मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने मंगलवार को शाम साढ़े करीब 6 बजे राजस्थान के जैसलमेर स्थित होटल सूर्यगढ़ की बावड़ी में अग्नि के फेरे लिए और परिणय सूत्र में बंधे। दोनों की शादी शाही अंदाज में हुई और इसके लिए होटल में विदेशी फूलों से मंडप सजाया गया था। उधर, अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा शाम करीब सात बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंची। वह रिसेप्शन में शामिल हुईं।
सिद्धार्थ और कियारा की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस शादी में करण जौहर से लेकर शाहिद कपूर तक कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुईं, लेकिन जो हस्तियां इस शाही शादी में शामिल नहीं हुईं, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए नए-नवेले जोड़े पर खूब प्यार बरसाया। आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ तक ने इंटरनेट पर सिद्धार्थ और कियारा को शादी की बधाई दी है। उनके पोस्ट वायरल हो रहे हैं।
इससे पहले बैंडबाजे के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारात निकाली गई थी। इस दौरान सिद्धार्थ सफेद घोड़ी पर बैठकर बारात लेकर निकले थे। इसमें करण जौहर, शाहिद कपूर और सिद्धार्थ के परिवार के सदस्यों ने डांस किया। सिद्धार्थ के पापा व्हीलचेयर पर बैठे थे। बारात के लिए खास तौर पर दिल्ली से जीया बैंड बुलाया गया था। बारात पंजाबी ढोल और संगीत के साथ निकाली गई थी। बारात पहुंचने पर कियारा-सिद्धार्थ की वरमाला हुई। व्हाइट कलर के गुलाब के फूलों की माला दोनों ने एक-दूसरे को पहनाई।
शादी के दौरान कियारा ने पिक कलर का लहंगा और सिद्धार्थ ने व्हाइट कलर की एबरॉडी की शेरवानी पहनी थी। हल्दी की रस्म में थीम यलो रखी गई थी। यलो रंग का साफा बांधने के लिए वर्कर भी पीले रंग के कपड़ों में नजर आए। दूल्हा-दुल्हन दोनों को उनके दोस्त और परिवार की महिलाओं ने हल्दी लगाई थी। मेहमानों को जैसलमेर का प्रसिद्ध घोटूवां लड्डू भी सर्व किया गया था।
मंगलवार सुबह से ही होटल के बाहर और अंदर चहल-पहल हो रही थी। सिक्योरिटी भी काफी टाइट थी। होटल स्टाफ मेंबर, गार्ड और ड्राइवरों को भी पूरी चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही थी। मेन गेट से रिसेप्शन तक 3 चेकिंग पॉइंट्स बनाए गए थे। कियारा-सिद्धार्थ ने होटल की बावड़ी में फेरे लिए। बावड़ी को स्पेशल फेरों की रस्म के लिए ही बनाया गया था। बीचों-बीच मंडप और चारों ओर मेहमानों के बैठने की जगह थी।
सिद्धार्थ -कियारा की शादी में शामिल हुए ये मेहमानः
समारोह में अलग-अलग थीमः
सिद्धार्थ और कियारा की शादी के दौरान मेहमानों को घोटूवां लड्डू खिलाए गए थे। ये जैसलमेर की फेमस मिठाई है। इसकी डिमांड इतनी है कि इसकी कम से कम 50 दुकानें अकेले जैसलमेर में हैं। यहां होने वाली हर आम से लेकर रॉयल वेडिंग में इसकी डिमांड रहती है। यह देशभर में पसंद की जाती है। जैसलमेर के लोग जो देश के अलग-अलग शहरों में रहते हैं, वे ऑर्डर पर मंगवाते हैं। जैसलमेर आने वाले देशी-विदेशी टूरिस्ट भी इसे अपने साथ ले जाते हैं।
शादी से जुड़ी अहम बातें…
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…
विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…