साथ ही भारत ने 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इससे पहले, भारत की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हुई। ऐसे में मेजबानों को पहली पारी में 223 रनों की बढ़त मिली थी। कप्तान रोहित शर्मा ने 120, अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 70 और मोहम्मद शमी ने 37 रन की उपयोगी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने 7 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमटी थी।
स्पिन के सामने कंगारुओं ने डाले हथियारः ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर के सामने पूरी तरह हथियार डाल दिये। दूसरे ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (5) को पवेलियन भेज दिया। दूसरे विकेट के लिए लाबुशेन और वॉर्नर ने 19 रन जोड़े। 17 रन बनाकर लाबुशेन एक बार फिर रविंद्र जडेजा का शिकार बने। इसके बाद तो अश्विन ने विकेट की झड़ी लगा दी। उन्होंने डेविड वॉर्नर (10) को एलबीडब्ल्यू किया। फिर मैट रेनशॉ (2), पीटर हैंड्सकॉम्ब (6) और एलेक्स कैरी (10) भी अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके साथ ही उन्होंने 31वीं बार टेस्ट मैच की पारी में 5 विकेट झटके।
एक छोर पर स्टीव स्मिथ टिके थे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिर रहा था। रविंद्र जडेजा ने पैट कमिंस को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 67 रनों पर सातवां झटका दे दिया। टॉड मर्फी को आउट कर अक्षर पटेल ने मैच में अपना पहला विकेट हासिल किया। इसके बाद शमी ने नाथन लायन को बोल्ड किया। शमी ने ही बोलैंड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत कर दिया। स्मिथ 25 रन बनाकर नाबाद रहे। अश्विन ने 5, जडेजा और शमी ने 2-2 जबकि अक्षर ने एक विकेट लिये।
𝗩𝗶𝗰𝘁𝗼𝗿𝘆 𝗶𝗻 𝗡𝗮𝗴𝗽𝘂𝗿! #TeamIndia 🇮🇳 win by an innings & 1️⃣3️⃣2️⃣ runs and take a 1️⃣-0️⃣ lead in the series 👏🏻👏🏻
What a start to the Border-Gavaskar Trophy 2023 👌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx…#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/jCVDsoJ3i6
— BCCI (@BCCI) February 11, 2023
इससे पहले मैच के तीसरे दिन पहले सेशन में अक्षर पटेल के 84 और मोहम्मद शमी के 37 रन की मदद से भारत ने 400 रन ठोक दिये। अक्षर और शमी ने नौवें विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की। भारत ने दूसरे के स्कोर सात विकेट पर 321 रन से आगे खेलना शुरू किया। रविंद्र जडेजा कल के ही स्कोर 70 रन पर टॉड मर्फी को अपना विकेट गंवा बैठ । पिच में तीसरे दिन भी बहुत बदलाव नहीं देखा गया और धीमी पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
भारतीय पारी का अंत होते ही लंच ब्रेक ले लिया गया। शमी को नाथन लियोन की गेंद पर स्कॉट बोलैंड ने छह के स्कोर पर जीवनदान दिया। इसके बाद शमी ने आस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज मर्फी को तीन छक्के लगाये। उन्होंने पहले मिडविकेट पर स्लॉग स्वीप खेला, इसके बाद लॉन्ग ऑफ में स्ट्रेट ड्राइव लगाया और फिर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा। उनकी आक्रामक पारी के दम पर 50 रन की साझेदारी महज 65 मिनट में बन गई । पटेल ने शमी को ही ज्यादा स्ट्राइक लेने दी । शमी चौथा छक्का लगाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद पटेल ने मर्फी को अपनी पारी का पहला छक्का लगाया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पटेल को बोल्ड करके भारतीय पारी का अंत किया।