Subscribe for notification
ट्रेंड्स

लोगों का पैसा डूब रहा है और मोदी सरकार अपने उद्योगपति मित्र में बचाने में लगी हुई हैः अखिलेश

मुरादाबाद: समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अडानी विवाद को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है और कहा कि बीजेपी देश को मूर्ख बना रही है। अखिलेश ने कहा कि शेयर मार्केट गिर रहा है और मोदी सरकार एक उद्योगपति को बचाने में लगी हुई है। अखिलेश पार्टी के पूर्व विधायक यूसुफ अंसारी के बेटे की शादी में शिरकत करने शनिवार को मुरादाबाद (Moradabad News) पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान भी थे।

अखिलेश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “एलआईसी, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया में आम आदमी का पैसा है। आज हजारों करोड़ों खतरे में हैं। क्‍या बीजेपी एलआईसी, एसबीआई के अधिकारियों को जेल में डालेगी?” उन्होंने कहा, कहा, “आम आदमी का पैसा चला गया। बीजेपी देश को मूर्ख बना रही है। शेयर मार्केट गिर रहा है। जब इतने बडे़ उद्योगपति और संस्‍थान धराशयी हो रहे हों तो ऐसे में आम आदमी कैसे जिंदा रहेगा?”

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एक उद्योगपति को बचाने में लगी हुई है। उद्योगपति का एक लाख करोड़ रुपये डूब गया है। उद्योगपति प्रधानमंत्री जी के मित्र भी हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “यूपी का पुलिस-प्रशासन बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहा है। सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं। यूपी सरकार का अन्याय चरम पर है। कई जिलों के अधिकारी को बीजेपी के पदाधिकारी की तरह काम कर रहे हैं। ऐसा किया जाना लोकतंत्र के लिए खतरा है।“

उन्होंने कहा कि सुबह जब मैं लखनऊ से मुरादाबाद के लिए चला। तब मुझे बताया गया कि मेरी पार्टी के एक पूर्व प्रत्याशी को पुलिस ने बेवजह उठा लिया। मैं तब से उस जिले के कप्तान को फोन मिला रहा हूं। लखनऊ से मुरादाबाद आ गया, लेकिन कप्तान ने फोन नहीं उठाया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के नाम लेकर उन पर हो रहे उत्पीड़न गिनाए।

समाजवादी पार्टी के मुखिया ने आजम खान की तरफ देखते हुए कहा कि कहा कि रामपुर में आजम खान साहब पर जितना जुल्म और अन्याय किया गया इतना किसी भी सियासी परिवार के साथ नहीं हुआ होगा। उन पर अनगिनत झूठे मुकदमे लगाए गए।

अखिलेश यादव ने मुरादाबाद मंडल की जनता का धन्यवाद भी जताया। बोले विपरीत परिस्थितियों में यहां के लोगों ने चुनाव में समाजवादी पार्टी का साथ दिया है, उसे मै और समाजवादी पार्टी याद रखेंगे। उन्होंने बीजेपी को बेईमान पार्टी बताते हुए कहा, “मैनपुरी लोकसभा चुनाव में भी अधिकारियों ने सरकार के इशारे पर सपा को चुनाव हराने की साजिश रची थी। लेकिन जनता ने जान की बाजी लगाकर वोट डालना तय किया था।“ उन्होंने कहा कि रामपुर के लोग भी यदि मैनपुरी की तरह वोट डालने का संकल्प ले लेते तब समाजवादी पार्टी ही जीतती। इस पर अखिलेश की बात काटते हुए आजम खान बोले कि रामपुर में भी लोगों में वोट डालने का जोश था, लेकिन मैनपुरी में गोली नहीं चलती। रामपुर में पुलिस प्रशासन गोली चलवा ने आमादा हो जाता है। इसलिए हमने लोगों की जान बचाई है।

आजम ने किया अखिलेश का स्वागत मुरादाबाद आने के दौरान आजम खान ने अखिलेश यादव का रामपुर की सीमा पर ही स्वागत किया। दोनों मिले। अखिलेश ने काफी देर आजम का हाथ थामे रखा। हालचाल जाना और फिर हाथ पकड़कर साथ मुरादाबाद के लिए चल दिए। मुरादाबाद में भी आजम को साथ-साथ रखा। मीडिया से बात करते हुए भी आजम को बगल में बिठाए रखा।

 

admin

Recent Posts

रूसी हथियारों का बाजार हथिया रहा भारत, सस्ता कर्ज और लंबे समय तक के लिए दे रहा है कर्ज, ब्राजील-अर्जेंटीना समेत 20 देशों में भेजे डिप्लोमैट

दिल्लीः हथियार खरीदने वाले देशों को भारत सस्ते और लंबे समय तक के लिए कर्ज देने की पेशकश कर रहा…

17 hours ago

कौन बनेगा बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम आवास पर हुई बैठक, एक हफ्ते में हो सकता है नड्डा के उत्तराधिकार का फैसला

दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

17 hours ago

कंबल ओढ़ने पर हो जाएंगे मजबूर, बस फॉलो करें ये टिप्स, आपका कुलर देगा AC को टक्कर

दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…

4 days ago

‘एक सभ्य समाज की क्या है पहचान, जानिये ‘ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दमदार विचार

दिल्लीः  कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…

4 days ago

जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसीः बॉलीवुड की इन फिल्मों ने रुपहले पर्दे पर इतिहास के इस दर्दनाक दृश्य को उकेरा

दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…

4 days ago

कोलकाता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का दिया आदेश, वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना

कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…

5 days ago