नागपुर: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शुक्रवार को शानदार शतक तड़ा। सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरे रोहित ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच के बाद 171 गेंदों पर अपना 9वां टेस्ट शतक पूरा किया। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका पहला ही टेस्ट शतक है। हिट मैन रोहित ने 14 चौके और दो छक्कों की मदद से अपना शतक बनाया। बतौर कप्तान रोहित का यह पहला टेस्ट शतक है। रोहित ने अपनी पारी में 212 गेंदों में 120 रन बनाए और 15 चौके और दो छक्के जड़े।
कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट में शतकः रोहित शर्मा ने कप्तान के रूप में इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक ठोक दिया है। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले कप्तान हैं। विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज भी यह कारनामा नहीं कर पाए थे। 2017 में रोहित ने पहली बार वनडे और टी20 में कप्तानी की थी। अपनी पहली सीरीज में उन्होंने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 208 रन बनाए थे। उसी दौरे के टी20 मुकाबले में रोहित के बल्ले से 118 रनों की पारी खेली थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित से पहले तीन ही कप्तान ऐसा कर पाए हैं। इसमें श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और पाकिस्तान के बाबर आजम का नाम शामिल है। अब रोहित शर्मा का नाम भी इसमें शामिल हो गया है।
रोहित ने एक खास रिकॉर्ड जो अपने नाम दर्ज किया, वह यह है कि रोहित अब घरेलू मैदान पर कम से कम 20 पारियां खेलने वाले खिलाड़ियों में दूसरे सर्वश्रेष्ठ औसत वाले क्रिकेटर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ा। रोहित ने अब तक भारत में 46 टेस्ट की 78 पारियों में 3257 रन बनाए हैं।
ब्रैडमैन से पीछे रह गए रोहितः घरेलू मैदान यानी भारत में उन्होंने 31 पारियों में 75.2 की औसत से 1880 रन बनाए हैं। वहीं, विदेशी मैदान पर 25 मैच की 47 पारियों में रोहित ने 31.30 की औसत से 1377 रन बनाए हैं। घरेलू मैदान पर कम से कम 20 पारियों में रोहित से ज्यादा औसत सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…