Subscribe for notification
मनोरंजन

परिणय सूत्र में बंधे सिद्धार्थ और कियारा, जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज में हुई शादी

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने मंगलवार को शाम साढ़े करीब 6 बजे राजस्थान के जैसलमेर स्थित होटल सूर्यगढ़ की बावड़ी में अग्नि के फेरे लिए और परिणय सूत्र में बंधे। दोनों की शादी शाही अंदाज में हुई और इसके लिए होटल में विदेशी फूलों से मंडप सजाया गया था। उधर, अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा शाम करीब सात बजे जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंची। वह रिसेप्शन में शामिल हुईं।

सिद्धार्थ और कियारा की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस शादी में करण जौहर से लेकर शाहिद कपूर तक कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुईं, लेकिन जो हस्तियां इस शाही शादी में शामिल नहीं हुईं, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए नए-नवेले जोड़े पर खूब प्यार बरसाया। आलिया भट्ट से लेकर कटरीना कैफ तक ने इंटरनेट पर सिद्धार्थ और कियारा को शादी की बधाई दी है। उनके पोस्ट वायरल हो रहे हैं।

इससे पहले बैंडबाजे के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा की बारात निकाली गई थी। इस दौरान सिद्धार्थ सफेद घोड़ी पर बैठकर बारात लेकर निकले थे। इसमें करण जौहर, शाहिद कपूर और सिद्धार्थ के परिवार के सदस्यों ने डांस किया। सिद्धार्थ के पापा व्हीलचेयर पर बैठे थे। बारात के लिए खास तौर पर दिल्ली से जीया बैंड बुलाया गया था। बारात पंजाबी ढोल और संगीत के साथ निकाली गई थी। बारात पहुंचने पर कियारा-सिद्धार्थ की वरमाला हुई। व्हाइट कलर के गुलाब के फूलों की माला दोनों ने एक-दूसरे को पहनाई।

शादी के दौरान कियारा ने पिक कलर का लहंगा और सिद्धार्थ ने व्हाइट कलर की एबरॉडी की शेरवानी पहनी थी। हल्दी की रस्म में थीम यलो रखी गई थी। यलो रंग का साफा बांधने के लिए वर्कर भी पीले रंग के कपड़ों में नजर आए। दूल्हा-दुल्हन दोनों को उनके दोस्त और परिवार की महिलाओं ने हल्दी लगाई थी। मेहमानों को जैसलमेर का प्रसिद्ध घोटूवां लड्‌डू भी सर्व किया गया था।

मंगलवार सुबह से ही होटल के बाहर और अंदर चहल-पहल हो रही थी। सिक्योरिटी भी काफी टाइट थी। होटल स्टाफ मेंबर, गार्ड और ड्राइवरों को भी पूरी चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही थी। मेन गेट से रिसेप्शन तक 3 चेकिंग पॉइंट्स बनाए गए थे। कियारा-सिद्धार्थ ने होटल की बावड़ी में फेरे लिए। बावड़ी को स्पेशल फेरों की रस्म के लिए ही बनाया गया था। बीचों-बीच मंडप और चारों ओर मेहमानों के बैठने की जगह थी।

