मुंबईः बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म पठान झप्पडर कमाई कर रही है। पठान ने बॉलीवुड फिल्मों में कमाई के मामले में आमिर खान की मूवी दंगल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पठान ने महज 11 दिनों में 386.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं दंगल ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 374.43 करोड़ की कमाई की थी।

बात अगर ओवरऑल हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में पठान के आगे अब सिर्फ दो फिल्में बाहुबली-2 और केजीएफ-2 हैं। दोनों के हिन्दी वर्जन का कलेक्शन 435.33 करोड़ और 510.99 करोड़ रुपए है। तमिल और तेलुगु के आंकड़े जोड़ लिए जाए तो पठान की कुल कमाई फिलहाल 400 करोड़ से ज्यादा हो गई है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 729 करोड़ तक पहुंच गया है।

वर्ल्डवाइड कमाईः मूल रूप से हिंदी भाषा में बनने वाली फिल्मों में दंगल ने वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा 2,024 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे नंबर पर सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान थी, जिसने दुनियाभर में 969.06 करोड़ का कलेक्शन किया था। आमिर खान की फिल्म सेक्रेट सुपरस्टार ने 966.86 करोड़, वहीं उनकी एक और फिल्म पीके ने 854 करोड़ कमाए थे। अब 729 करोड़ के साथ इस लिस्ट में पठान की एंट्री हो गई है।

अभिनेता शाहरुख की फिल्म पठान बॉलीवुड में सबसे कम समय में 300 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म है। ओपनिंग वीक में ही फिल्म ने 318.50 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले केजीएफ-2 के हिंदी वर्जन ने पहले हफ्ते में 268.63 करोड़ का कलेक्शन कर सबसे ज्यादा कमाई की थी। वहीं बाहुबली-2 फिल्म 247 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर थी।

आपको बता दें कि रिलीज के पहले दिन ही दिन पठान ने 55 करोड़ की बंपर ओपनिंग की थी। इससे पहले ये रिकॉर्ड केजीएफ 2 के नाम था जिसके हिंदी वर्जन ने पहले दिन 53.95 करोड़ की कमाई की थी। हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने रिलीज के पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 53.35 करोड़ का कलेक्शन किया था। पठान ने रिलीज के साथ ही इन सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here