Subscribe for notification
स्वास्थ्य

Cancer Early Sign: अगर दिखें ये लक्षण तो समझिए…आप आने वाले हैं Cancer की चपेट में ..

दिल्लीः Cancer …एक ऐसी बीमारी जिसका नाम सुनते ही लोग हताश हो जाते हैं। इसका नाम सुनकर हर कोई डर जाता है और इसकी सबसे बड़ी वजह है Cancer के बारे में जानकारी नहीं होना।

विशेषज्ञों का मानना है कि कैंसर के लक्षणों (Cancer Early Symptoms) की सही समय पर पहचान और निदान से बेहतर और सफल इलाज में मदद मिल सकती है। दुर्भाग्यवश कैंसर के बहुत से लक्षणों का शुरुआत में पता नहीं चल पाता है और जब तक पता चलता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। यही वजह है कि डॉक्टर और एक्सपर्ट कैंसर के मामूली और हल्के लक्षणों पर भी बारीकी से नजर रखने की सलाह देते हैं।

वास्तव में अगर कैंसर के संकेतों और लक्षणों की शुरुआत में पहचान हो जाए, तो इनको बढ़ने या कैंसर की पहली या दूसरी स्टेज में जाने से रोका जा सकता है और सफल इलाज में मदद मिल सकती है। कैंसर के कई प्रकार हैं और तरह के कैंसर के लक्षण भी अलग-अलग हैं। आज हम आपको Cancer के कुछ ऐसे शुरूआती लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको गलती से भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

Hopkinsmedicine ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि अगर आपका बिना किसी वजह वजन कम होता जा रहा है, तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। अगर पिछले कुछ दिनों में आपका वजन 10 पाउंड यानी 4।5 किलोग्राम या इसे अधिक वजन कम हुआ है, तो सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि दुर्लभ मामलों में यह कैंसर का पहला संकेत हो सकता है। तो चलिए आपको इसके शुरुआती संकेतों के बारे में बताते हैं…

थकान होनाःआपको बता दें कि दिनभर काम करने के बाद होने वाली आम है लेकिन कैंसर की थकान एक अलग ही तरह की है। अगर आप पर्याप्त आराम करने के बाद भी हमेशा ऐसी थकान और कमजोरी महसूस कर रहे हैं, जो दूर नहीं हो रही है, तो यह कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है। दरअसल कैंसर शरीर में फैलने के लिए शरीर के पोषक तत्वों का इस्तेमाल करता है और यही वजाह है कि शरीर को पूरे पोषक तत्व नहीं मिल रहे होते हैं और आप थका हुआ महसूस करते हैं।

बुखारः मौसम में बदलाव के दौरान किन्हीं वजहों से बुखार होना आम बात है, जोकि जुकाम और फ्लू का एक सामान्य लक्षण हो सकता है। यह लक्षण दो या तीन दिन में ठीक भी हो जाता है। मगर आपको बार-बार होने वाला बुखार संकेत देता है कि आप किसी तरह के कैंसर की चपेट में आने वाले हैं। कैंसर का बुखार ज्यादातर रात में होता है। अगर आपको कोई संक्रमण या अन्य लक्षण नहीं है और पसीने के साथ बुखार हो रहा है, तो यह कैंसर का लक्षण हो सकता है।

दर्द होनाः आपके शरीर दर्द कई वजहों से हो सकता है और यह आराम करने या दवाएं लेने पर ठीक भी हो जाता है लेकिन अगर आपको लगातार दर्द हो रहा है, तो यह संकेत है कि आपके शरीर में कुछ गड़बड़ी चल रही है। कैंसर में दर्द कई वजहों से होता है जैसे- ट्यूमर, जिससे शरीर के कई हिस्सों में दबाव बनता है और दर्द होता है, कैंसर रसायन जारी करता है जिससे दर्द होता है, जिस हिस्से से मेटास्टेसिस फैलना शुरू होता है।

त्वचा का रंग या बनावट में बदलावः त्वचा शरीर का सबसे बड़ा अंग है और यह कई तरीकों से प्रभावित होती है। पीलिया (आंखों या उंगलियों का पीला होना) एक लक्षण है जो संभावित संक्रमण या कैंसर का संकेत दे सकता है। पीलिया के कोई भी लक्षण दिखाई देने पर अपने डॉक्टर से संपर्क करें। त्वचा पर होने आले तिल-मस्सों को हल्के में न लें, इनमें किसी तरह का बदलाव जैसे बड़ा होना, फफोले पड़ना, बहुत सारे होना, रंग बदलना आदि महसूस होने पर डॉक्टर को दिखाएं।

कैसे करें Cancer से बचावः mayoclinic के अनुसार, कई बातों का ध्यान रखकर आप कैंसर के जोखिम को कर सकते हैं। सबसे पहला, अगर आपको ऊपर बताए लक्षण महसूस होते हैं, तो आप बिना देरी किये जांच कराएं। इसके अलावा तंबाकू के सेवन से बचें, हमेशा हेल्दी चीजों जैसे फल-सब्जियों का ज्यादा सेवन करें, वजन पर कंट्रोल करें और कम या ज्यादा होने पर डॉक्टर से मिलें, सूरज की सीधे किरणों से बचने की कोशिश करें, हेपेटाइटिस बी और एचपीवी जैसे टीके लगवाएं, असुरक्षित यौन गतिविधि तथा इस्तेमाल नीडल से बचें और लगातार मेडिकल चेकअप कराते रहें।

General Desk

Recent Posts

पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने, केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के राज्यपाल बदले

दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…

8 hours ago

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

9 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

10 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

11 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

12 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

21 hours ago