मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता संजय दल तेलुगू और कन्नड़ सिनेमा में धमाकेदार डेब्यू के बाद अब तमिल सिनेमा में भी डेब्यू करने जा रहे हैं। कन्नड़ फिल्म ‘केजीएफ 2’ में खतरनाक विलेन अधीरा बनकर सबके होश उड़ाने के बाद संजय दत्त अब ‘थलपति 67’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में संजय दत्त का एक खूंखार विलेन का रोल होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘थलपति विजय’ के लिए संजय दत्त को मोटी फीस ऑफर की गई है।
एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड में संजय दत की तूती बोलती थी। उन्होंने बॉलीवुड को सड़क, खलनायक और साजन जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी है। Thalapathy 67 मेकर्स ने ‘थलपति 67’ से Sanjay Dutt की एक झलक ट्विटर पर शेयर की है, जिस पर एक्टर का एक कोट भी लिखा हुआ है। तस्वीर शेयर कर ‘सेवन स्क्रीन स्टूडियो’ ने लिखा है, “तमिल सिनेमा में माननीय संजय दत्त सर का स्वागत करके हमें बहुत खुशी महसूस हो रही है। हमें यह अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि वह ‘थलपति 67’ का हिस्सा हैं।“
वहीं, संजय दत्त भी Thalapathy 67 का हिस्सा बनकर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर विजय लीड रोल में नजर आएंगे। संजय दत्त जब विजय से पहली बार मिले तो इम्प्रैस हुए बिना नहीं रहे सके। उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट भी पसंद आई है। संजय दत्त का जो बयान मेकर्स ने ट्विटर पर शेयर किया है, उस पर लिखा है, ‘जब मैंने थलपति 67 का वन लाइनर सुना, तो उसी पल मैंने तय कर लिया था कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा होना है। मैं इस सफर की शुरुआत करने पर काफी रोमांचित महसूस कर रहा हूं।’
प्राप्त रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय दत्त को ‘थलपति 67’ के लिए 10 करोड़ रुपये फीस दी गई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अभी फिल्म का फाइनल नाम तय नहीं किया गया है और इसलिए इसे ‘थलपति 67’ के नाम से बुलाया जा रहा है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे लोकेश कनगराज डायरेक्ट करेंगे। उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। फिल्म में अभिनेत्री प्रिया आनंद भी नजर आएंगी।
जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…
संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…
दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…
दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…
मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः AAP ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी…