मुंबईः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाणिज्यिक नगरी मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दो नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। ये ट्रेनें मुंबई से साईंनगर शिरडी और मुंबई- सोलापुर के लिए चलाई जाएंगी। इसके बाद महाराष्ट्र में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या चार हो जाएगी। वहीं देश में अब कुल 10 रूट पर वंदे भारत ट्रेन चल रही है।
पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन दिया- Hello again Mumbai…
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में आधुनिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं। मैट्रो का विस्तार हो रहा है। मेट्रो और पोर्ट बनाए जा रहे हैं। देश के बजट में भी इसी भावना को सशक्त किया गया है। भारत के इतिहास में पहली बार दस लाख करोड़ रुपए सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए रखे गए। इसमें भी रेलवे का हिस्सा ढाई लाख करोड़ रुपए है।
देशभर में अब तक 10 रूट्स पर चल रहीं वंदे भारतः इन दोनों ट्रेनों को मिलाकर देशभर में अब इस कैटेगरी की कुल 10 ट्रेनें हो गई हैं। इससे पहले मुंबई-गांधीनगर, नई दिल्ली-वाराणसी,नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा, गांधीनगर-मुंबई, नई दिल्ली-अंब अंदौरा, चेन्नई-मैसूर, नागपुर-बिलासपुर, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई गई हैं।
वंदे भारत की विशेषताः वंदे भारत एक्सप्रेस एक सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है और यह अपने पुराने रूप से भी बेहतर है। नई वंदे भारत ट्रेनों में यात्रा को सुरक्षित और अधिक आरामदायक बनाने के लिए कई बदलाव किए गए हैं। इसमें रिक्लाइनिंग सीट लगाई गई है। इसमें ऑटोमेटिक फायर सेंसर की व्यवस्था की गई है। साथ ही CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं। इसमें वाईफाई सुविधा के साथ ऑन-डिमांड कंटेंट की व्यवस्था है। इस अपग्रेडेड ट्रेन में तीन घंटे का बैटरी बैकअप है। पहले यह बैकअप एक घंटे का था।
पीएम मोदी आज दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में भी पहुंचे। उन्होंने अल जामिया-तुस-सैफियाह अरेबिक एकेडमी का उद्घाटन किया और कहा कि मैं यहां पीएम या सीएम के तौर पर नहीं आया हूं। मैं इस परिवार के साथ चार पीढ़ियों से जुड़ा हूं।
दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…