Subscribe for notification

Rajasthan Budget 2023 LIVE: सीएम गहलोत ने पढ़ा पुराना बजट भाषण, सदन में मांगी माफी

जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में 2023 का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने पुराना बजट भाषण पढ़ दिया। सीएम गहलोत करीब 6 मिनट तक पुराना बजट पढ़ते रहे, तो जलदाय मंत्री महेश जोशी ने आकर उनके कान में कुछ कहा और वे ठिठक गए। इसके बाद सीएम गहलोत ने रोक दिया और विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।

आपको बता दें कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी विधानसभा में पुराना बजट भाषण पढ़ा गया हो और इस पर जोरदार हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दो बार रोकनी पड़ी। सीएम गहलोत बजट भाषण के लिए जब तीसरी बार खड़े हुए, तो माफी मांगी। उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ उसके लिए सॉरी फील करता हूं।

उधर, विपक्षी दलों के सदस्य भारी हंगामा करते हुए सदन के वेल में आ गए थे। विपक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने पुराना बजट पढ़ा है। भारी हंगामे के कारण कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव ऊषा शर्मा को तलब किया और अफसरों की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की।

सदन की कार्रवाई जब दोबारा शुरू हुई तो सीएम गहलोत ने सफाई देते हुए कहा, “बजट भाषण की इस कॉपी में फर्क हो तो बताइए। एक एक्स्ट्रा पेज लग गया गलती से। मैं एक पेज गलत पढने लग गया। लीक होने का सवाल कहां से आ गया?” इस पर भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। BJP गहलोत के माफी मांगने पर अड़ी रही। सदन की कार्यवाही दोबारा स्थगित करनी पड़ी।

राजस्थान में पहली बार बजट भाषण के दौरान सदन की कार्यवाही स्थगित की गई। पहली करीब आधे घंटे के लिए, फिर 15 मिनट के लिए।

सदन में हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जो कुछ घटनाक्रम हुआ, वह दुर्भाग्यपूर्ण है, उसमें हमने पास्ट में पता लगाया। सीएम  ने जो भाषण दिया है, वह ठीक नहीं होगा। आज की घटना से आहत हुए हैं। मानवीय भूल होती रहती है। इस अनहोनी घटना के लिए जो सारी कार्यवाही हुई है, उसे निरस्त करता हूं। 11 बजे से 11:42 तक की पूरी घटना को विधानसभा की कार्यवाही से निकाल दिया गया है।