सिद्धार्थ -कियारा की शादी में शामिल हुए ये मेहमानः

  • अभिनेत्री कियारा के परिवार से: पिता जगदीप आडवाणी, मां गेनेविव आडवाणी, भाई मिशाल आडवाणी,चाची सुमिता आडवाणी, चाचा हरीश आडवाणी, नानी वैलेरी आडवाणी, मौसी शाहीन अग्रवाल आए थे।
  • अभिनेता सिद्धार्थ की फैमिली से: पिता सुनील मल्होत्रा, मां रिमा मल्होत्रा, भाई हर्षद मल्होत्रा, भाभी पूर्णिमा, भतीजा अधिराज मल्होत्रा ,मामा जयदीप भल्ला, मामी एरासेली, नानी हरचरन भल्ला, भतीजी अवानी, बुआ अम्बिका होरा, फूफा अशोक होरा, कजिन रोहन मल्होत्रा, मोमिना नूर, इशीता भारद्वाज, वैभव भारद्वाज, बुआ का लड़का अर्जुन होरा, अर्जुन की पत्नी जोया होरा, भतीजा अधिराज मल्होत्रा शादी में पहुंचे थे।
  • बॉलीवुड सेः फैशन डिजानइर मनीष मल्होत्रा, फिल्म निर्माता करण जौहर, एक्टर मनीष मल्होत्रा,अरमान जैन, शाहिद कपूर और उनकी वाइफ मीरा राजपूत, जूही चावला और उनके हसबैंड जय मेहता। मेकअप आर्टिस्ट स्वर्णलेखा गुप्ता, हेयर ड्रेसर अमित ठाकुर, वेडिंग फिल्म शूटर विशाल पंजाबी, म्यूजिक के लिए DJ गणेश, हरि और सुखमणि और जोंकी, ईशा अंबानी अपने पति आनंद पीरामल।

समारोह में अलग-अलग थीमः

  • वेलकम पार्टी की थीम ब्लैक थी। इसमें सिद्धार्थ ने ब्लैक शेरवानी और कियारा ने ब्लैक गाउन पहना था। पार्टी होस्ट ब्लैक शेरवानी पहनकर करण जौहर ने की।
  • म्यूजिक पार्टी की थीम-व्हाइट थी। कियारा-सिद्धार्थ ने व्हाइट ड्रेस पहनी थी।
  • हल्दी के लिए यलो थीम है। मेहमान, वर्कर, वेटर सब यलो ड्रेस में नजर आए।

सिद्धार्थ और कियारा की शादी के दौरान मेहमानों को घोटूवां लड्‌डू खिलाए गए थे। ये जैसलमेर की फेमस मिठाई है। इसकी डिमांड इतनी है कि इसकी कम से कम 50 दुकानें अकेले जैसलमेर में हैं। यहां होने वाली हर आम से लेकर रॉयल वेडिंग में इसकी डिमांड रहती है। यह देशभर में पसंद की जाती है। जैसलमेर के लोग जो देश के अलग-अलग शहरों में रहते हैं, वे ऑर्डर पर मंगवाते हैं। जैसलमेर आने वाले देशी-विदेशी टूरिस्ट भी इसे अपने साथ ले जाते हैं।

शादी से जुड़ी अहम बातें…

  • कियारा-सिड के लहंगे और शेरवानी को लेकर भी एक्साइटमेंट था। दोनों के शादी के कपड़े मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए हैं।
  • कियारा को स्वर्णलेखा गुप्ता ने किया तैयार
  • कियारा को दुल्हन के रूप में इंडस्ट्री की फेमस मेकअप आर्टिस्ट स्वर्णलेखा गुप्ता ने तैयार किया था। उनकी पूरी टीम शनिवार शाम को ही मुंबई से जैसलमेर पहुंच चुकी थी।
  • मेकअप और ज्वेलरी से ब्राइडल को खूबसूरत लुक दिया गया। अमित ठाकुर ने उनका हेयर स्टाइल देखा। कियारा की मां और उनके परिवार की महिलाओं को तैयार करने के लिए अलग-अलग मेकअप आर्टिस्ट की टीम थी।
General Desk

Recent Posts

पानी पारस के समान, जहां भी स्पर्श करे नई ऊर्जा और शक्ति को जन्म देता हैः मोदी

जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…

20 hours ago

खुली जीप में अभिवाद, राजस्थानी पगड़ी और बोली से मोदी ने लोगों को रिझाया

संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…

1 day ago

चला गया तबले का एक नाद, 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए उस्ताद जाकिर हुसैन

दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…

3 days ago

नहीं रहे उस्ताद जाकिर हुसैन, 73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में ली अंतिम सांस

दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…

3 days ago

महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार का हुआ विस्तार, 33 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्रियों ली शपथ

मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…

3 days ago

नई दिल्ली से केजरीवाल, कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी आतिशी, पार्टी ने जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः AAP ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी…

3 days ago