Aaj ka Rashifal 06 February 2023: आज दिन सोमवार तथा दिनांक 06 फरवरी 2023 है। आइए जानते हैं कि आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा ? किसे खुशियां मिलेंगी और किस राशि वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है?
ग्रहों की दशा– राहु मेष राशि में तथा मंगल वृषभ राशि में है। वहीं चंद्रमा सूर्योदय के समय तक कर्क राशि में और शाम तक सिंह राशि में, केतु तुला राशि में और बुध धनु राशि में हैं। सूर्य मकर राशि में तथा शुक्र और शनि कुंभ राशि में, हैं, जबकि स्वगृही गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।
मेष राशि – आज आपको किसी व्यक्ति से कुछ नया करने की प्रेरणा मिलेगी. जो भी नया काम आप शुरु करेंगे उसमें सफलता जरुर मिलेगी. आज स्वास्थ्य पहले से उत्तम बना रहेगा. बदलते मौसम का लुफ्त उठायेगें. आज किसी पुराने दोस्त से आपकी मुलाकात होगी.
वृषभ राशि – आज नये विचार आपके दिमाग में आयेंगे. आप अपने दृढ़ प्रयासों से अपने लक्ष्य को पा लेंगे और आपके सपने साकार होंगे. आज आपका मन वैचारिक धरातल पर मानसिक व्यग्रता का अनुभव करेगा. भविष्य की व्यवसायिक योजनाओं के लिए आपको पूरी प्लानिंग करके चलनी चाहिए.
मिथुन राशि – दुविधा के चलते आप असमंजस में फँस सकते हैं. आर्थिक तौर पर सुधार तय है. एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे. प्रेम-जीवन में आशा की नयी किरण आयेगी.
कर्क राशि – आज आपका दिन समान्य बना रहेगा. आज आपको कार्य क्षेत्र में ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. आज विद्यार्थी को परिश्रम के अनुरुप फल मिलेगा. विज्ञान के छात्रों को आज कोई नया रिसर्च वर्क मिल सकता है. आज स्वास्थ्य में थोड़ा उतार चढ़ाव आयेगा.
सिंह राशि – आज पारिवारिक समस्याओं से मन विचलित हो सकता है. दौड़-भाग हो सकती है और उसका पूरा सकारात्मक फल आपको मिलेगा. पैसों का कोई मामला उलझा हुआ है, तो वह ठीक होने लगेगा. आज शारीरिक और मानसिक रूप से उत्साही रहेंगे. परिवारजनों के साथ समय आनंदपूर्वक बीतेगा.
कन्या राशि – आपमें से कुछ लोगों को आज महत्वपूर्ण फ़ैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं. आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा. अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे.
तुला राशि – आज का दिन मिली-जुली प्रतिक्रिया देने वाला रहेगा. आज आप सामाजिक कार्यों में रुची लेगें. आज समाज से जुड़ा कोई सामाजिक संस्थान खोलने के लिए दिन बहुत अच्छा है. इसमें दोस्तों का सहयोग आपको मिल सकता है.
वृश्चिक राशि – आज का दिन आनंदपूर्वक बीतेगा. भौतिक साधन तथा वस्त्र इत्यादि की खरीदारी होगी. प्रणय सम्बंधों में सफलता मिल सकती है. विदेश जाने के इच्छुक लोगों के लिए अनुकूल संयोग बनेंगे. आपकी जीवन में कोई ऐसी स्थति आने वाली है जब आपको सीधे ,तुरंत और अति सक्रिय रहकर फैसले लेने होंगे.
धनु राशि – क़ुदरत ने आपको आत्मविश्वास और तेज़ दिमाग़ से नवाज़ा है- इसलिए इनका भरपूर इस्तेमाल कीजिए. किसी बड़े समूह में भागीदारी आपके लिए दिलचस्प साबित होगी, हालाँकि आपके ख़र्चे बढ़ सकते हैं. अचानक आयी ज़िम्मेदारी आपकी दिन की योजनाओं में बाधा डाल सकती है.
मकर राशि – आज बड़े निर्णय लेने के लिए दिन बहुत अच्छा है. किसी नयी बिजनेस डील के लिए विदेश जाने का ऑफर भी आपको मिलेगा. आज पार्टनर के साथ शॉपिगं पर जा सकते हैं. आपको फिजूलखर्ची पर रोक लगाने की आवश्यकता है. आज ननिहाल पक्ष से कोई अच्छा समाचार आपको मिलेगा.
कुंभ राशि – आज कामकाज की जिज्ञासा बढ़ेगी. सुखवृद्धि एवं पारिवारिक उन्नति होगी. परिवार में क्लेश, मनमुटाव हो सकता है. निद्रा का अभाव रहेगा. मानहानि होने की आशंका है. आर्थिक योजनाओं में धन का निवेश हो सकता है. पड़ोसियों से किसी बात पर मतभेद की संभावना है.
मीन राशि – आज आपके पास अपनी सेहत और लुक्स से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा. आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो. आपको ऐसी परियोजनाएँ शुरू करनी चाहिए, जो पूरे परिवार के लिए समृद्धिलाएँ.
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल को झूठ गढ़ने का मशीन करार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पीएम नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP पर लोकपाल के गठन जैसे…
प्रयागराजः आस्था और धार्मिक संस्कृति के प्रतीक महाकुंभ का आज 10वां दिन है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता हर्ष मल्होत्रा ने AAP पर MCD द्वारा…