सीएम गहलोत के बजट भाषण की अहम बातें…

  • 100 करोड़ रुपए राशि से लोक कल्याण कोष प्रस्तावित, लोक कलाकारों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार 100 दिन काम
  • 1000 करोड़ की लागत से बाड़मेर में पावर प्लांट स्थापित होगा
  • बाड़मेर में 1100 मेगावाट का लिग्नाइट पावर प्लांट लगाया जाएगा
  • गहलोत ने कहा, शांति के बिना हमारे तमाम सपने मिटकर खाक हो जाएंगे
  • बीकानेर के डूंगरगढ़ में बस स्टैंड, श्रीगंगानगर के सादुलशहर में बस डिपो की घोषणा
  • कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज में लाखों रुपए लग जाते हैं लेकिन जान बच जाती है। भाजपा चाहती है कि सिर्फ अमीर आदमी अपना इलाज करा सके। हमनें आज राजस्थान में सभी को 25 लाख का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा देने का एलान किया है। यह भी भाजपा को बुरा लग रहा है।
  • चम्बल नदी आधारित पेयजल परियोजना की घोषणा
  • पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए ईआरसीपी कॉर्पोरेशन के माध्यम से 13 हजार करोड़ रुपए के काम करवाए जाएंगे
  • मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना शुरू होगी, जिसमें खुदका उद्यम लगाने के लिए 5 लाख रुपए की मार्जिन मनी दी जाएगी
  • उदयपुर शहर को अतिरिक्त पेयजल आपूर्ति के लिए 1691 करोड़ लागत से देवास पेयजल प्रोजेक्ट की घोषणा
  • 625 गांवों को डामर की सड़कों से जोड़ा जाएगा
  • राजस्थान सिटी बस कॉर्पोरेशन बनाया जाएगा
  • 13000 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी आधारित प्लांट आगामी वित्तीय वर्ष में लगाए जाएंगे
  • पांचों बिजली कंपनियों के लिए विद्युत आईटी कम्पनी बनाना प्रस्तावित, इंटीग्रेटेड रियल टाइम एंड कमांड डाटा सेंटर उचित मूल्य पर बिजली करीद के लिए स्थापित किया जाएगा
  • 5 करोड़ पौधे लगाने के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे
  • उदयपुर में पेयजल के लिए 3 बांध का ऐलान
  • चम्बल, अलवर, भरतपुर, धौलपुर में पेयजल परियोजना की घोषणा
  • वन्य एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए राजस्थान वानिक एवं जैन विविधता परियोजना चलाई जाएगी। वृक्षारोपण सहित अन्य गतिविधिया 1694 करोड़ रुपए लागत से किए जाएंगे
  • पर्यटन विकास कोथ की राशि 1500 करोड़ रुपए
  • अलवर,पुष्कर, अजमेर में ग्रामीण हाट की स्थापना की जाएगी
  • महिलाओं को रोडवेज बसों में अब 50 फीसदी की छूट मिलेगी
  • 30 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी बस किराए में महिलाओं को छूट की घोषणा
  • 25 करोड़ रुपए की लागत से एमएसएमई टावर बनेगा
  • 500 से ज्यादा आबादी वाले सभी गांवों को सड़कों से जोड़ा जाएगा
  • 4000 किमी के राजमार्ग में से सेकेंड फेज में 1000 किमी राजमार्गों को 1250 करोड़ रुपए लागत से दो लेन का बनाया जाएगा, पहले फेज में 1000 किमी राजमार्ग दो लेन किए जा रहे हैं
  • रोडवेज में 1000 नई बसें शामिल करने की घोषणा
  • 2500 नए रोड्स के परमिट प्राइवेट बसों को भी दिए जाएंगे
  • राजस्थान सिटी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन बनाते हुए 500 नई सर्विस बसें ली जाएंगी
  • हर जिले में नए रोजगार भर्ती केंद्र खोले जाएंगे
  • 8000 आंगनवाड़ी और 2000 मिनी आंगनवाड़ी केंद्र खोलने की घोषणा। 300 करोड़ खर्च करना प्रस्तावित
  • आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को भी 180 करोड़ रुपए से 2 जोड़ी यूनिफॉर्म
  • इंदिरा गांधी वर्किंग वूमन हॉस्टल खोले जाएंगे
  • सामूहिक विवाह में अलग-अलग समाज के 25 जोड़े का विवाह होगा तो 25 लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी
  • मिड डे मील में 1000 करोड़ लागत से बच्चो को प्रति दिन दूध उपलब्ध कराने की घोषणा, पहले सप्ताह में दो दिन बच्चों को दूध मिलता था
  • ग्रामीण इलाकों में इंदिरा गांधी महिला होस्टल खोले जाएंगे
  • कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चे-बच्चियों को बालिग होने पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा
  • आगामी साल में 2 सेट स्कूल यूनिफॉर्म बच्चों को सरकार देगी
  • इंटरनेशनल राजस्थानी कॉन्क्लेव अगले साल आयोजित होगा, राजस्थान फाउंडेशन करवाएगा
  • जयपुर में नया एयरकार्गो सेंटर बनाया जाएगा
  • विश्वकर्मा एमएसएमई टावर स्थापित किया जाएगा
  • 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन सोशल सिक्योरिटी के तहत देने की घोषणा
  • उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर ने कहा, राज्य में लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर राजस्थान की विधानसभा आज कलंकित हुई है। राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब संविधान के आर्टिकल 202 के तहत महामहिम राज्यपाल महोदय से अनुमति लेकर जो बजट 11 बजे पढ़ा जाना चाहिये था। उसकी बजाय मुख्यमंत्री जी द्वारा पूर्व के बजट का अध्ययन करके ना केवल संवैधानिक प्रावधानों की धज्जियां उड़ाई गई है। बल्कि विधानसभा को अपमानित किया गया है। मेरी मांग है कि बजट सत्र को स्थगित करना चाहिये और महामहिम राज्यपाल से पुनः अनुमति लेनी चाहिए।
  • ओला, उबर, स्विजी, जोमैटो और अमेजन जैसी कंपनियों ने कर्मचारियों को जोड़ रखा है। तीन से 4 लाख वर्कर्स हैं। ऐसे वर्कर्स को बचाने के लिए गीग वर्कर्स एक्ट, गीग वर्कर्स के फंड लिए 200 करोड़ रुपये राशि की घोषणा
  • इंदिरा रसोईयों की संख्या 2000 करने की घोषणा, योजना पर 700 करोड़ रुपए का खर्च होगा
  • एससी-एसटी विकास कोष 500-500 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 1000-1000 करोड़ रुपए
  • वाल्मीकि कोष की राशि 100 करोड़ रुपए करना प्रस्तावित
  • 30 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती अगले 2 सालों में की जाएगी
  • बुजुर्गों की पेंशन 500 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए करने की सीएम ने की घोषणा
  • मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी वितरण योजना के तहत 5000 स्कूटी आगामी साल में बांटी जाएगी
  • बाबा आम्टे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर की तर्ज पर जोधपुर में विश्वविद्यालय 25 करोड़ लागत से बनेगा, जोधपुर, कोटा, भरतपुर में भी विशेष योग्यजन विश्वविद्यालय खोले जाएंगे
  • हर जिले में सलीम दुर्रानी स्पोर्ट्स स्कूल खोले जाएंगे
  • जिला स्तर पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन होगा
  • सीएम गहलोत के बजट भाषण पर सत्तापक्ष के विधायकों ने टेबल बजाई, तो गहलोत विपक्ष से बोले, अभी तो यह ट्रेलर है
  • जयपुर, जोधपुर, कोटा में साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर, 20 करोड़ रुपए लागत से बनेंगे
  • प्रतापगढ़, जालोर, राजसमंद में राज्य के खर्चे से मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा, 1000 करोड़ रुपए का खर्च होगा
  • सेंटर फॉर पोस्ट कोविड की स्थापना की घोषणा
  • आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों (EWS) को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलेगा
  • जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन पंचकर्मा खोला जाएगा
  • 72 आयुर्वेद कॉलेजों में पंचकर्म चिकित्सा सुविधा दी जाएगी
  • BJP चाहती है कि गरीबों का सिलेंडर 1000 रु से बढ़कर 2000 रु का हो जाए। मेरी सरकार ने आज बजट में उज्ज्वला गैस सिलेंडर 500 रु का कर दिया है। भाजपा निराधार व व्यर्थ की बातें कर रही है क्योंकि इनको ये पसंद नहीं है कि गरीब आदमी पर महंगाई की मार कम हो। भाजपा = महंगाई, कांग्रेस = बचत
  • जिला स्तर पर रोड सेफ्टी ट्रांसपोर्ट का गठन होगा
  • जिला स्तर पर भी फूड सेफ्टी और ड्रग कंट्रोलर ऑफिस, 100 फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद क्रिएट होंगे
  • जयपुर में राज्य स्तरीय फैसिलिटेशन एंड मीडिएशन सेंटर की स्थापना 20 करोड़ रुपए लागत से होगी
  • सोशल सिक्योरिटी पर सीएम गहलोत ने कहा यह हमारी सरकार का मुख्य ध्येय है। मैं बराक ओबामा का यह कथन ध्यान दिलाना चाहूंगा, जिन्होंने सामाजिक सुरक्षा फंड्स को बाजार में लगाने का भी विरोध किया था
  • विधानसभा में सीएम गहलोत की बातें…
  • महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा, 200 स्टूडेंट्स जिन जगहों पर इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ने की मांग रखेंगे, उन स्कूलों में भी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे
  • राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी खेल 150 करोड़ लागत से होंगे
  • मेजर ध्यानचंद योजना के तहत स्टेडियम निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए ग्रांट की घोषणा
  • 1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे
  • 10 हजार युवाओं को नॉर्थ ईस्ट सहित देश में कल्चर एक्सचेंज के लिए भेजा जाएगा, युवा उत्सव आयोजित होंगे
  • एनएसएस, एनसीसी और स्काउट गतिविधियां पूरे प्रदेश में शुरू करना प्रस्तावित है
  • यूनिवर्सल हेल्थ योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने वाला राजस्थान पहला राज्य
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए करने की घोषणा
  • सभी ईडब्ल्यूएस को भी चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा
  • निशुल्क जांच में टेक्सिंग उपकरण सहित आवश्यक उपकरणों के लिए 30 करोड़ रुपए
  • दुर्घटना में मृत्यु पर दुर्घटना बीमा पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की घोषणा
  • राजस्थान विधानसभा में सीएम अशोक गहलोत ने माफी मांगी। लेकिन सोशल मीडिया अकाउंट पर बीजेपी पर आरोप लगा दिए।
  • बीजेपी सिर्फ़ यह दिखाना चाहती है कि वह राजस्थान के विकास और तरक्की के खिलाफ है। इनका मन-गढ़ंत आरोप कि बजट लीक हो गया यह दर्शाता है कि बजट को भी यह अपनी ओछी राजनीति से नहीं छोड़ेंगे। ‘बचत, राहत, बढ़त’ में एक ही बाधा है – भाजपा
  • कोटा, उदयपुर, जोधपुर में नए ऑडिटोरियम की घोषणा
  • बालिकाओं को स्कूटियों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार दी जाएगी। इलेक्ट्रिक स्कूटी दिया जाना प्रस्तावित
  • ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम स्कूली बच्चों के लिए लागू की जाएगी। 50 किलोमीटर से बढ़ाकर 75 किलोमीटर यात्रा हो सकेगी रोजाना
  • छात्राओं के साथ ही छात्रों को भी आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में 1 से 12वीं क्लास तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की घोषणा
  • 9 से 12 तक राजस्थान सरकार पुनर्भरण करेगी, केंद्र से निवेदन है कि 8वीं के बाद 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स का पुनर्भरण भी केंद्र सरकार करे
  • कक्षा 8 तक के स्टूडेंट्स को निशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म 560 करोड़ रुपए लागत से दी जाएगी
  • लर्निंग एप पर 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे
  • जयपुर-जोधपुर और उदयपुर सांइस पार्क का 30 करोड़ रुपए से होगा विकास
  • हाई एंड रिसर्च के लिए जयपुर में एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी 300 करोड़ रुपए की लागत से बनाने की घोषणा
  • बायोटेक्नोलॉजी 2023 लाया जाना प्रस्तावित
  • जयपुर में राजीव गांधी एविएशन एकेडमी बनाने की घोषणा
  • 350 करोड़ लागत से एविएशन एकेडमी में कोर्सेज शुरू किए जाएंगे
  • स्किल यूनवर्सिटी का नाम विश्वकर्मा इंडस्ट्री करना प्रस्तावित
  • कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे
  • राजस्थान गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस में 500 स्टूडेंट्स को प्रतिवर्ष लाभावंत किया जाएगा
  • 15 लाख अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को 300 रुपए प्रतिमाह तक की छूट मिलती रहेगी
  • सीएम गहलोत ने कहा, बिजली कंपनियों की स्थिति मजबूत करना हमारा उद्देश्य है।
  • 300 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली देना हमारा लक्ष्य है
  • महंगाई राहत पैकेज दिया जाना प्रस्तावित है
  • 50 से बढ़ाकर 100 यूनिट बिजली घरेलू उपभोक्ताओं को फ्री, 500 रुपए में मिलेगा उज्जवला योजना वाले गरीब परिवारों को घरेलू गैस सिलेंडर
  • नवीन युवा नीति के तहत 500 करोड़ रुपए के विकास कोष की स्थापना, 200 करोड़ रुपए कौशल विकास, 100 करोड़ रुपए सबंधित विकास, 200 करोड़ रुपए स्कॉलरशिप आदि पर खर्च होंगे
  • आगामी वर्ष में रिक्त पदों पर प्राथमिकता से भर्ती करेंगे
  • नकल रोकने और पेपर लीक रोकने के लिए एसओजी के अधीन आधुनिक साधनों से एसटीएफ गठित करने की घोषणा
  • राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग, बोर्ड के लिए 50 करोड़ रुपए
  • आइडेंडिफिकेशन के लिए बायोमेट्रिक टेक्नीक का इस्तेमाल किया जाएगा
  • एक बार निर्धारित फीस देने के बाद सभी भर्ती परीक्षाओं को निशुल्क करने की घोषणा, इस पर 200 करोड़ रुपए का वित्तीय भार सरकार पर आएगा
  • इस साल 30 हजार युवाओं को रोजगार मिलेग, आगामी साल में 100 रोजगार मेले प्रस्तावित हैं
  • सीएम अनुप्रति कोचिंग योजना में 15 हजार युवाओं को बढ़ाकर आगामी साल में 30 हजार स्टूडेंट्स को लाभाविंत किया जाएगा
  • नेहरू ट्रांजिट होस्टल के क्रम में जिला मुख्यालयों पर भी 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद यूथ होस्टल बनाने की घोषणा
  • हर ब्लॉक मुख्यालय पर डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की घोषणा
  • 18 से 35 साल के उद्यमितियों को मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना में 10 और 15 परसेंट मनी पुरूष और महिला उद्यमियों को दी जाएंगी
  • विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना उपकरण, सिलाई मशीन के लिए 5-5 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा, 1 लाख युवा लाभांवित होंगे
  • स्टार्टअप और आधुनिक तकनीक आधारित उद्योग के लिए 250 करोड़ की सहायता राशि, 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए तक सहायता
  • 500 करोड़ रुपए की लागत से युवा विकास कोष
  • गहलोत ने कहा, मैं फूड पैकेट निशुल्क देने की घोषणा करता हूं। इस पर 3000 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा
  • 76 लाख परिवारों को उज्जवला योजना के तहत पीएम की घोषणा के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर मिले लेकिन वो खरीद नहीं पा रहे थे। इन 76 लाख परिवारों को आगामी वर्ष में 500 रुपए में एलपीजी देने की घोषणा
  • गहलोत बोले, मैंने पिछले बजट में 50 यूनिट बिजली फ्री करके सभी घरेलू उपभोक्ताओं को छूट दी थी। अगले साल से 100 यूनिट बिजली फ्री

