मुंबईः बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की एक्‍शन एंटरटेनर फिल्‍म ‘पठान’ बॉक्‍स ऑफिस पर ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हो चुकी है। पठान कमाई के मामले में अभी भी सिनेमा घरों में धमाल मचा रही है। 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी पठान ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर हिंदी वर्जन में अब 500 करोड़ क्‍लब की ओर बढ़ रही है, वहीं वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन में यह 1000 करोड़ क्‍लब के सपने को साकार करने से अब कुछ ही कदम दूर है। हालांकि सिनेमाघरों में टिकटों की कीमत आधी हो जाने के कारण सोमवार से ‘पठान’ की कमाई की रफ्तार कम हो गई है, लेकिन फिल्‍म में अभी भी जान बाकी है। ‘पठान’ ने बुधवार को रिलीज के 15वें दिन हिंदी वर्जन में 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की है,  जबकि वर्ल्‍डवाइड 15वें दिन करीब 15 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। इस तरह देश में हिंदी वर्जन में फिल्‍म का टोटल कलेक्‍शन अब 433.01 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। जबकि बुधवार तक फिल्‍म का वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन अब 880 करोड़ रुपये है।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पठान’ ने हिंदी वर्जन में यश की ‘KGF: Chapter 2’ की लाइफटाइम कमाई को पछाड़ दिया है। ‘केजीएफ 2’ ने 427.49 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था। ‘पठान’ अब देश में हिंदी वर्जन में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्‍म बन गई है। इस लिस्‍ट में नंबर-1 का ताज अभी भी प्रभास की ‘बाहुबली 2’ के नाम है, जिसने हिंदी वर्जन से 510.56 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था। हालांकि, ‘पठान’ पहले ही ‘दंगल’ (374.53 करोड़) को पछाड़कर मूल रूप से हिंदी में बनी सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म बन चुकी है।

बुधवार, पहला द‍िन 25 जनवरी 2023 55 करोड़ रुपये
गुरुवार, दूसरा द‍िन 26 जनवरी 2023 68 करोड़ रुपये
शुक्रवार, तीसरा द‍िन 27 जनवरी 2023 37.50 करोड़ रुपये
शनिवार, चौथा द‍िन 28 जनवरी 2023 51 करोड़ रुपये
रविवार, पांचवां द‍िन 29 जनवरी 2023 58 करोड़ रुपये
सोमवार, छठा दिन 30 जनवरी 2023 25 करोड़ रुपये
मंगलवार, सातवां दिन 31 जनवरी 2023 21 करोड़ रुपये
बुधवार, आठवां दिन 01 फरवरी 2023 17.50 करोड़ रुपये
गुरुवार, नौवां द‍िन 02 फरवरी 2023 15.00 करोड़ रुपये
शुक्रवार, दसवां द‍िन 03 फरवरी 2023 13.00 करोड़ रुपये
शनिवार, ग्यारहवां दिन 04 फरवरी 2023 22.25 करोड़ रुपये
र‍व‍िवार, बारहवां द‍िन 05 फरवरी 2023 27.50 करोड़ रुपये
सोमवार, तेरहवां द‍िन 06 फरवरी 2023 08.00 करोड़ रुपये
मंगलवार, चौदहवां दिन 07 फरवरी 2023 07.25 करोड़ रुपये
बुधवार, पंद्रहवां द‍िन 08 फरवरी 2023 06.50 करोड़ रुपये
सोर्स : Box Office India कुल कमाई- 433.01 करोड़ रुपये

 

पठान’ ने 15 दिनों में ही कमाया 252% मुनाफाः बात सिर्फ हिंदी वर्जन में कमाई की करें तो ‘पठान’ ने देश में अपने बजट से 73% से अध‍िक का मुनाफा कमा लिया है। जबकि वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन को ध्‍यान में रखें तो 15 दिनों में ही अपने बजट से 252% अध‍िक की कमाई कर ली है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्‍टारर ‘पठान’ देश में ही नहीं, बल्‍क‍ि विदेशों में भी धुआंधार कमाई कर रही है। सबसे दिलचस्‍प बात यह है कि बीते शुक्रवार की तुलना में सोमवा, मंगलवार और बुधवार को सिनेमाघरों में फुटफॉल अध‍िक रहा है, यानी दर्शकों की संख्‍या बढ़ी है, लेकिन टिकटों की कीमतों में 30-50% की कटौती के कारण कमाई घट गई है। यानी अगर टिकटों की कीमत कम नहीं होती तो ‘पठान’ बुधवार को 15वें दिन भी देश में हिंदी वर्जन से 10 करोड़ रुपये से अध‍िक की कमाई करती।

आपको बता दें कि ‘पठान’ यशराज फिल्‍म्‍स की सबसे सक्‍सेसफुल स्‍पाई फिल्‍म बन चुकी है। तीसरे वीकेंड में शनिवार और रविवार को एक बार फिर ‘पठान’ की कमाई में उछाल आएगा। ऐसा इसलिए भी है कि इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्‍म रिलीज नहीं हो रही है। शुक्रवार को अनुपम खेर और नीना गुप्‍ता की ‘श‍िव शास्‍त्री बालबोआ’ रिलीज हो रही है, लेकिन इस फिल्‍म को लेकर मार्केट बज़ ऐसा नहीं है कि यह ‘पठान’ को कोई नुकसान पहुंचा सके। ऐसे में ‘पठान’ के पास अभी खुलकर कमाई करने का पूरा मौका है। जिस रफ्तार से फिल्‍म बढ़ रही है, यह तीसरे वीकेंड यानी रविवार तक देश में जहां ‘बाहुबली 2’ को पछाड़कर हिंदी में नंबर-1 फिल्‍म का ताज अपने नाम कर सकती है, वहीं वर्ल्‍डवाइड कमाई के मामले में भी यह 1000 करोड़ क्‍लब में एंट्री कर लेगी।

बात अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कलेक्‍शन की करें, तो इस मामले में ‘पठान’ के आगे चुनौतियां बहुत अध‍िक हैं। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि वर्ल्‍डवाइड टॉप-5 इंडियन फिल्‍म की लिस्‍ट में ‘दंगल’ से लेकर ‘बजरंगी भाईजान’ तक सभी फिल्‍में चीन से लेकर कई दूसरे देशों में विदेशी भाषाओं में भी रिलीज हुई थीं, जबकि ‘पठान’ के साथ ऐसा नहीं है। हालांकि, ‘पठान’ तीसरे वीकेंड तक ‘बजरंगी भाईजान’ के 910.59 करोड़ की लाइफटाइम कमाई को आसानी से पार कर जाएगी, लेकिन आगे चार पायदान और ऊपर जाने में इसे कड़ी मेहनत करनी होगी।

1 दंगल 2023.81 करोड़ रुपये
2 बाहुबली 2 1810.59 करोड़ रुपये
3 केजीएफ 2 1235.20 करोड़ रुपये
4 आरआरआर 1169 करोड़ रुपये
5 बजरंगी भाईजान 910.59 करोड़ रुपये
6 पठान 880.00 करोड़ रुपये*
7 सीक्रेट सुपरस्‍टार 858.42 करोड़ रुपये
8 पीके 750.59 करोड़ रुपये
9 2.0 699.89 करोड़ रुपये
10 सुल्‍तान 615.70 करोड़ रुपये

 

 

आपको बता दें कि वर्ल्‍डवाइड सबसे अध‍िक कमाई करने वाली इंडियन फिल्‍म का रेकॉर्ड अभी ‘दंगल’ के नाम है। इस फिल्‍म ने 2023.81 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। जबकि दूसरे नंबर पर ‘बाहुबली 2’ है, जिसने 1810.59 करोड़ रुपये कमाए थे। यश की ‘KGF 2’ ने 1235.20 करोड़ रुपये तो ‘RRR’ ने 1235.20 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here