उधर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कटाक्ष किया है। शेखावत ने ट्वीट कर कहा, “देख रहा है ना बिनोद, ये अपनी गलती कभी नहीं मानेंगे।  इससे पहले सीएम गहलोत के अकाउंट से पोस्ट किया गया था कि भाजपा सिर्फ़ यह दिखाना चाहती है कि वह राजस्थान के विकास और तरक्की के खिलाफ है। इनका मन-गढ़ंत आरोप कि बजट लीक हो गया यह दर्शाता है कि बजट को भी यह अपनी ओछी राजनीति से नहीं छोड़ेंगे। ‘बचत, राहत, बढ़त’ में एक ही बाधा है – भाजपा।”

General Desk

Recent Posts

मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा आएगा भारत, साफ हुआ प्रत्यर्पण का रास्ता, अमेरिका के शीर्ष अदालत ने खारिज की राणा की याचिका

वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…

1 day ago

महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर आग लगी, 02 गाड़ियां जलीं, योगी आदित्यनाथ आज आएंगे प्रयागराज

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…

1 day ago

AAP के पाप की सूची अंतहीन, महिला विरोधी हैं केजरीवालः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP  और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…

2 days ago

केजरीवाल का 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा बेशर्मी भरा हैः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…

2 days ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाह शनिवार को जारी करेंगे बीजेपी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…

2 days ago

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

2 days ago